NLC India Limited Recruitment 2022 : स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स के लिए निकली हैं कई वेकेंसी आज ही करे आवेदन

नमस्कार दोस्तों! आज के आर्टिकल में हम आपके लिए NLC India Limited Recruitment 2022 से जुड़ी जानकारी लाए हैं जिसके माध्यम से आप नेवेली लिमिटेड कॉरपोरेशन द्वारा निकाली गई जॉब वेकेंसी के बारे में जान पाएंगे। हाल ही में एनएलसी इंडिया लिमिटेड ने स्पेशल डॉक्टर के 16 पदों पर भर्तियां निकाली है जिसमें जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर भर्ती भी शामिल है। 1 जुलाई 2022 से Specialist Doctor Bharti के लिए आवेदन फॉर्म जमा करने की प्रॉसेस शुरू कर दी गई है। जो भी उम्मीद्वार NLC India Limited Recruitment 2022 के लिए registration form जमा करवाना चाहते हैं वे 21 जुलाई 2022 से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर NLC India Limited Recruitment फॉर्म जमा करवा सकते हैं। आज के आर्टिकल में हमने NLC India Limited Recruitment से संबंधित जानकारी प्रदान की है इसलिए आपसे निवेदन है आज के आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक ध्यान से जरूर पढ़िएगा। तो चलिए शुरू करते हैं आज का हमारा आर्टिकल.

NLC India Limited Recruitment 2022

NLC India Limited द्वारा तमिलनाडु में स्थित सामान्य अस्पताल के लिए Specialist Doctor Recruitment Bharti निकली हैं जिनकी समयावधि तीन वर्ष है। एनएलसी ने करीब स्पेशल डॉक्टर और जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर को मिलाकर कुल 16 पदों पर भर्ती निकाली है। NLC India Limited Recruitment Bharti की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई 2022 से शुरू होकर 21 जुलाई 2022 तक चलेगी। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 21 जुलाई से पूर्व Specialist Doctor Recruitment Bharti के लिए आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं। NlC India Limited Recruitment Selection Process के अनुसार आवेदक को व्यक्तिगत साक्षात्कार, स्क्रीनिंग टेस्ट एवं विभिन्न चयन प्रक्रिया मानकों को पास करने के बाद होगा।

Join

NLC India Limited Recruitment Age Limit

NLC India Limited Recruitment Eligibility Criteria के अनुसार आवेदन करने वाले उम्मेवार की आयु 57 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। वहीं निर्देशानुसार अनूसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग को पांच साल की विशेष छूट प्रदान की गई है। इसके अलावा अन्य पिछड़ा वर्ग Age Limit में 3 साल की एवं दिव्यांग वर्ग उम्मीदवारों को 10 साल की छूट दी गई है।

NLC India Limited Recruitment 2022 Overview

TopicDetails
ArticleNLC India Limited Recruitment 2022
Conducted ByNLC India Limited 
VacancySpecialist Doctor
Registration start from1 July 2022
Last Date 21 July 2022
Who can apply Mention Below 
SalaryMention Below 
Year2022
Official Websitewww.nlcIndia.in 

NLC India Limited Recruitment 2022
NLC India Limited Recruitment 2022

NLC India Limited Recruitment Education Qualification

NLC India Limited Recruitment Form भरने के लिए आवेदकों के education qualification मानदंड रखे गए हैं। आवेदक का किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से एमबीबीएस डिग्री एवं उसके साथ एमडी, एमएस या फिर डीएनबी डिग्री प्राप्त होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार NLC India Limited Recruitment की वेबसाइट पर जाकर ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। जिसमें उन्हें पात्रता मानदंड मानकों के विषय पर जानकारी प्राप्त हो सके।

NLC India Limited Recruitment 2022 Salary

NLC India Limited Recruitment 2022 के स्पेशलिस्ट डॉक्टर पद पर नियुक्त होने पर 1,29,000 रुपए वेतन मिलेगा। जनरल ड्यूटी स्पेशल मेडिकल ऑफिसर के पद पर नियुक्त होने पर 1,10,000 रुपए वेतन मिलेगा। वहीं सीनियर जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर पर नियुक्त होने पर 60 हजार रूपए वेतन मिलेगा। निर्देशों के अनुसार स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स पदों की भर्ती तीन वर्षों कि अवधि के लिए रहेगी।

NLC India Limited Recruitment Registration Fees

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को NLC India Limited Recruitment Registration Form भरने के लिए 854 आवेदन शुल्क जमा करना होगा। इस आवेदन शुल्क के साथ ऑनलाइन प्रोसेसिंग शुल्क 354 रूपए भी संलग्न रहेगा जिसे अनिवार्य रूप से आवेदकों को देना होगा। इसके अलावा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग, एक्स सर्विस मैन एवं दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार की NLC Registration Fees नहीं भरनी होगी। इन्हें केवल ऑनलाइन प्रोसेसिंग शुल्क 354 रुपए देने होंगे।

दोस्तों ये था हमारा आज का आर्टिकल NLC India Limited Recruitment 2022 जिसके माध्यम से हमने एनएलसी इंडिया लिमिटेड पदों पर स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स द्वारा निकाली गई भर्ती पर जानकारी प्रदान की है। उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा आप अपनी प्रतिक्रिया कॉमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं। ऐसे ही हमारी पोस्ट पर आने और हमारा साथ देने के लिए आपका धन्यवाद।

FAQ related to NLC India Limited Recruitment 2022

Q1. NLC India Limited की official Website क्या है

Ans. NLC India Limited Recruitment Form भरने की ऑफिशियल वेबसाइट www.nlcindia.in है।

Q2. NLC india Limited Age Limit

Ans. NLC India Limited Recruitment के आवेदन करने हेतु आवेदक की आयु सीमा 57 वर्ष से ज्यादा नहीं होना चाहिए वहीं कुछ विशेष वर्ग को आयु सीमा में छूट दी गई है।

Q3. NLC India Limited Recruitment Vacancy form भरने की अंतिम तिथि क्या है

Ans. NLC India Limited Recruitment फॉर्म जमा करने की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई 2022 को शुरू कर दी गई थी जिसकी अंतिम तिथि 21 जुलाई 2022 रखी गई है।

Official WebsiteClick Here
APS Home PageClick Here

 

About Atul 1527 Articles
Atul was born in Ahmedabad. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Ahmedabad.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*