Pawan Hans Recruitment 2023: बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, तुरंत करें यहां अप्लाई

Pawan Hans Recruitment 2023: पवन हंस लिमिटेड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर अधिसूचना जारी करते हुए अप्रेंटिस के रिक्त पदों के लिए भर्तियां निकाली है। खास बात यह है, कि इन पदों के लिए ऑफलाइन प्रक्रिया द्वारा आवेदन किया जा सकेगा। उक्त पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 अप्रैल से शुरू की जा चुकी है, जो की 17 मई तक चलेगी।

Pawan Hans Recruitment 2023 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन (PHL/CO/HR/ADVT/04/2023/GRADUATE APPRENTICES) में बताई गई शैक्षणिक योग्यता, पात्रता मानदंड एवं अन्य योग्यताओं की जांच कर पवन हंस लिमिटेड के अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। अगर आप पवन हंस रिक्रूटमेंट के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में जानना चाहते हैं, तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पूरा जरूर पढ़ना चाहिए। 

CRPF Recruitment

Gujarat High Court Recruitment

Ordnance Factory Recruitment

SAIL IISCO Trade Apprentice Recruitment

Bihar Vidhan Sabha Bharti

Table of Contents

Join

Pawan Hans Recruitment 2023

पवन हंस लिमिटेड ने बीबीए, बीएससी, बीकॉम करने वाले उम्मीदवारों के लिए अप्रेंटिस के पदों पर कुल 33 भर्तियां निकालते हुए Pawan Hans Recruitment 2023 Notification (PHL/CO/HR/ADVT/04/2023/GRADUATE APPRENTICES) को रिलीज किया है। पवन हंस लिमिटेड के अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 26 अप्रैल से शुरू हो चुकी है।

इन भर्तियों के लिए इच्छुक और Pawan Hans Recruitment 2023 Eligibility Criteria के पात्र उम्मीद्वार आवेदन कर सकेंगे। उक्त भर्तियों के लिए आधिकारिक अधिसूचना को वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार pawanhans.co.in पर जाकर भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

Pawan Hans Recruitment 2023 Overview 

 

TopicDetails
ArticlePawan Hans Recruitment 2023
Category Job Vacancy 
No of Vacant Posts 33
Apply Process Start from 26 April
Application mode Offline 
Last Date 17 May
Websitepawanhans.co.in

 

Pawan Hans Limited Recruitment 2023 Eligibility Criteria 

पवन हंस रिक्रूटमेंट के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों हेतु तय किए गए पात्रता मानदंड अनुसार आवेदक की न्यूनतम उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए जबकि अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। वही आरक्षित श्रेणी (अनूसूचित जाति अनुसूचित/जनजाति आदि) के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु समान ही रहेगी जबकि अधिकतम आयु 35 वर्ष रखी गई है। उक्त पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। वे सभी लोग जो पवन हंस रिक्रूटमेंट के लिए आवेदन कर रहे हैं, उन्हें बता दें कि इस आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। 

 

Pawan Hans Recruitment
Pawan Hans Recruitment

 

Pawan Hans Limited Recruitment 2023 Required Documents

पवन हंस लिमिटेड द्वारा जारी रिक्तियों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को नीचे बताए गए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी।

  • आवेदक की कक्षा दसवीं और बारहवीं की मार्कशीट
  • आवेदक का जन्म प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण 3
  • डिग्री मार्कशीट 
  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड
  • हाल ही की पासपोर्ट साइज फोटो 

Pawan Hans Limited Recruitment 2023 Vacancy Details

 

Post NameEligibility Criteria Vacancy Details 
Finance, Marketing, Human Resource & AeronauticsBBA/B.Sc./B.Com./ B.Sc(Aviation)Delhi/NCR – 14 Mumbai – 6
Civil, Computer, Electrical, Electronics, Aeronautics, MechanicalB.TechDelhi/NCR – 9 Mumbai – 4

 

How To Check Pawan Hans Limited Bharti 2023 Notification

पवन हंस लिमिटेड अप्रेंटिस के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन से पहले Pawan Hans Limited Bharti 2023 Notification को चेक कर लेना चाहिए।

  • सबसे पहले आवेदक को राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना की आधिकारिक वेबसाइट portal.mhrdnats.gov.in पर जाना है।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद एक होमपेज खुलेगा।
  • होमपेज पर आपको अनाउंसमेंट सेक्शन में जाना है।
  • अब वहां आपको इंजीनियरिंग और गैर इंजीनियरिंग स्नातक प्रशिक्षुओं के लिए अधिसूचना’ की लिंक पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद एक नई विंडो ओपन हो जाएगी। यहां आप पवन हंस भर्ती के लिए जारी किया गया विस्तृत अधिसूचना का पीडीएफ देख सकते हैं।
  • आपको यह पीडीएफ डाउनलोड कर लेना है, आप चाहें तो इस पीडीएफ का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।

How to Apply for Pawan Hans Limited Recruitment 2023

पवन हंस लिमिटेड के अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों को नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।

  • Pawan Hans Limited Recruitment 2023 के लिया आवेदन करने वाले आवेदक को सबसे पहले NATS पोर्टल पर जाना है।
  • इसके बाद आवेदक को NATS पोर्टल पर स्वयं को  रजिस्टर करना है।
  • अब आवेदक को अधिसूचना के साथ दिए गए एनेक्सचर फार्म को भरना है। इसके साथ आवेदक को अपना पासपोर्ट फोटो और आवश्यक दस्तावेज को संलग्न कर नीचे बताए गए पते पर भेजना है।

[ HOD(HR&Admn), Pawan Hans Limited C-14, Sector 1 , Noida ,Uttar Pradesh – 201301 ]

  • या फिर आवेदक अपना फॉर्म reena.gupta@pawanhans.co.in को भी भेज सकते हैं।
  • ध्यान रहे आवेदक को यह कार्य 17 मई से पहले करना है।

FAQs related to Pawan Hans Recruitment 2023

Pawan Hans Limited Recruitment 2023 Application Fees क्या है?

Pawan Hans Limited Recruitment 2023 Application Fees शून्य है।

Pawan Hans Limited Bharti 2023 Pay Scale क्या है?

पवन हंस लिमिटेड अप्रेंटिस भर्ती 2023 के लिए नियुक्त होने वाले उम्मीदवार को प्रतिमाह 15000 रुपए वेतनमान दिया जाएगा। 

Official websitepawanhans.co.in
Join Whatsapp GroupClick Here
PH Home Pagephysicshindi.com