Nikshay Poshan Yojana 2022: इन लोगों को मिल रहे हैं ₹500 महीना, यहां से करें आप भी अप्लाई

Nikshay Poshan Yojana
Nikshay Poshan Yojana

Nikshay Poshan Yojana 2022: आज के इस आर्टिकल में हम आपको Nikshay Poshan Yojana 2022 के बारे में बताने वाले हैं. आज हम आपको बताने वाले हैं कि सरकार किन लोगों को ₹500 महीना बिल्कुल मुफ्त में दे रही है. यहां हम आपको बताने वाले हैं क्या अगर आप भी टीबी यानी क्षयरोग से ग्रसित है तो आप भी सरकार से ₹500 महीना ले सकते हैं. तो हम आपको यहां पर बताने वाले हैं कि कैसे आपको इसके लिए आवेदन करना होगा. Nikshay Poshan Yojana check status करना भी बताना वाले हैं. तो घर आप भी Nikshay Poshan Yojana Eligibility के बारे में भी हम आपको यहां बताने वाले हैं इसके साथ ही जानेंगे कि Nikshay Poshan Yojana Apply Online कैसे करना है. अगर आप भी इस योजना का फायदा लेना चाहते हैं या फिर अपने घर के खेल सदस्य को देना चाहते हैं तो हम आपको यहां पर इस योजना के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताने वाले हैं. 

Nikshay Poshan Yojana 2022

Nikshay Poshan Yojana 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के सभी वर्गों के लोगों के लिए किसी ने किसी प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई है. इसी प्रकार ऐसे लोग जो टीबी से ग्रस्त है उन लोगों के लिए भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निक्षय पोषण योजना (Nikshay Poshan Yojana) शुरू की गई है. इस योजना के अंतर्गत सरकार सभी टीबी से ग्रस्त लोगों को आर्थिक सहायता देती है. Nikshay Poshan Yojana के अंतर्गत सभी लाभार्थियों को ₹500 महीना आर्थिक सहायता दी जाती है. TB का पूरा नाम ट्यूबरक्लोसिस (Tuberculosis) है. यह एक संक्रामक बीमारी है, जो माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस (Mycobacterium Tuberculosis) के कारण होता है. यह बीमारी मरीज के फेफड़ों (Lungs) को प्रभावित करने के साथ शरीर के अन्य हिस्सों को भी प्रभावित करती है. विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ के मुताबिक TB के सबसे ज्यादा मरीज भारत में ही है.

Join

Government reward for TB Patients

Nikshay Poshan Yojana 2022: विश्व स्वास्थ्य संगठन की “ग्लोबल ट्यूबरकुलोसिस रिपोर्ट 2020” (Global Tuberculosis Report 2020) के अनुसार 2019 में दुनिया में टीबी के 26% मामले सामने आए हैं. वही इंडिया के बाद दूसरे नंबर पर इंडोनेशिया और तीसरे नंबर पर चाइना आता है. आपको बताना चाहेंगे कि वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा टीबी मुक्त भारत अभियान (TB Free India Campaign) का शुभारंभ किया गया था. इस बीमारी को जड़ से समाप्त करने के लिए सरकार ने 2025 का लक्ष्य रखा है. आपको बताना चाहेंगे कि इस योजना का फायदा देश के 13 लाख से अधिक मरीजों को पहुंच रहा है. सरकार इसी योजना के लिए हर साल बजट में 600 करोड रुपए आवंटित करती है. 

इन्हें भी पढ़ें-

Nikshay Poshan Yojana 2022 Overview

YojanaNikshay Poshan Yojana 
Start in2018
Started ByPM Modi
DiseaseTB
Benefits500 Rupee Per Month
Apply ModeOnline
Official Websitehttps://www.nikshay.in/

 

Nikshay Poshan Yojana
Nikshay Poshan Yojana

Nikshay Poshan Yojana Eligibility

  1. Nikshay Poshan Yojana के अंतर्गत सिर्फ टीबी से ग्रसित लोगों को ही इसका फायदा मिलता है.
  2. बता दें कि Nikshay Poshan Yojana 2022 का फायदा सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलेगा Nikshay Poshan Yojana 2022 Portal पर रजिस्टर्ड है.
  3. ऐसे लोग जो पहले से ही TB का इलाज ले रहे हैं वह लोग इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे.
  4. इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को ₹500 और ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को ट्रांसपोर्ट सपोर्ट के लिए ₹750 महीना दिया जाता है.
  5. इस योजना के अंतर्गत उपचार समर्थक को ₹1000 से लेकर ₹5000 के समर्थन राशि दी जाती है.
  6. ₹1000 की राशि प्रदान करने के बाद 56 दिनों के इलाज होने के बाद ₹500 महीने की राशि प्रतिमाह चालू कर दी जाएगी.

Nikshay Poshan Yojana 2022 Documents

  • डॉक्टर द्वारा प्रमाणित किया हुआ आवश्यक मेडिकल प्रमाण पत्र
  • रोगियों को अपने आवेदन पत्र भी जमा करना होगा ।
  • बैंक अकाउंट पासबुक

Nikshay Poshan Yojana Apply Online

  1. Nikshay Poshan Yojana Apply Online करने के लिए सबसे पहले आपको Ministry of health & Family Welfare Government of India की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.nikshay.in/ पर जाना होगा.
  2. अब आपके सामने होमपेज ओपन हो जाएगा.
  3. होम पेज पर आपको Log in to Nikshay पर NEW HEALTH FACILITY REGISTRATION का विकल्प दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना है.
  4. अब आपके सामने New Health Facility Registration का आवेदन पत्र ओपन हो जाएगा.
  5. इस आवेदन पत्र में सेलेक्ट फैसिलिटी लेवल, स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, फैसिलिटी नेम, गवर्नमेंट रजिस्ट्रेशन नंबर, कांटेक्ट पर्सन नेम, मोबाइल नंबर, ईमेल ID, अपना पूरा पता, सर्विस प्रोवाइडेड आदि सभी आवश्यक जानकारियां ध्यान पूर्वक भरें.
  6. इसके बाद आपको कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करना है और आपको अब यहां पर यूनिक ID का कोड मिलेगा जिसे आपको याद रखना है.
  7. अब आपको इस योजना के लिए लॉगइन करना है और इस तरह आप आसानी से इसके लिए नामांकन कर पाएंगे.

Important links

Official website: Click here

Apply Online: Click here

FAQs Related to Nikshay Poshan Yojana 2022

Q1. Nikshay Poshan Yojana 2022 के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

Ans. इस योजना के लिए केवल टीबी बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति ही आवेदन कर सकता है.

Q2. Nikshay Poshan Yojana check status कैसे करें?

Ans. Nikshay Poshan Yojana के पोर्टल पर जाकर आप स्टेटस चेक कर सकते हैं.

PH Home PageClick Here

About Touseef 3649 Articles
Tauseef was born in Deharadoon, Uttarakhand. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Nainitaal.