Neeraj Chopra National Record 2022: गोल्डन बॉय का डायमंड लीग में जलवा, फिर तोड़ा नेशनल रिकॉर्ड 

Neeraj Chopra National Record 2022
Neeraj Chopra National Record 2022

Neeraj Chopra National Record 2022: Hello, साथियों आज के इस अंक का सुभारम्भ मैं “रामधारी सिंह दिनकर” की कुछ विशेष पंक्तियों से करना चाहूंगी “तू भी हैं, राणा का बंसज फेक जहा तक भाला जाए। दोनो तरफ लिखा हो भारत सिक्का वही उछाला जाए” इस पंक्ति को यदि कोई व्यक्ति चरितार्थ करता है, तो उसका नाम है,The Neeraj Chopra यानि गोल्डन बॉय ! “बंदे में है दम” ऐसा इसलिए क्योंकि अभी अभी 14 June 2022 को ही फिनलैंड में आयोजित पावों नुमरी खेल में 89.30 मीटर थ्रो के माध्यम से देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रौशन किया हि किया था, कि तभी नीरज ने स्टॉकहोम में आयोजित डायमंड लीग के भाला फेंक प्रतियोगिता में 89.94 मीटर के थ्रो से व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठता को दर्ज कराने के साथ ही अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया। 15 दिन में लागतार दूसरी बार जीत हासिल करने के उपलक्ष्य में उन्हें गौरवान्वित करने वालो की लिस्ट बड़ी लंबी है, इसमें आला अधिकारी से लेकर खिलाड़ी साथ ही नेता गण भी सामिल है ।

Neeraj Chopra National Record 2022

आज की पेशकश गोल्डन बॉय के उपलब्धि के मद्देनजर करेंगे, कि neeraj chopra new record? साथ ही neeraj chopra olympic record? और उसके साथ javelin throw world record? में देश को सम्मान दिलाने वाले गोल्डन बॉय की neeraj chopra biography? रही है, तो चलिए शुरुआत से शुरू करते है । हम ही बनाएंगे और हम ही तोड़ेंगे इस पंक्ति को सिद्ध करने वाले 24 वर्षीय नीरज या ओलंपिक चैंपियन जो पंद्रह दिन के ही भीतर लगातार दूसरी बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का पताका लहरा रहे है और डायमंड लीग के भाला फेंक प्रतियोगिता में प्रथम तीन में अपना स्थान बनाकर अपने ही मीट रिकॉर्ड को कायम रखने में सफल हुए। वैसे गोल्डन बॉय ने 2018 में आयोजित ज्यूरिख डायमंड लीग 85.73 मीटर के थ्रो में 4th स्थान प्राप्त करके राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने मे सफल रहे थे ।  

Join

Neeraj Chopra Olympic record 

जापान में आयोजित टोक्यो ओलिंपिक 2021 ने भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से एक और नाम हमेशा के लिए लिख दिया गया, और वो नाम है जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा जो गोल्डेन बॉय के नाम से प्रसिद्धी की सीढ़ियां चढ़ रहे है। उन्होंने प्रथम भारतीय स्वर्ण पदक विजेता होने का गौरव अपने नाम किया और 87.58 मीटर थ्रो में गोल्ड मेडल अपनी झोली में डालने में सफल रहे । वैसे नीरज 15-24 जुलाई तक होने जा रही 

विश्व चैंपियनशिप का नेतृत्व करने के लिए कमर कस चुके है। 22 सदस्यीय इस दल में 17 पुरुष खिलाड़ी के साथ~साथ 5 महिला खिलाड़ी भी सामिल है । नीरज के साथ रोहित यादव भी जो भाला फेंक प्रतियोगिता के खिलाड़ी है, वो भी इस दल का हिस्सा बने रहेंगे, आपको बता दे की IAA प्रमुख आदिले सुमरेवाला ने बयान दिया है की “भावना जाट और सीमा पुनिया जो की खिलाड़ी है  ने इस दल से अपना नाम वापस लिया है, क्योंकि वो राष्ट्रमंडल खेल को अपना लक्ष्य साध रही है।”

Neeraj Chopra National Record 2022 highlights

Nickname Nijju
ProfessionJavelin Thrower
Height180 cm
Weight87 kg
DOB24 December 1997
Age24 years
Marital Status Unmarried 
Neeraj Chopra National Record 2022
Neeraj Chopra National Record 2022

नीरज चोपड़ा के द्वारा अर्जित Gold+Silver की लिस्ट

Gold MedalSilver Medal
South Asian Games( 2016)-GuwahatiAsian junior championship(2016)-Vietnam
World U20 Championship (2016)-PolandAsian Grand Prix series(2017)-China
Asian Championship (2017)-Odisha          Gold
Commonwealth games(2018)-AustraliaOffenburg Speerwurf(2018)-Germany
Sotteville Athletics meet(2018)-FrancePaavo Nurmi games(2022)-Finland
Savo Games(2018)-FinlandGold
Ashian Games(2018)-JakartaGold
Tokyo Olympic (2021)-Japan Gold

Awards/Achievement:-Neeraj Chopra

1}~  2017 में Hindustan Times की ओर से Under 30 वाले अवार्ड से नवाजा गया.

2}~ 2018- Arjuna Award 

3}~ 2020- Vishisht Seva Medal

4}~ 2021-ACES Award

5}~ 2021- Mejar Dhyan Chand Khel Ratna Award

6}~2022- Padma Shree(Sports Category)

FAQs About Neeraj Chopra National Record 2022

Q- क्या नीरज चोपड़ा नॉन वेज खाते है ?

Ans- हां बिल्कुल, नीरज चोपड़ा को नॉनवेज को बहुत सौक से खाना पसंद करते है। उसके साथ में ही वो वेज में पनीर को भी बड़े चाव से खाते है, Grilled Chicken तो उनका फेवरेट है।

Q- नीरज चोपड़ा कितने साल के है।

Ans- नीरज चोपड़ा का DOB तो 24 Dec 1997 हैं,अभी फिलहाल वो 24 साल के है, और वो बहुत फिट दिखते है। 

Q- हम नीरज चोपड़ा से क्या सिख सकते है ?

Ans- वैसे तो नीरज चोपड़ा की जिंदगी एक खुली किताब की तरह है,लेकिन उनमें जो सादगी और ईमानदारी खुद के प्रति है,वो बंदनीय है, और सीखने योग्य है।

दिनकर की एक पंक्ति से अपनी बात को सारंशित करना चाहूंगी ।

है कौन विघ्न ऐसा जग में, जो टिक सके नर के मग में।

खम ठोक ठेलता है जब नर, पर्वत के जाते पाव उखड़।

मानव जब जोड़ लगाता है,पत्थर पानी बन जाता है ।

ऐसे ही नवीन खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे ब्लॉग से जुड़े रहे। आज के अंक में इतना ही, इजाजत दीजिए। नमस्कार! 

JOIN TELEGRAM GROUPCLICK HERE
PHYSICSHINDI HOMECLICK HERE
About Touseef 3649 Articles
Tauseef was born in Deharadoon, Uttarakhand. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Nainitaal.