MP 5th 8th Math Sanskrit Paper Date: 17 अप्रैल को होगा 8वीं का संस्कृत का पेपर, जानिए पूरा नया टाइम टेबल

MP 5th 8th Math Sanskrit Paper Date
MP 5th 8th Math Sanskrit Paper Date

MP 5th 8th Math Sanskrit Paper Date: राज्य शिक्षा केंद्र ने MP 5th 8th Math Sanskrit Paper Date घोषित कर दी है। MP 5th 8th Math Sanskrit Paper Date के अनुसार कक्षा पांचवी और आठवीं की गणित एवं दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के लिए संगीत के पेपर की तारीख 15 अप्रैल रखी गई है जबकि कक्षा आठवीं का संस्कृत का पेपर 17 अप्रैल को होगा।

कक्षा आठवीं का संस्कृत का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद संस्कृत के पेपर को निरस्त करने के साथ-साथ गणित का पेपर भी स्थगित कर दिया गया था। जानकारी के अनुसार 31 मार्च को कक्षा आठवीं का संस्कृत का पेपर था पेपर से एक रात पहले ही सोशल मीडिया पर पेपर को वायरल कर दिया गया था जिसके बाद परीक्षा को निरस्त किया गया। कक्षा आठवीं की परीक्षा 3 अप्रैल को समाप्त होनी थी लेकिन अब पेपर निरस्त होने के चलते अब परीक्षाएं 17 अप्रैल को समाप्त होंगी।

MP Board Copy Checking Rapidly

MP Board 5th 8th New Latest Time Table

MP Board 5th 8th Pattern

MP Board 5th 8th Exam Cancel News

MP Board Nakal News

Table of Contents

Join

MP 5th 8th Math Sanskrit Paper Date

कक्षा आठवीं के संस्कृत का पेपर के वायरल होने के बाद राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा गणित का पेपर निरस्त कर दिया गया था। जिसके बाद केंद्र ने अब MP 5th 8th Math Sanskrit Paper Date जारी कर दी है। MP 5th 8th Math Sanskrit Paper Date मैं कक्षा पांचवी और आठवीं का गणित एवं दृष्टिबाधित विद्यार्थियों का संगीत का पेपर 15 अप्रैल को है जबकि कक्षा आठवीं का संस्कृत का पेपर 17 अप्रैल को होगा।

पांचवी और आठवीं की परीक्षाओं में इस वर्ष प्रदेश भर के चार लाख 73 हजार विद्यार्थी शामिल हुए हैं जिसके लिए प्रदेश भर में करीब 12000 से भी अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें से भोपाल में 56000 से अधिक केंद्र बनाए गए हैं, इसमें शासकीय शासकीय एवं मदरसे में पढ़ने वाले भोपाल के 67 हजार से भी ज्यादा विद्यार्थी शामिल हुए। 

MP 5th 8th Math Sanskrit Paper Date Overview 

 

Topic Details
Article MP 5th 8th Math Sanskrit Paper Date
Category  MP Board Exam 2023
Exam Date  25th March 
Class  5th 8th
Website rskmp.in

 

MP 5th 8th Math Sanskrit Paper Date:

राज्य शिक्षा केंद्र में चालू सत्र की ही तरह नए शैक्षणिक सत्र 2023-24 में भी प्रदेश के पांचवी और आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न पर ही आयोजित करवाने के निर्देश दिए हैं। परीक्षा में राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट विद्यालय के विद्यार्थी शामिल होंगे दो कक्षाओं के लिए निर्धारित किए गए पाठ्यक्रम एवं राज्य शिक्षा केंद्र आदेश जारी कर दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष चालू शिक्षा सत्र में आधा शिक्षा सत्र बीत जाने के पश्चात राज्य शिक्षा केंद्र ने कक्षा पांचवी और आठवीं की वार्षिक परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न पर आयोजित करने के आदेश जारी किए थे जिसका निजी स्कूल संचालकों ने विरोध किया था। लेकिन इस बार शिक्षा सत्र के शुरू होने के पहले ही केंद्र ने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।

 

MP 5th 8th Math Sanskrit Paper Date
MP 5th 8th Math Sanskrit Paper Date

 

MP Board 5th 8th Pattern 2023

राज्य शिक्षा केंद्र ने नए शिक्षा सत्र में कक्षा पांचवी और आठवीं की वार्षिक परीक्षाओं में सभी विषयों के पेपर हेतु 60 अंक निर्धारित किए हैं जबकि वार्षिक परीक्षा में 20 अंक अर्धवार्षिक परीक्षा और प्रोजेक्ट कार्य के निर्धारित रहेंगे। बता दे कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 8 अप्रैल से कक्षा तीसरी चौथी पांचवी एवं सातवीं की वार्षिक परीक्षाएं प्रारंभ हुई थी.

क्योंकि इन कक्षाओं के प्रश्न पत्र समय से प्रिंट नहीं हो सके थे तो परीक्षाओं का आयोजन देरी से प्रारंभ हुआ। इन सभी कक्षाओं की परीक्षाएं संबंधित विभाग द्वारा जल्द से जल्द समाप्त की जाएंगी ताकि नया शैक्षणिक सत्र शुरु किया जा सके। नया शैक्षणिक सत्र अप्रैल माह की 1 तारीख से ही शुरू हो जाता है। लेकिन इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं के डेरी से आयोजित होने के चलते हैं, नए शैक्षणिक सत्र में विलंब हो रहा है।

New Education Policy 2023 

प्रदेश में इस वर्ष से नई शिक्षा नीति को लागू करने हेतु कई प्रयास किए जा रहे हैं बताया जा रहा है कि नई शिक्षा व्यवस्था के तहत सिद्धांतिका विषयों के 75 अंक निर्धारित किए जाएंगे वही भौतिक विज्ञान रसायन और बायोलॉजी जैसे विषयों में 15 अंक प्रायोगिक कार्य के रहेंगे वही इसी तरह अन्य विषय में भी प्रोजेक्ट कार्य के 15 अंक दिए जाएंगे। इसके साथ ही प्रेम आशिक और अर्धवार्षिक परीक्षा के अंक भी वार्षिक परीक्षा परिणाम में जोड़े जाएंगे।

इतना ही नहीं इस वजह से लागू की जा रही नई शिक्षा नीति के मुताबिक अगर कोई बच्चा खेल संगीत चित्रकारी या ऐसे ही अन्य किसी कलात्मक क्षेत्र में कोई उच्च स्थान प्राप्त करता है तो इसके भी 5 अंक अलग से जुड़े जाएंगे। वही हायर सेकेंडरी में सामान्य विषय के 80 अंक निर्धारित रहेंगे और प्रोजेक्ट वर्क के 20 अंक दिए जाएंगे वही प्रायोगिक विषयों में सैद्धांतिक पेपर 70 अंक का होगा जबकि प्रायोगिक परीक्षा के लिए 30 अंक दिए जाएंगे। 

FAQs related to MP 5th 8th Math Sanskrit Paper Date

राज्य शिक्षा केंद्र की वेबसाईट कौन सी है?

राज्य शिक्षा केंद्र की वेबसाईट rskmp.in है।

एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट कब घोषित किए जाएंगे? 

एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट मई या जून माह तक घोषित किए जा सकते हैं।

Official Website mpbse.nic.in
Join Whatsapp Group Click Here
PH Home Page physicshindi.com