NEP Pattern Change 2023: खत्म होगा 10+2 पैटर्न, अब जल्दी होगी 12th

NEP Pattern Change
NEP Pattern Change

NEP Pattern Change 2023 केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा 29 जुलाई 2020 को नई शिक्षा नीति लांच करने के बाद स्कूलों के साथ उच्च शिक्षा प्रणाली में बदलाव कारी  सुधार का मार्ग अपनाया है. उसी संबंध में आज NEP Pattern Change 2023 के संबंध में इस पोस्ट में जानकारी दी जा रही है. केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा अब एमएचआरडी का नाम परिवर्तित करके शिक्षा मंत्रालय कर दिया गया जो शिक्षा नीति 35 साल पहले से चली आ रही थी.यानी कि 1986 से शुरू पुरानी शिक्षा नीति को नहीं 21वीं सदी की पहली शिक्षा नीति के स्थान पर परिवर्तित कर दिया गया है.

जो कि 4 स्तंभों पर आधारशिला बनाए हुए हैं. New Education Policy  2023-24 के तहत पांच स्तंभ है, पहुंच, इक्विटी, गुणवत्ता, तथा जवाबदेही. इन चार स्तंभों का फॉर्मूला होगा, 5 प्लस 3 प्लस 3 प्लस 4 पहले जो पुराना ढांचा 10 प्लस 2 चल रहा था. उसकी जगह पर 12 साल का विद्यालय एवं 3 साल के आंगनबाड़ी/ प्री स्कूल शामिल किए जाएंगे. इसके साथ New Education Policy 2023 in India के संबंध में और भी कई परिवर्तन हुए हैं, जो कि इस पोस्ट के आखिरी तक आपको संपूर्ण रूप से प्राप्त होंगे.

NVS Class 6th Apply Last Date

Navodaya Vidyalaya Admission 2023 Class 6

Super 100 Application Form MP

CBSE Board Exam

CBSE Board Compartment Exam Result

Table of Contents

Join

NEP Pattern Change 2023

NEP Pattern Change 2023: जैसा कि आप सभी जानते हैं. नई शिक्षा नीति भारत सरकार के द्वारा केंद्रीय मंत्रिमंडल के माध्यम से 2020 को जारी की गई थी. अब नई शिक्षा योजना के माध्यम से 2 करोड़ से भी ज्यादा छात्रों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रयासरत है. नई शिक्षा नीति के तहत लक्ष्य रखा गया है, कि 2030 तक स्कूल से लेकर माध्यमिकतक 100% सकल नामांकन अनुपात  प्राप्त किया जाएइसी के साथ NEP Pattern Change 2023 के तहत भारत सरकार विज्ञान महाशक्ति की ओर अग्रसर किया जाए.

जिससे स्कूलों के साथ-साथ कॉलेजी शिक्षा प्रणाली को भी अधिक लचीला समग्र एवं बहू विषयक बनाकर प्राइमरी विद्यालय से लेकर कॉलेजि शिक्षा तक उनके अद्वितीय क्षमताओं को सामने लाया जाए. नई शिक्षा नीति में भी संपूर्ण प्रयास किए गए हैं, जो भारत को विश्व में एक नई सूची में शामिल करेगा. मोदी सरकार द्वारा हाल ही में 26 जुलाई को  कार्यक्रम के दौरान कहा गया कि शिक्षा ही वह हथियार है. जो भारत जैसे देश को और प्रगतिवाद बना सकती है. इस संबंध में New Education Policy 2023 in india जारी की गई है.

NEP Pattern Change 2023 Overview

 

Article Name NEP Pattern Change 2023
New Education Policy Date 29 July 2020
Launched By Center Govt. 
PM Narendra Mod
Old Formula 10+2
New Formula 5+3+3+4

 

New Education Policy 2023-24

राष्ट्रीय नई शिक्षा नीति के अंतर्गत कुछ महत्वपूर्ण परिवर्तन पर 30 साल के बाद यह गए हैं जिसमें पुरानी शिक्षा नीति के फार्मूले को बदलकर नई शिक्षा नीति का नया फार्मूला लागू किया गया.

  • नई शिक्षा नीति के तहत अब एक स्कूल परीक्षा दी जाती है जो ग्रेड 3 5 और 8 में प्राधिकारी के द्वारा आयोजित होती थी. 
  • 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा उसी प्रकार से जारी रहेगी लेकिन उनके समग्र विकास के उद्देश्य को एक नया सॉन्ग प्रदान किया जाएगा.
  •  इसी के साथ नई शिक्षा नीति एकदम नई राष्ट्रीय मूल्यांकन मंच के साथ स्थापित होगी. 
  •  गणितीय और विज्ञानिक सोच के तहत कोडिंग कक्षा 6 से शुरू कर दी जाए. 
  •  कक्षा छठी से ही व्यावसायिक शिक्षा शुरू कर  इंटर्नशिप शामिल होगी. 
  •  पुराने शिक्षा नीति का  10 प्लस 2 का नियम 5 प्लस 3 प्लस 3 प्लस 4 में परिवर्तित होगा.
  •  जहां 12 साल की स्कूल शिक्षा होगी वही  3 साल की आंगनवाड़ी शिक्षा ग्रहण होगी. 
  • नई शिक्षा नीति में स्थानीय क्षेत्रीय एवं मातृभाषा पर जोर रहेगा.
  • विकल्प के तौर पर छात्रों के लिए भारत के साथ अन्य क्षेत्रीय भाषाओं को भी उपलब्ध करवाया जाएगा.
  •  शिक्षा से संबंधित किसी भी छात्र के ऊपर भाषा संबंधी दबाव नहीं डाला जाएगा.

 

NEP Pattern Change
NEP Pattern Change

 

New Education Policy 2023 in India

नई शिक्षा नीति का मुख्य उद्देश्य भारत को केंद्रीय शिक्षा प्रणाली के साथ कल्पना कर हमारे राष्ट्र कोशिश इस श्रेणी में लाना है. जो गुणवत्ता वाली शिक्षा देकर समता फोन और जीवंत ज्ञान समाज में विकसित करने में अपना योगदान देता है न्यू एजुकेशन पॉलिसी के माध्यम से हमारे देश की शिक्षा प्रणाली के साथ अनुसंधान सुविधा और अधिक मजबूत होकर विदेशों में शिक्षा पर हजारों डॉलर खर्च करने वाले छात्रों को भारत में ही रहे कर अनुरूप शिक्षा ग्रहण करवाई जाए.

इस नीति के तहत 3 से 6 वर्ष के बच्चों को 2025 तक मुक्त को उच्च गुणवत्ता सुरक्षित विकासात्मक देखभाल के साथ शिक्षा ग्रहण करवाना है. वर्तमान में जारी पुरानी शिक्षा नीति के तहत भारत में विद्यार्थियों को सीखने का गंभीर संकट है. जिसकी वजह रखने पर अधिक एकाग्रता रखी जाती है इस एकाग्रता को सीखने में परिवर्तित किया जाएगा.   

 

Official websiteeducation.gov.in
Join Whatsapp GroupClick Here
PH Home Pagewww.physicshindi.com

 

FAQs Related to NEP Pattern Change 2023

नई शिक्षा नीति कब जारी है?

नई शिक्षा नीति केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा 29 जुलाई 2020 को जारी की गई नई शिक्षा नीति का मुख्य उद्देश्य क्या है नई शिक्षा नीति का मुख्य उद्देश्य पांच स्तंभ पहुंच  इक्विटी गुणवत्ता तथा जवाबदेही युक्त फार्मूला लागू करना है.

राष्ट्रीय नहीं शिक्षा नीति का फार्मूला क्या है?

राष्ट्रीय नई शिक्षा नीति का नया फार्मूला 5 प्लस 3 प्लस 3 प्लस 5 है जो कि पुरानी शिक्षा नीति के 10 प्लस 2 से एकदम अलग है.

About Touseef 3649 Articles
Tauseef was born in Deharadoon, Uttarakhand. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Nainitaal.