Paytm Block Deal: आज के इस आर्टिकल में हम आपको Paytm Block Deal के संबंध में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं. जैसा की खबरों के अनुसार जानकारी मिल रही है, Paytm Block Deal के स्टॉक में हाल ही के दिनों में बहुत ही ज्यादा तेजी आई है. जिसके कारण निवेशक लगातार ब्लॉक डील के माध्यम से शेयर बेचने में लगे हुए हैं. अगर बात करें, 25 2023 अगस्त शुक्रवार के दिन की तो पेटीएम की प्रमोटर कंपनी एंड फाइनब्लॉक डील के माध्यम से 2.3 करोड रुपए के शेयर बेचने की तैयारी में लगी हुई है.
अगर आप भी Paytm Block Deal Today के बारे में विस्तार से जानकारी जानना चाहते हैं. तो इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक पड़े और यहां पर बताई गई उन सभी जानकारी के बारे में विचार विमर्श अवश्य करें और जाने की आखिरकार Paytm Share Price क्या है? हम आपको बाजार में चल रही आज की उन सभी सुर्खियों से जोड़ेंगे जो आपको पेटीएम के स्टॉक में शेर का फ्लोर प्राइस जानने में मदद करेगा. अतः आर्टिकल को आखिरी तक ध्यान पूर्वक अध्ययन अवश्य करें. ताकि Paytm Block Deal की जानकारी आप तक पहुंचाई जा सके.
Paytm Block Deal
Paytm Block Deal: पेटीएम ब्लॉक डील में आई हाल ही की शानदार उछल में कंपनी Antifin के द्वारा ब्लॉक डील के माध्यम से 3.6% की तैयारी में लग चुकी है. ब्लॉक डील के लिए पेटीएम का शेर फ्लो प्राइस गुरुवार को होने वाले क्लोजिंग प्राइस से 2.70% डिस्काउंट 880.10 तकतय की गई है, वहीं अगर बात करें. क्लोजिंग प्राइस की तो वह 904.45 तक हुआ है.
विजय शेखर शर्मा की रेसिलेंट असेस्ड मैनेजमेंट मार्केट ट्रांजैक्शन के अंतर्गत और Antifin से पेटीएम में हिस्सेदारी खरीदने की बात की है, इस ट्रांजैक्शन के बाद पेटीएम में विजय शेखर शर्मा की हिस्सेदारी लगभग 19% तक बढ़ाने जा रही है. 7 अगस्त 2023 को भी पेटीएम की पैरंट कंपनी One 97 कम्युनिकेशन लिमिटेड के फाउंडर तथा सीओ विजय शेखर शर्मा के बीच समझौता हुआ था.
Paytm Block Deal Overview
Article Name | Paytm Block Deal |
Category | Latest Update |
News Date | Today News |
Year | 2023 |
Closing Price | 904.45 |
Paytm Share Price
एंटफिन ब्लॉक डील के जरिए पेटीएम में 2.3 करोड रुपए के हिस्सेदारी भेज सकता है. खबरों से मिली जानकारी से सौदे के लिए न्यूनतम कीमत 880.10 प्रति शेयर होने की संभावनाएं दिख रही है. आप सभी को जानकारी के लिए बता दे, की 24 अगस्त 2023 को बीएसई पर पेटीएम के शेयर लगभग 0.15 फ़ीसदी गिरकर 904.20 तक बंद किए गए हैं.
अगर ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट को देखा जाए तो चीनी फिंच दिग्गज और टिफिन ब्लॉक डील के जरिए फिटेक कंपनी पेटीएम की प्रतिशत हिस्सेदारी शेयर बेचने के लिए तैयारी संभव है. इससे पहले भी लगभग 7 अगस्त 2023 को कंपनी के द्वारा एक्सचेंज को सूचित कर दिया गया था. कि वह 197 कम्युनिकेशन लिमिटेड संस्थान की और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय शेखर शर्मा के समझौता किया गया है. जिसमें शेखर शर्मा के पेटीएम में 10.3 प्रतिशत शेयर खरीदने की जानकारी मिली है.

Paytm Block Deal News
वन97 कम्युनिकेशन लिमिटेड को लेकर यदि सबसे हास्य तोक वाले सोने की बात करें, तो वह 10 फरवरी 2023 को देखा गया था, जो की NSE पर हुआ था. उस समय5 करोड़ 423 लाख 87शेरों का कारोबार करीबन 640.00 रुपए की औसत कीमतों पर प्राप्त हुआ था. आप सभी को महत्वपूर्ण जानकारी के लिए बता दे की प्रमोटर्स म्युचुअल फंड बीमा कंपनियां वित्त संस्थानों उद्यम पूंजीपतियों विदेशी संस्थागत निवेशकों तथा बैंकों के द्वारा किए गए सभी बड़े लेनदेन चाहे वह तोक या ब्लॉक सोदो देखे गए हैं.
ब्लॉक सौदे प्राप्त है, एक निश्चित समय अंतराल के दौरान ही किए जाते हैं. जबकि थोक सोने की बात करें, तो यह पूरे दिन का हो सकता है. हमारे द्वारा आपको Paytm Block Deal से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई है. अगर आप इसी प्रकार की खबरें लगातार जानना चाहते हैं. तो आप हमारे इस आर्टिकल में दिए गए विभिन्न टेलीग्राम चैनल के लिंक पर क्लिक करके हमारे ग्रुप से जुड़ सकते हैं जहां से आपको डायरेक्ट जो भी जानकारी चाहिए होगी वह उपलब्ध हो पाएगी.
Join Whatsapp Group | Click Here |
PH Home Page | Click Here |
FAQs Related to Paytm Block Deal
Paytm Block Deal क्या है?
पेटीएम ब्लॉक डील के बारे में पूरी जानकारी आपको आर्टिकल में बताई गई है जिसके माध्यम से आप पेटीएम ब्लॉक डील से जुड़ी सारी खबर जा सकते हैं.
Paytm Block Deal किसके संबंध में जानकारी देता है?
पेटीएम ब्लॉक डील हाल ही में आई शानदार उछाल के बारे में जानकारी देता है.