
Olympiad District Level Competition 2023 नमस्कार मित्रों आज के इस आर्टिकल में आप सभी का स्वागत है. आज हम आपको Olympiad District Level Competition 2023 से जुड़ी हुई कुछ महत्वपूर्ण अपडेट के बारे में जानकारी देना चाहते हैं.ओलंपियाड खेल का आयोजन जिला लेवल पर किया गया था. इसके संदर्भ में लेख है, कि मध्य प्रदेश राज्य में Olympiad District Level Competition 2023 Pdf के अनुसार प्रतियोगिता का आयोजन निर्धारित की गई तिथियां पर करवाया गया.
इस ओलंपियाड खेल में समस्त प्रतिभागियों एवं अभिभावक शिक्षकों के लिए परिवहन एवं भोजन की सुविधा का खर्च जिले के द्वारा किया जाना था Olympiad District Level Competition 2023 PDF किए जाने के उपरांत केवल चुनिंदा 8 जिलों के द्वारा ही Olympiad District Level Competition 2023 Schedule के लिए खर्च की गई भोजन एवं परिवहन की राशि का बुरा सामने आया है. अभी तक शेष बचे हुए जिलों की जानकारी साझा नहीं की गई है जो की काफी कैद जनक है.
Veer Gatha Project 3.0 Time Table
MP Jal Jeevan and Swachh Bharat Mission Yojana
Sahara India Payment 1st Kist Status
Olympiad District Level Competition 2023
Olympiad District Level Competition 2023: मध्य प्रदेश राज्य के अंतर्गत किया जाने वाला ओलंपियाड डिस्ट्रिक्ट लेवल कंपटीशन इसके संबंध में राज्य मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा प्रपत्र जारी कर यह खबर साझा की गई है. Olympiad District Level Competition 2023 PDF के अनुसार राज्य भर में लगभग सभी जिलों में ओलंपियाड डिस्ट्रिक्ट लेवल कंपटीशन का आयोजन करवाया गया था.
जो कि निर्धारित की गई Olympiad District Level Competition 2023 Schedule के अनुसार किया गया जिसमें प्रत्येक जिले में आयोजित कंपटीशन में भाग लेने वाले एवं अभिभावक को समेत शिक्षकों के खान-पान से लेकर परिवहन जैसी सुविधाएं प्रत्येक संबंधित जिले के द्वारा उपलब्ध करवाई गई थी. इन सुविधाओं की जानकारी मध्यप्रदेश भोपाल राज्य द्वारा सभी जिलों से मांगी गई. लेकिन इन सुविधाओं की जानकारी सभी जिलों के द्वारा नहीं पहुंच जाने के कारण राज्य स्तरीय प्रपत्र जारी उन सभी जिलों को भोजन एवं परिवहन के खर्च का बुरा मांगा गया है.
Olympiad District Level Competition 2023 Overview
Article Name | Olympiad District Level Competition 2023 |
State | Madhya Pradesh |
Competition | District Level |
Year | 2023 |
Olympiad Competition Date | 5-6 October 2023 |
Olympiad District Level Competition 2023 PDF
मध्य प्रदेश राज्य में ओलंपियाड खेलों का आयोजन अक्टूबर महीने में करवाया जा रहा था, जो कि प्रत्येक जिले स्तर पर करवाया गया इस ओलंपियाड में भाग लेने वाले प्रत्येक प्रतियोगी एवं वहां उपस्थित शिक्षक एवं अभिभावकों जिला स्तर पर प्रतियोगिता में पहुंचने के संपूर्ण खर्च की जिम्मेदारी संबंधित जिले को दी गई थी. इस जिम्मेदारी को उठाते हुए राज्य द्वारा प्रत्येक जिले से खर्च की जानकारी मांगी गई.
लेकिन प्रतियोगिता के दिन से लेकर वर्तमान दिवस तक अभी तक कहीं जिलों के द्वारा Olympiad District Level Competition 2023 में किए गए खर्चों का बुरा नहीं सोपा गया है. जिसको लेकर राज्य स्तरीय फटकार उन सभी संबंधित राज्यों को लगाते हुए परिवहन एवं भोजन पर किए गए खर्चों की जानकारी मांगी गई है, जो की काफी महत्वपूर्ण एवं खेल जनक है. इस बात को नजर अंदाज ना करते हुए जिलों को चेतावनी दी गई है. ताकि वह समय पर किए गए खर्चों की जानकारी संबंधित विभाग को सोप दें.

Olympiad District Level Competition 2023 Schedule
ओलंपियाड कंपटीशन का आयोजन मध्य प्रदेश राज्य में जिला स्तर पर करवाए जाने से संबंधित जो भी शेड्यूल था. उसे संबंधित जिला मुख्यालय के द्वारा सभी विद्यालयों एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दे दिया गया था. जिससे किसंबंधित जिम्मेदारियां उठाने वाले अधिकारियों को जिला स्तर पर इस कंपटीशन का आयोजन करवाया जा रहा था. Olympiad District Level Competition 2023 का आयोजन प्रत्येक जिले में 5 से 6 अक्टूबर 2023 को करवाया गया था. इस तिथि को ओलंपियाड खेलों का आयोजन करवाए जाने के उपरांत जो भी जिम्मेदारियां थी.
वह जिला स्तर पर संबंधित अधिकारी को दी गई थीइन जिम्मेदारियां में संबंधित जिले कोवहां उपस्थित प्रतिभागियों एवं अभिभावक शिक्षकों केभोजन एवं परिवहन संबंधितखर्च जिला स्तर प्रतियोगिता में सरकार के द्वारा किया गया था. जिसकी जानकारी केवल आठ जिलों के द्वारा दी गई अभी भी शेष जिलों के द्वारा Olympiad District Level Competition 2023कंपटीशन में होने व्यय को लेकर नहीं दी गई है जो की काफी खेदजनक खबर है.
Olympiad District Level Competition 2023 Dates
ओलंपियाड डिस्ट्रिक्ट लेवल कंपटीशन के आयोजन के दौरान होने वाले व्यय की जानकारी 2 नवंबर 2023 तक संबंधित जिलों को सौंपने के निर्देश दिए हैं. और साथ ही Olympiad District Level Competition 2023 के अंतर्गत किए गए व्यय का भुगतान 15 नवंबर 2023 तक करने के बारे में दिशा निर्देश जारी करते हुए चेतावनी दी गई है. इसके बाद जिलों को जारी किए गए लिमिट का उपयोग नहीं किया जा सकेगा. अतः जल्द से जल्द प्रपत्र में जारी दिशा निर्देशों की पालन अवश्य करें.
Notification Pdf | Check Here |
Join Whatsapp Group | Click Here |
PH Home Page | physicshindi.com |
FAQs Related to Olympiad District Level Competition 2023
ओलंपियाड डिस्ट्रिक्ट लेवल कंपटीशन कब करवाया गया?
ओलंपियाड डिस्ट्रिक्ट लेवल कंपटीशन का आयोजन 5 और 6 अक्टूबर 2023 को करवाया गया.
ओलंपियाड डिस्ट्रिक्ट लेवल कंपटीशन में योग कितने जिलों का व्यय सोपा गया?
लगभग आठ जिलों के द्वारा ही कंपटीशन में होने वाले भोजन एवं परिवहन के व्यय सोपा गया.