NDA topper Shanan Dhaka Interview: आइए मिलते हैं NDA की टॉपर से

NDA topper Shanan Dhaka Interview
NDA topper Shanan Dhaka Interview

आज की पोस्ट में हम आपको उस हस्ती के बारे में बताने वाले हैं जिसने भारत देश में अपना और अपने परिवार का नाम रोशन कर दिया है l दोस्तों हम बात कर रहे हैं NDA topper Shanan Dhaka की l शनन ढाका NDA कि इस वर्ष की पहले महिला पेज की टॉपर है l जिन्होंने पूरे भारत देश में अपने परिवार किसान को ऊंचा कर दिया है l आज हम आपको बताएंगे कि शनन क्या कहती हैं अपनी इस कामयाबी के बारे में l और किस तरह के हालात उन्हें देखने पड़े NDA की तैयारी करने के दौरान l

दोस्तों अगर आपका भी पढ़ाई मन में नहीं लगता और आप को मोटिवेट होने की जरूरत है, तो आप इस story को जरूर सुने, ताकि आपको भी अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए थोड़ा मोटिवेशन मिले l और आपका नाम भी एक दिन हम अपने आर्टिकल में लिखें l इस स्टोरी को बताने का उद्देश्य केवल इतना है कि यदि आप किसी चीज में कामयाब होना चाहते हैं, तो यह ना देखें कि आपके लिए रास्ता नहीं बना, बल्कि आप उसमें कोशिश करते रहे रास्ता अपने आप बनता जाएगा l

Table of Contents

Join

NDA topper Shanan Dhaka interview

दोस्तों शनन ढाका से उनके बारे में कुछ पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उनकी तीन बहने हैं और परिवार में लैंगिक भेदभाव बिल्कुल नहीं है l उन्होंने यह भी बताया कि वह अपने पूरे परिवार के साथ एक मूवी देखने गई थी जिसका नाम दंगल है l उस वक्त वह काफी छोटी थी l फिल्म देखने के बाद से उनकी मम्मी अक्सर एक डायलॉग बोला करती थी वह डायलॉग है – ” यह बात मेरे समझ में नहीं आई कि गोल्ड तो गोल्ड होता है, छोरा लावे या छोरी l” यही डायलॉग से उन्हें काफी मोटिवेशन मिला, और इसे बार-बार सुनकर उनके अंदर पढ़ाई को लेकर जोश भर जाता था और जो ठान लेते थे कि उन्हें भी अब एक दिन ऐसा कुछ करके दिखाना है जिससे कि उनके घर परिवार उन पर गर्व कर सके l

About NDA topper Shanan Dhaka

शनन ढाका के पिता विजय कुमार ढाका सन 2020 में रिटायर हो गए थे और उनका सपना था कि उनके बच्चे भी फौज की फील्ड में ही जाए और अपना करियर बनाएं l 1 की जो तीन बेटियां जो नंदन और आसन शुरुआत से ही आर्मी पब्लिक स्कूल में पढ़ाई करती थी l जिसकी हम बात कर रहे हैं शनन बचपन से ही पढ़ाई में काफी स्मार्ट थी, उसने 12वीं की पढ़ाई आर्मी पब्लिक स्कूल

से की l 12वीं कक्षा की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने डीयू के लेडी श्रीराम कॉलेज में बी ए प्रोग्राम के लिए प्रवेश लिया और अभी फर्स्ट ईयर b.a. की पढ़ाई कर रही हैं l शनन कहती हैं कि उनका हमेशा से ही आर्मी अफसर बनने का सपना था l उन्होंने सेना के बारे में काफी कुछ सुना देखा, सेना की ट्रेनिंग कैसे होती है उन्हें भावना कैसे बनाया जाता है l यह सब अच्छी तरह से जानती थी और उन्हें भी एक आर्मी अफसर बनना था l

NDA topper Shanan Dhaka Interview
NDA topper Shanan Dhaka Interview

जानिए कैसे बनी NDA की टॉपर

दोस्तों शनन ढाका ने बताया कि जब सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार NDA से पहले पहले बेच के चयन की घोषणा हुई, तो उन्हें बहुत खुशी हुई और उसके बाद उन्होंने सिलेबस देखा और उसमें पूछे गए सवाल को एनालाइज किया l उसके बाद previous year question paper solve भी किया l शादी ही शनन में दिल्ली कोचिंग के साथ-साथ दिन में 3 से 4 घंटे रेगुलर सेल्फ स्टडी भी की l बात करें प्राप्त अंकों की तो कक्षा 12वीं में उन्होंने 98 प्रतिशत प्राप्त किया और कक्षा दसवीं में 97.4% प्राप्तांक प्राप्त किए l

पढ़ाई के साथ करती थी एक्सरसाइज

पढ़ाई के साथ-साथ इनकी अदर एक्टिविटी भी थी जैसे उन्होंने अपने आप को फिट रखने के लिए रोज सुबह वॉकिंग, जोगिंग वह अन्य आवश्यक चीजें किया करती थी l और अपना खानपान भी बिल्कुल सीमित रखती थी, ताकि उनका मन और शरीर दोनों पॉजिटिव रहे l बात करें आयु की 2 साल की आयु 19 साल है l

मॉक इंटरव्यू में हुआ कुछ ऐसा

दोस्तों कई बार ऐसा भी होता है कि हम जब किसी काम की शुरुआत करते हैं तो काम को शुरू करने से पहले ही लोग हमें पीछे से खींचने लगते हैं या उस चीज को इस तरह बताते हैं कि हम उसमें कामयाब नहीं हो सकते l शनन के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था l शनन ने बताया कि एक बार उन्हें इस बात का बेहद मराल हुआ था कि जब वह एनडीए एग्जाम का मॉक टेस्ट देने के लिए रूम में जाने लगी तभी वहां खड़ी एक शिक्षक ने उन्हें बताया कि यह एग्जाम केवल लड़कों के लिए होता है l

उस समय उन्हें काफी मलाल हुआ l हालांकि अब सेना भर्ती में नए बदलाव के चलते उन्हें एक नई राह देखी l राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) की प्रवेश परीक्षा में सोनम ने पहला और एनडीए की परीक्षा में 10 वीं रैंक प्राप्त की और यह साबित कर दिया की सेना भर्ती में अब से लड़कियां भी प्रवेश ले सकती हैं और अपने सपनों को साकार कर सकती हैं l

JOIN TELEGRAM GROUPCLICK HERE
PHYSICSHINDI HOMECLICK HERE
About Touseef 3649 Articles
Tauseef was born in Deharadoon, Uttarakhand. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Nainitaal.