New Traffic Rules 2022 – नहीं कटेगा चालान! ट्रैफिक पुलिस के फाइन से आखिरकार मिल ही गई मुक्ति – नमस्कार दोस्तों आज के समय में हम सब ड्राइविंग करते है जिसके लिए हम कार या मोटर साइकल से ड्राइव करते है, जब हम ड्राइव करते है तो हमें कुछ ट्राफिक रूल्स का पालन करना पड़ता है, यदि हम इन नियमो का पालन नहीं करते है तो हमें भारी नुकसान हो जाता है, कई बार हमारा चालान कट जाता है जो की 100 रूपये से लेकर 10000 रूपये तक हमें भरने पड़ते है,
जब भी हम ड्राइव करते है तो हमारे पास ड्राइविंग लाइसेंस का होना जरुरी है, यदि हम ड्राइविंग लाइसेंस अपने पास नहीं रखते है तो हमारा चालान कट जाता है, परन्तु अब ऐसा नहीं होगा -ट्रैफिक पुलिस के फाइन से आखिरकार मिल ही गई मुक्ति, इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से बताने वाले है की कैसे फाइन से बचा जा सकता है.
New Traffic Rules 2022
अब वाहन चलाने पर नहीं कटेगा आपका चालान जाने विस्तार से – अगर आप अपनी गाड़ी के पेपर्स घर पर रख कर भूल जाते हैं जिसके कारण आपका चालान कट जाता है तो अब आपको इस समस्या से राहत मिल गई है, खासकर दिल्ली-एनसीआर के क्षेत्र में दोस्तों जब भी आप गाड़ी चलाते है तो आपका सामना ट्राफिक पुलिस से कभी न कभी जरुर हुआ होगा ऐसे में कई बार हमारे पास पेपर्स कम्पलीट नहीं होते या हम घर पर भूल जाते है तो आपका चालान काटना तय होता है हर गाड़ी के लिए अलग अलग चालान की रकम होती है.
- Best Car under 4 Lakhs
- Driver Vacancy 2022
- Maruti Suzuki Wagon R Electric Car
- Driving License New Update
- Top 5 electric scooter in india
- Petrol vehicle validity in india
- Driving License online apply 2022
- Driving License New Rules
- Prime Minister Garib Kalyan Yojana 2022
New Traffic Rules 2022 Overview
यातायात नियमों का उल्लंघन | पुराना चालान/ जुर्माना | नया चालान/ फाइन |
सामान्य | 100 रुपये | 500 रुपये |
सड़क विनियमन उल्लंघन के नियम | 100 रुपये | 500 रुपये |
यातायात अधिकारीयों के आदेशों की अवहेलना करना | 500 रुपये | 2000 रुपये |
बिना लाइसेंस के वाहनों का अनाधिकृत उपयोग करना | 1,000 रुपये | 5,000 रुपये |
बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाना | 500 रुपये | 5,000 रुपये |
अधिक गति होने पर | 400 रुपये | 1000 रुपये |
खतरनाक ड्राइविंग होने पर | 1000 रुपये | 5000 रुपये |
शराब पी कर गाड़ी चलाने पर | 2,000 रुपये | 10,000 रुपये |
तेजी / रेसिंग करने पर | 500 रुपये | 5,000 रुपये |
बिना परमिट के वाहन चलाने पर | 5,000 रुपये तक | 10,000 रुपये तक |
एग्रेगेटर (लाइसेंस शर्तों का उल्लंघन) | कुछ नहीं | 25,000 से 1 लाख रुपये तक |
Note :- इसके अलावा भी कई चालान होते है जो हमें पे करना पड़ता है.
मोटर वाहन अधिनियम, 2022 क्या जाने विस्तार से
दोस्तों भारत सरकार का यह प्रयास है की सड़क दुर्घटना कम से कम हो और लोगो को सुरक्षित यात्रा मिल सके इस कारण मोटर वाहन अधिनियम बनाये गए –
- यातायात के नियम के प्रति जागरूकता – इस अधिनियम का एक मात्र उद्देश्य भारत के नागरिकों को यातायात के नियम अपनाने के प्रति जागरूक करना, जिससे दुर्घटना से बचा जा सके आये-दिन होने वाली सड़क दुर्घटना से मृत्यु दर में कमी आए।
- जुर्माना (Fine) -दोस्तों हमने देखा लोग यातायात के नियमों का उल्लंघनकरते है , इसके लिए उन पर लगने वाले जुर्माना में लगभग 10 गुना तक वृद्धि कर दी गई है। यानि यदि वे यातायात के नियम का पालन नहीं करते हैं, तो अब से उन्हें 10 गुना अधिक जुर्माना देना पड़ेगा।
- सुरक्षा उपकरण – जब भी हम यात्रा करते है तो हमारे पास शीटबेल्ट या हेलमेट का होना जरुरी है जिससे की दुर्घटना होने पर हमें चोट कम से कम आये और सुरक्षित बचा जा सके.
दोस्तों हमने आपको ट्राफिक नियम के बारे में विस्तार से बताया है और ये भी बताया है की कितना चालान किस गलती के कारण कट सकता है आईये अब बात करते है कैसे इन चालान से बचा जा सकता है.
नहीं कटेगा चालान ये ऐप है समस्या का समाधान
दोस्तों यदि आपको इन लगने वाले चालान से बचना है तो अपने मोबाइल फोन में कुछ एप्लीकेशन को डाउनलोड करके पेपर्स को सेव करना होगा जिससे की जब भी जरुरत पड़े आप उसे दिखा कर लगने वाले फाइन से सुरक्षित बच पाए इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से लॉकर ऐप इनस्टॉल करना होगा. इसकी ख़ास बात ये है कि ये एक सरकारी ऐप है और इसमें आप अपने सारे डॉक्यूमेंट्स को सुरक्षित कर सकते हैं।
DigiLocker App क्या है और कैसे Download करें
DigiLocker डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन (Digital India Corporation) के अंतर्गत इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार की एक प्रमुख पहल है,जो डिजिटल इंडिया मुहिम का एक हिस्सा है। अर्थात डीजी लॉकर इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की एक भारतीय डिजिटलीकरण ऑनलाइन सेवा है, जिसके पीछे भारत सरकार का मुख्य उद्देश्य भारतीय नागरिकों को डिजिटल डाक्यूमेंट्स वॉलेट के माध्यम से प्रमाणिक डिजिटल दस्तावेज़ों तक पहुंच बनाकर डिजिटल सशक्तिकरण करना है। इस एप्लीकेशन में हम प्रमाणिक दस्तावेज़ों/ प्रमाण पत्रों जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण, शैक्षिक मार्कशीट आदि को रख सकते है.
DigiLocker की विशेषताएँ
- डिजिलॉकर इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार का app है.
- डीजी लॉकर के अंतर्गत प्रमाणिक दस्तावेज़ों/ प्रमाण पत्रों जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण, शैक्षणिक मार्कशीट आदि को सुरक्षित रखा जा सकता है।
- डीजी लॉकर अकाउंट के लिए आधार नंबर और आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल होना आवश्यक है।
- अपने डॉक्यूमेंट को रखने के लिए 1 gb तक space मिलता है जिस पर हम अपने डॉक्यूमेंट को सेव कर सकते है.
- दिसंबर 2019 तक डिजिलॉकर 149 जारी कर्ताओं से 372 करोड़ से अधिक प्रमाणिक दस्तावेज़ों तक अपनी पहुंच बना चुका है.
TELEGRAM GROUP | CLICK HERE |
HOMEPAGE | CLICK HERE |