MPESB Group 5 bharti 2024-25 : 1170 पदों पर भर्ती जानिए पात्रता, अंतिम तिथि

मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी के लिए एक से एक पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं l ऐसी ही एक अधिसूचना हाल ही में मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MP Employees Selection Board) के द्वारा जारी की गई है जिसमे विभिन्न पद है और न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है l आपको बता दें कि इस भर्ती से कुल 1170 पदों को भरा जाएगा l

MPESB Group 5 bharti 2024-25

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल के द्वारा विविध पोस्ट के लिए notification जारी किया गया है l आवेदन की प्रक्रिया दिनांक 30 December 2024-25 से शुरू हो जाएगी, जिसके बाद अभ्यर्थी को एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन के लिए भी समय दिया जाएगा, तो यदि आप इस भर्ती में दिलचस्पी रखते हैं तो आर्टिकल को अंत तक पढ़ें l

Join

MPESB Group 5 bharti 2024-25 महत्वपूर्ण तिथि

इस भर्ती के लिए आवेदन 30 दिसम्बर 2024 से शुरू हो जाएँगे और अभ्यर्थी दिनांक 13 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं l इसके अलावा आवेदन पत्र यदि किसी प्रकार का सुधार करना हो तो इसके लिए 30 दिसम्बर से 2024 से 18 January 2025 तक आवेदन में करेक्शन कर सकते हैं l बात करें एग्जाम की तो 15 फरवरी 2025 से परीक्षा संचालित हो जाएँगी l

MPESB Group 5 bharti 2024-25 overview

TopicMPESB Group 5 bharti 2024-25
OrganizationMadhya Pradesh Employees Selection Board
LocationMadhya Pradesh
Session2024-25
Application modeOnline
Apply last date13 January 2025
Examination feesAccording to candidate’s category
Official websitewww.esb.mp.gov.in
MPESB Group 5 bharti 2024-25
MPESB Group 5 bharti 2024-25

MPESB Recruitment post details

  1. नर्सिंग ऑफिसर (स्टाफ नर्स, मेल नर्स)
  2. फर्मलिस्ट
  3. Laboratory Technician
  4. Lab Assistant
  5. Radiographer
  6. OTI Technician
  7. Optometrist
  8. Dental Mechanics
  9. Speech therapist
  10. Radiotherapist
  11. EEG Technician
  12. CSSD Technician

इसी प्रकार अन्य सम्बंधित पद की इस भर्ती के तहत पूर्ती की जाएगी l यदि आप इनमें से किसी पद पर जॉब करना चाहते हैं तो अपनी पात्रता जानकर आवेदन कर सकते हैं l

MPESB Group 5 eligibility

दोस्तों अलग – अलग पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता भी अलग अलग निर्धारित की गई है l सामान्यता: किसी पद के लिए कक्षा 12वीं पास है तो किसी के लिए ग्रेजुएशन अनिवार्य है l साथ ही आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष है l अधिक जानकरी के लिए आप आधिकारिक अधिसूचना पढ़ें l

MPESB Group 5 Exam details

MPESB Group 5 परीक्षा शुल्क 

दोस्तों इस भर्ती के लिए परीक्षा भी संचालित की जाएगी जिसमे शामिल होने के लिए आपको परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा l नीचे हमने आरक्षित वर्गों के अनुसार परीक्षा शुल्क का विवरण दिया है l

PostCategoryExamination fees
सीधी भर्ती/संविदा भर्ती पदों हेतुGeneral500/-
OBC/EWS250/-
SC/ST250/-
बैकलॉग हेतु सीधी भर्तीनिशुल्क

MPESB Group 5 exam schedule

दोस्तों जब आप समबन्धित भर्ती के लिए आवेदन कर देते हैं तो उसके बाद दिनांक 15 फरवरी 2025 को आपकी परीक्षा आयोजित कराई जाएगी l परीक्षा 2 सेशन में आयोजित की जाएगी l

परीक्षा का सेशनरिपोर्टिंग टाइमउत्तर लिखने के लिए समय
पहला (सुबह)7 बजे से 8 बजे के बीच9:00 से 11:00am
दूसरा (दोपहर)1 बजे से 2 बजे के बीच3:00 से 5:00pm

यानी के इस परीक्षा के लिए आपको केवल 2 घंटे का समय दिया जाएगा और परीक्षा समय से 1-1:30 घंटे पहले पहुंचना होगा l

MPESB Group 5 bharti 2024-25 apply online

  1. सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाए जिसका लिंक ऊपर दिया गया है
  2. उसके बाद सम्बंधित पोस्ट के लिए लिंक पर क्लिक करें
  3. इसके बाद न्यू प्रोफाइल आईडी वाला विकल्प चुनें
  4. इसके बाद फॉर्म में अपनी बेसिक जानकारी भरकर सबमिट करें
  5. रिक्वायर्ड डाक्यूमेंट्स अपलोड करें
  6. परीक्षा शुल्क और आवेदन शुल्क का भुगतान करें
  7. एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें l