MPPSC Prelims date 2025 : तिथि हुई घोषित, इस दिन होगी परीक्षा जल्दी करें आवेदन

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2025 का कैलंडर जारी किया था जिसमे बताया गया था कि आगामी वर्ष की prelims परीक्षा दिनांक 16 फ़रवरी 2025 को आयोजित कराई जाएगी लेकिन इस बीच मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) इंदौर के बाहर प्रोटेस्ट भी चल रहा था और सोशल मीडिया में भी काफी चर्चा हो रही थी कि शायद इस एग्जाम की तिथि आगे बढ़ेगी, लेकिन इसके बाद क्या हुआ, क्या तिथि बढ़ी है या नहीं ये जानने के लिए आर्टिकल अंत तक पढ़ें l

MPPSC Prelims date 2025

आज की पोस्ट में हम आपको मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित कराने वाली पूर्व परीक्षा/प्रारंभिक परीक्षा (MPPSC Prelims date 2025) के बारे में बताएँगे l दोस्तों अगर आप मध्य प्रदेश से हैं और आप स्टेट सिविल सेवा की तैयारी कर रहे हैं तो अब आपको ध्यान पूर्वक ये बात समझना होगा कि आगामी वर्ष 2025 की प्रारंभिक परीक्षा Prelims examination फ़रवरी में ही आयोजित कराई जाएगी l

Join

MPPSC Prelims date 2025 calendar

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2025 का कैलेंडर जारी कर दिया है जिसमे साफ़ साफ़ उल्लेखनीय है कि प्रारंभिक परीक्षा 2025 फ़रवरी 2025 में ही आयोजित कराई जाएगी और दिनांक 16 February 2025 के दिन ही संचालित की जाएगी, अभी तक लोगों को लग रहा था कि MPPSC Prelims date 2025 calendar जारी होने से कुछ नहीं होता है लेकिन अब ऐसा नहीं है आयोग प्रोटेस्ट के बाद से काफी स्ट्रिक्ट हो चुका है और कैलेंडर के अनुसार ही अब परीक्षा और बाकी प्रक्रिया को संचालित करेगा l

MPPSC Prelims date 2025 overview

TopicMPPSC Prelims date 2025
OrganizationMadhya Public Service Commission Indore
StateMadhya Pradesh
BeneficiaryRegion citizens
Article typeExamination calendar
ExamPreliminary Examination
Academic year2025-26
Examination date16 February 2025
Application start3 January 2025
Total vacancy158
Apply last date17 January 2025
Official websitewww.mppsc.mp.gov.in
MPPSC Prelims date 2025
MPPSC Prelims date 2025

MPPSC vacancy 2025

वैसे तो ये एक ऐसा आयोग है जो डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, डिप्टी SP व अन्य सरकारी अधिकारी के पद पर अभ्यर्थियों की न्युक्ति करता है लेकिन ऐसा देखा जा रहा है कि कुछ वर्ष से आयोग अपना काम ठीक से नहीं कर रहा है कभी कैलेंडर को लेकर विवाद होता है तो कभी पेपर में लापरवाही होने की खबर सामने आती है, यहाँ तक की vacancy भी इस साल बहुत काम निकाली गई है l आपको बता दें कि आयोजित होने वाली परीक्षा में केवल 158 पोस्ट ही खाली है l

MPPSC Prelims date 2025 कब होगी

दोस्तों MPPSC pre exam 2025 फ़रवरी 2025 में दिनांक 16 को आयोजित होगी और एक ही दिन में होगी l आप सभी जानते ही है कि pre exam में केवल 2 ही पेपर होते हैं जिसे कुछ इस प्रकार की शिफ्ट में संचालित किया जाएगा l

PaperExamination time
Paper 1 GS10:00am to 12:00pm
Paper 2 CSAT2:15pm to 4:15pm