Pan Card kaise download karein 2022- पैन कार्ड आसानी से डाउनलोड करें

Pan Card kaise download karein 2022 – दोस्तों यदि आपने pan card बनवा रखा है और आपके पास फिजिकल रूप में pan card तो है लेकिन आपके मोबाइल में पीडीएफ फॉर्मेट में pan card नहीं है, तो ऐसे में आपको pan card की फोटो लेना होता है क्योंकि उसमें साफ नहीं होता l आज की पोस्ट में हम आपको बताएंगे आप pan card kaise download karein कर सकते हैं l अक्सर देखा जाता है कि pan card हम यहां वहां रख देते हैं, ढूंढने पर वह मिलते नहीं और गुम हो जाते हैं, उस टाइम जब हम pan card की सख्त जरूरत होती है तो हम परेशान हो जाते हैं l

Pan Card kaise download karein 2022

आधार कार्ड नंबर पर हम उसे डाउनलोड करके तुरंत मोबाइल से पीडीएफ बना देते हैं l लेकिन pan card kaise download karein के बारे में बहुत कम लोगों को पता है l दोस्तों अगर आपने pan card बना रखा है और आप pan card kaise download karein करना चाहते है l तो पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ें क्योंकि हमने pan card download करने के पूरी प्रक्रिया को स्टेप * स्टेप बताया हुआ है, pan card download करने के लिए आपके पास मोबाइल अथवा कंप्यूटर होना अनिवार्य है l तो आइए जानते हैं कि किस प्रकार हम pan card kaise download karein

Join

E Pan Card 2022

दोस्तों जैसा कि आपको पता होगा पैन कार्ड का पूरा नाम परमानेंट अकाउंट नंबर होता है, वैसे तो पैन कार्ड को हम इनकम टैक्स विभाग की ऑफिस से भी बनवा सकते हैं। आज से कुछ समय पहले तक पैन कार्ड ऑफलाइन तरीके से ही बनवाया जाता था, लेकिन अब आप सभी लोग पैन कार्ड को ऑनलाइन तरीके से भी बना सकते हैं। अगर आप इस स्मार्टफोन या लैपटॉप रखते हैं तो आपको इधर उधर जाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप इसको ऑनलाइन पोर्टल की सहायता लेकर घर बैठे आसानी से बना सकते हैं। पैन कार्ड ऑनलाइन बनाने के लिए आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

Pan Card kaise download karein overview

Topicpan card kaise download karein
OrganizationIncome Tax Department
Name of CardPan card
BeneficiaryAll eligible citizens
Pan card apply modeonline
Validitylife time
Official Websiteincometaxindia.gov.in

 

Pan Card kaise download karein 2022
Pan Card kaise download karein 2022

 

Pan card download kaise karein

दोस्तों यदि आप pan card download करना चाहते हैं तो नीचे हमने पूरी प्रक्रिया बताएं हुई है, जिसको अपनाने पर आप भी आसानी से pan card download कर सकते हैं और उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं l

  • नीचे हमने एक लिंक दिया हुआ है जिस पर क्लिक करके आप जिस पर क्लिक करके आप NSDL की वेबसाइट पर चले जाएंगे
  • उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा
  • आपको pan card में सेलेक्ट रहने देना है
  • आपको अपना पैन नंबर डालने हैं उसके नीचे आधार नंबर
  • pan card में जो जन्म तारीख डली है उसे सेलेक्ट करना है
  • और फर्स्ट इंस्ट्रक्शन पर टिक मार्क करके कैप्चा भरना है
  • अब आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है
  • यदि आपने सब कुछ ठीक तरह से भरा होगा तो आपका pan card download हो जाएगा
  • pan card download होने के बाद आप जन्म तारीख डालेंगे तो pan card की पीडीएफ खुल जाएगी
  • अब आपको इस pan card का प्रिंट आउट निकाल लेना है

तो दोस्तों इस तरह से आप कुछ इस टाइप में ही pan card को बड़े ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं l pan card download करने से पहले आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना है जो कि ऊपर बता दिया गया है l

pan card download करने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

दोस्तों pan card download करने से पहले आपको निम्न बातों का ध्यान रखना आवश्यक है

  • यदि आपने pan card के लिए आवेदन किया है तो आवेदन दिनांक से 30 दिन के अंदर -अंदर आप निशुल्क अपना pan card download कर सकते हैं
  • आवेदन करने के 30 दिन बाद अगर आप कभी भी pan card download करना चाहेंगे तो आपको ₹8 का भुगतान ऑनलाइन करना होगा
  • pan card जब डाउनलोड हो जाता है तो वे प्रोटेक्ट रहता है, जिसका पासवर्ड pan card वाले की जन्म तारीख होती है l

mobile se pan card download kaise karein

यदि आपके पास कंप्यूटर नहीं है तो आप अपने एंड्राइड मोबाइल से भी आसानी से pan card download कर सकते हैं l नीचे बताए गई प्रक्रिया को फॉलो करके आप अपने मोबाइल से ही pan card download कर उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं l

  • सबसे पहले आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना है
  • लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा
  • उसमें आपको pan card और आधार कार्ड नंबर डालने हैं
  • अब आपको जन्म तारीख डालना है
  • उसके बाद दिए गए इंस्ट्रक्शन पर टिक मार्क करना है
  • अब आपको कैप्चा भरना है
  • सभी जानकारी सही भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है
  • आपका pan card आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगा
  • अब आपको अपने pan card का प्रिंट आउट निकाल देना है

तो दोस्तों इस तरह से कुछ ही स्टेप में आप मोबाइल से भी अपने pan card को डाउनलोड कर सकते हैं l pan card download करने से पहले हमने जो महत्वपूर्ण बातें बताई हैं उन्हें जरूर पढ़ लें l

FAQs about pan card kaise download karein

1. pan card download करने के लिए हमारे पास क्या-क्या होना चाहिए ?

दोस्तों pan card download करने के लिए आपके पास एक मोबाइल या कंप्यूटर होना चाहिए l साथ ही आपके पास आधार कार्ड और pan card की जानकारी होनी चाहिए l

2. क्या pan card download करने के लिए हमें शुल्क का भुगतान करना होगा ?

दोस्तों अगर आवेदन करने की 30 दिन बाद आप pan card download करते हैं, तो आपको मात्र ₹8 का शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा l

Pan Card Apply LinkCLICK HERE
Pan Card Download LinkCLICK HERE
PH Home PageCLICK HERE