NEET UG Admit Released 2022: NTA ने एडमिट कार्ड को लेकर दी बड़ी खबर, इस दिन जारी होंगे एडमिट कार्ड

आज के इस आर्टिकल में हम NEET UG Admit Released 2022 के बारे में जानने वाले हैं. इसके साथ ही NEET UG 2022 Postponed News के बारे में भी बात करेंगे और जानेंगे कि NEET UG 2022 Postponed News सही है या नहीं? NEET 2022 Admit Card 2022 Release हुए या नहीं?, NEET 2022 Admit Card कैसे डाउनलोड करें.  इन सभी बिंदुओं के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे. यदि आप भी NEET UG 2022 Postponed News और NEET 2022 Admit Card Released के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें जिससे कि कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी आपसे ना छूटे.

NEET UG Admit Released 2022

मेडिकल के यूजी कोर्सेज MBBS, BDS, आयुष और वेटरनरी में एडमिशन लेने के लिए National Eligibility cum Entrance Test पास करना होता है जिस की परीक्षा इस वर्ष 17 जुलाई 2022 को आयोजित होगी. NEET 2022 में रिकॉर्ड तोड़ आवेदन दर्ज किए गए हैं. आंकड़ों के अनुसार इस परीक्षा के लिए 18 लाख से अधिक आवेदकों ने आवेदन पत्र भरे हैं जो कि अभी तक के इतिहास में सबसे ज्यादा हैं. TOI की एक रिपोर्ट के मुताबिक NEET UG के लिए 18,72,339 रजिस्ट्रेशन हुए हैं जो कि पिछले वर्ष से भी 2,57,562 रजिस्ट्रेशन ज्यादा हुए हैं यह अब तक के सबसे अधिक रजिस्ट्रेशन दर्ज की गए हैं. दूसरी ओर नीट यूजी के उम्मीदवारों द्वारा लगातार सोशल मीडिया पर #PostponeNEETUG2022 ट्रेंड कर रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक नोटिस सर को लेट हो रहा है जिसमें NEET UG 2022 Postponed को लेकर खबर आई है. तो आइए जानते हैं कि आखिर इस खबर की सच्चाई क्या है.

Join

NEET UG 2022 Postponed News

National Eligibility cum Entrance Test For Undergraduate परीक्षा को रीशेड्यूल नहीं किया गया है. प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो (PIB) के अनुसार NEET UG 2022 को स्थगित की खबरों को खारिज कर दिया गया है. और इसे एक अफवाह बताया गया है. PIB ने कहा है कि NEET UG 2022 Exam 17 जुलाई को ही करवाए जाएंगे. वही पीआईबी ने आगे बताया कि सोशल मीडिया पर जारी किया गया नोटिफिकेशन फेक है. क्योंकि हाल ही में NEET UG 2022 Exam Postpone को लेकर एक सर्कुलर जारी किया गया था जो कि सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा था. इस नोटिफिकेशन में 17 जुलाई को होने वाले इस पात्रता परीक्षा को 4 सितंबर को आयोजित होना बताया जा रहा था. PIB द्वारा अपने टि्वटर हैंडल से कहा गया है कि सोशल मीडिया पर एक नोटिफिकेशन सर्कुलेट हो रहा है इसमें इस बात का दावा किया जा रहा है कि NTA ने  17 जुलाई को होने वाली नीट यूजी परीक्षा को 17 जुलाई की बजाय 4 सितंबर को रीशेड्यूल कर दिया गया है. यह नोटिफिकेशन पूरी तरह से सीखे क्योंकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा नीट यूजी परीक्षा के स्थगन को लेकर एजेंसी ने कोई नोटिस जारी नहीं किया है.

NEET UG Admit Released 2022 Overview

OrganizationNation Testing Agency
Year2022
ExamNational Eligibility cum Entrance Test
Total Seats1,69,609
Admit CardBefore 15 Days of Exam Date
Exam Date17 July 2022
Official Websitehttps://nta.ac.in/
NEET UG Admit Released 2022
NEET UG Admit Released 2022

NEET 2022 Admit Card Release Date

वही बता दे कि यह फेक नोटिस भी ऐसे समय पर जारी किया गया है जब नीट यूजी के उम्मीदवारों द्वारा JUSTICEforNEETUG और #DeferNEETUG जैसे हैशटैग  का प्रयोग करते हुए उम्मीदवार द्वारा परीक्षा को स्थगित करने को लेकर मांग की जा रही है. लेकिन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NEET) द्वारा परीक्षा के स्थान को लेकर किसी प्रकार की कोई पुष्टि नहीं की गई है. NEET UG Correction विंडो को अधिकारियों द्वारा बंद कर दिया गया है. संभावना है कि नीट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द ही NEET UG Admit 2022 जारी कर दिया जाएंगे. लेकिन सामान्यतः NEET UG Admit 2022 परीक्षा की तारीख से 15 दिन पूर्व जारी किए जाते हैं. बता दे कि NEET Application Form मे भरी गई जानकारी आपके NEET UG Admit 2022 पर प्रिंट होगी. NEET UG Admit 2022 PDF फॉर्मेट में जारी किया जाएगा.

NEET admit card download 2022

  1. सबसे पहले आपको NTA-NEET official website https://nta.ac.in/ पर जाना होगा.
  2. ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आप होमपेज पर पहुंच जाएंगे.
  3. हम पेज पर आपको Download NEET admit card 2022 Link दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना है.
  4. इसके बाद आपके सामने एक नई विंडो ओपन हो जाएगी जहां पर आप से कुछ आवश्यक जानकारी मांगी जाएगी.
  5. यहां पर आपको Application number, Date of Birth, Security PIN जैसी चीज़े दर्ज करनी होगी.
  6. इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है.
  7. इसके बाद आपके सामने NEET UG Admit 2022 प्रदर्शित हो जाएगा.
  8. इसके बाद आपको इसमें सभी आवश्यक जानकारियों को चेक कर लेना है और अंत में NEET UG Admit 2022 PDF Download कर लेनी है.

FAQs related to NEET UG Admit Released 2022

Q1. National Testing Agency (NTA) Official Website क्या है?

Ans. National Testing Agency (NTA) Official Website https://nta.ac.in/ है.

Q2. Will NEET 2022 be postponed?

Ans. National Testing Agency (NTA) के प्रशासन द्वारा NEET Exam Postpone 2022 को लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं आई है.

Q3. NTA NEET postponed or not?

Ans.NTA NEET परीक्षा अभी तक स्थगित नहीं की गई है.

APS Home PageClick Here

 

About Atul 1526 Articles
Atul was born in Ahmedabad. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Ahmedabad.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*