New Labour Code 2022: कर्मचारियों का इंतजार खत्म, साल में मात्र 180 दिन करना होगा काम

New Labour Code 2022
New Labour Code 2022

नमस्कार मित्रों, आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से New Labour Code 2022 के संदर्भ जानकारी देंगे। दरअसल हम जिससे नए कोर्ट के बारे में बात कर रहे हैं इस New Labour Code 2022 को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने कर्मचारियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए पेश किया है। केंद्र सरकार का प्लान है कि इस New Labour Code 2022 को सभी राज्यों में एक साथ लागू किया जाए जो भी लोग नौकरी पेशा है उनके लिए केंद्र सरकार ने 4 बड़े बड़े बदलाव लाने के लिए इस New Labour Code 2022 को संज्ञान में लिया है। 

New Labour Code 2022 में छुट्टियों को लेकर एक बड़ी चर्चा की गई है अर्थात नए लेबर कोड में छुट्टियों को लेकर नए नियम बनाए गए हैं। सरकार की पेशकश थी कि इस नए लेबर कोड को 1 जुलाई 2022 से सभी राज्यों में एक साथ पेश किया जाए अर्थात लागू किया जाए। लेकिन कुछ राज्यों के द्वारा रोड़ा अटकाने की वजह से यह न्यू लेबर कोड 2022 का मामला फंस गया था। 

लगभग ऐसा सुना जा रहा है, कि 23 राज्यों ने इस प्री published न्यू लेबर ड्राफ्ट को अपनी अपनी ओर से अप्रूवल दे दिया था। लेकिन बाकी बचे राज्यों ने अप्रूवल नहीं दिया है, जैसे ही अप्रूवल मिल जाता है ठीक तभी इस New Labour Code को संपूर्ण देश में एक साथ लागू किया जाएगा।

Join

New Labour Code 2022

जैसा कि आपने ऊपर पड़ा कि केंद्र सरकार द्वारा नौकरी पेशा लोगों के हित में 4 बड़े बदलाव किए गए हैं, इस New Labour Code 2022 के कारण जो लोग सरकारी नौकरियों में कार्यरत हैं उनकी छुट्टियों और उनकी hand in salary पर भी काफी हद तक पढ़ने वाला है। नया लेबर कोड नौकरी पेशा लोगों के लिए 4 नए बदलाव लेकर आने वाला है इन बदलावों में वेज (wage) ,इंडस्ट्रियल रिलेशंस( industrial relations) , सोशल सिक्योरिटी ( social security) , ऑक्यूपेशन सेफ्टी ( occupation safety) आदि मुख्य होंगे। सरकार का मानना है ।

अगर यह न्यू लेबर कोड  2022 ( new labour code 2022) संपूर्ण देश में अर्थात सभी राज्यों में एक साथ लागू हो जाता है, तो यह देश के नौकरी पेशा लोगों की भलाई के लिए एक अभूतपूर्व कदम साबित होगा।

New Labour Code 2022 Overview

Article nameNew Labour Code 2022
CountryIndia
4 new rulesWages, Industrial relations, social security, occupation safety
Year2022
What is in new labour codeIn a week 4 days works and 3 days leave 
ConditionThe number of working hours will increase.10 to 12 hours
Official websiteClick Here
New Labour Code 2022
New Labour Code 2022

New Labour laws in India 2022 working hours

देश की केंद्र सरकार द्वारा जिस New Labour laws in India 2022 पर काम के जा रहा है वह स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद अब तक का सबसे बड़ा अविस्मरणीय तथा अकल्पनीय कदम साबित होगा। अब हम आपको बता रहे हैं New Labour laws in India 2022 में क्या है, पहले आपको दिन में 8 से 9 घंटे काम करना पड़ता था लेकिन इस New Labour Code के अनुसार नौकरी पेशा लोगों को सप्ताह में 4 दिन काम करना पड़ेगा तथा 3 दिन उनकी छुट्टियां रहेंगी। छुट्टियां कब और किस दिन की रहेगी इसका प्रावधान भी किया जाएगा। 

फिर आपको 4 दिन इसी प्रकार काम करने के पश्चात 3 दिनों की छुट्टियां प्रदान की जाएंगी। अर्थात आपको सप्ताह में कुल मिलाकर 48 घंटे काम करना पड़ेगा। केंद्र सरकार द्वारा नया लेबर कोड इसीलिए लागू किया गया है क्योंकि कर्मचारी लोग अपने ऑफिस के काम के कारण अपने घर परिवार को पर्याप्त समय नहीं दे पाते थे। लेकिन अब इस New Labour Code 2022 के कारण नौकरी पेशा लोग अपने घर परिवार को भी अब पर्याप्त समय दे पाएंगे।

Benefits of new labour codes 2022

 सरकार के द्वारा न्यू लेबर कोड के निम्न लाभ बताए गए हैं जो इस प्रकार हैं।

  • new labour code 2022 अब नौकरी पेशा लोगों को 3 दिनों की अतिरिक्त छुट्टियां देगा।
  • new labour code 2022 के अंतर्गत अब सप्ताह में सिर्फ 4 दिन ऑफिस जाना पड़ेगा।
  • नौकरी पेशा लोग new labour code 2022 के तहत अब अपने घर परिवार को भी पहले से अधिक समय दे पाएंगे।
  • new labour code 2022 के अनुसार आपकी हैंड इन सैलेरी आप की कुल सैलरी का 50 परसेंट या उससे कुछ अधिक होगी अर्थात आपकी बाकी बची सैलरी आपके पीएफ फंड में जमा हो जाएगी। इस प्रकार रिटायरमेंट के समय आपको काफी मोटी रकम मिल जाएगी।
  • पहले नौकरी पेशा लोगों के रिटायर होने पर या बर्खास्त होने पर उनके पीएफ फंड का पैसा उनको प्राप्त होने में लगभग 2 से 3 महीने का समय लग  जाता था। लेकिन अब इस new labour code 2022 के कारण फुल एंड फाइनल सेटेलमेंट 2 दिन के अंदर ही हो जाएगा।

New labour code 2022 pdf 

सरकार द्वारा जो नया New labour code 2022 pdf जारी किया जाएगा उसके अनुसार आपको छुट्टियों के संदर्भ में एक नया बदलाव देखने को मिलेगा। मतलब बदलाव होगा कि पहले जब आपको लंबी छुट्टियां देने के लिए 1 वर्ष में कम से कम 240 दिन काम करना पड़ता था। तब कहीं जाकर आपको लंबी छुट्टियां प्राप्त हो पाती थी।

 लेकिन अब इस New labour code 2022 pdf के तहत आपको लंबी छुट्टियां प्राप्त करने के लिए महज 180 दिन अर्थात 6 महीने काम करना पड़ेगा। अर्थात आपको दिन में 10 से 12 घंटे काम करना पड़ेगा। यह New labour code 2022 pdf लोगों के कितने काम में आता है यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

FAQs related New labour code 2022

प्रश्न 1 New labour code 2022 में क्या-क्या प्रावधान उल्लिखित है?

उत्तर न्यू लेबर कोड 2022 में यह प्रावधान किया गया है कि किसी भी नौकरी पेशा व्यक्ति को सप्ताह में 4 दिन काम करना पड़ेगा और उसे 3 दिन की छुट्टी दी जाएगी बशर्ते उसे रोजाना 10 से 12 घंटे काम करना पड़ेगा।

प्रश्न 2 New labour code 2022 संबंधी ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

उत्तर New labour code 2022 संबंधी ऑफिशियल वेबसाइट हमने आपको ऊपर लिंक में उपलब्ध करवा दी है आप लिंक पर जाकर क्लिक करके ऑफिशियल वेबसाइट ओपन कर सकते हो।

JOIN TELEGRAM GROUPCLICK HERE
PHYSICSHINDI HOMECLICK HERE

About Touseef 3649 Articles
Tauseef was born in Deharadoon, Uttarakhand. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Nainitaal.