MPESB Group 4 Bharti 2025 : Notification हुआ जारी 500 पदों पर होगी भर्ती

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल के तरफ से हाल ही में ग्रुप 4 के लिए भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं l पात्र उम्मीदवार अधिसूचना पढ़कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं l आपको बता दें कि इस बार मंडल के द्वारा 500 पदों को पूर्ण किया जाएगा, मंडल ने आधिकारिक वेबसाइट www.esb.mp.gov.in पर आधिकारिक अधिसूचना जारी की है l आवेदन से पहले एक बार MPESB Group 4 Bharti 2025 notification ज़रूर पढ़ लें l

MPESB Group 4 Bharti 2025

आज की पोस्ट में हम आपको MPESB Group 4 Bharti 2025 के बारे में जानकारी देंगे l दोस्तों मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल के तरफ से ग्रुप 4 के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं l जिसमे कक्षा 12वीं पास उम्मीदवार और आईटीआई अथवा डिप्लोमा वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं l आपको बता दें कि इस भर्ती में के नहीं बल्कि कई पोस्ट की नियुक्ति की जाएगी l MPESB Group 4 Bharti 2025 से सम्बंधित जानकारी जैसे पात्रता मापदंड, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया जानने के लिए आर्टिकल को आखिर तक पढ़ें l

Join

MPESB Group 4 Bharti 2025 notification

किसी भी भर्ती या परीक्षा फॉर्म को भरने से पहले सभी अभ्यर्थी सुनिश्चित करें कि आपने ध्यान पूर्वक अधिसूचना पढ़ ली है, बिना अधिसूचना पढ़े या सम्बंधित आवेदन फॉर्म की जानकारी लिए बिना यदि आप फॉर्म भरते हैं तो इसमें आपका समय ख़राब हो सकता है हो सकता है कि आप इसके लिए eligible ही न हो l इसीलिए यदि आप MPESB Group 4 Bharti 2025 notification ज़रूर पढ़ें उसके बाद ही आवेदन करें l

MPESB Group 4 NotificationClick Here

MPESB Group 4 bharti 2025 overview

TopicMPESB Group 4 Bharti 2025
OrganizationMadhya Pradesh Karmchari Chayan Mandal
StateMadhya Pradesh
Article typeRecruitment
Apply modeOnline
Application start4 February 2025
Apply last date18 February 2025
Application feesCategory पर निर्भर
Age limit18 – 40 years
Official websitewww.esb.mp.gov.in
MPESB Group 4 Bharti 2025
MPESB Group 4 Bharti 2025

MPPEB group 4 bharti 2025 date

दोस्तों मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल के तरफ से जारी किये गए MPESB Group 4 Notification के अनुसार 4 फ़रवरी 2025 से अवेदन फॉर्म भरना शुरू होंगे और उम्मीदवार 18 फ़रवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं l इसके अलावा फॉर्म में संशोधन दिनांक 23 फ़रवरी 2025 तक कर सकते हैं l साथ ही एग्जाम की संभावित तिथि 30 मार्च 2025 है l

MPESB group 4 bharti 2025 eligibility

  1. इस भर्ती में उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष है
  2. उम्मीदवार का कक्षा 12 और साथ ही सम्बंधित क्षेत्र में आईटीआई/डिप्लोमा होना चाहिए

MPPEB group 4 bharti 2025 आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा l जिसमे सामान्य वर्ग को 500 रुपये शुल्क देना होगा और आरक्षित वर्ग को 250 रूपये शुल्क देना होगा l

MPESB group 4 bharti 2025 apply online

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.esb.mp.gov.in पर जाए
  • उसके बाद apply online पर क्लिक करें
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म भरें
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें
  • अपने फॉर्म को अच्छे से पढ़ें
  • अब Submit पर क्लिक करें

अंत में अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें l