इस पोस्ट में हम देखने वाले है भाषा विकार पार्ट 2 जैसा की हम जानते है अलेक्सिया और डिस्लेक्सिया पढ़ने संबंधी विकार है। चूँकि लेक्सिया (Lexia) शब्द का अर्थ है-शब्दों को पहचानने, पढ़ने और लिखने की अयोग्यता।
लिखने संबंधी विकार (Writing Related Disability)
प्रेक्जिया (Praxia) शब्द का अर्थ है गतिक कौशलों की गति में परेशानी (difficulty with motor skilled movement) चूँकि लिखना एक सूक्ष्म गतिक कौशल (micro dynamic skill) माइक्रो डायनेमिक स्किल है, इसलिए इसमें होने वाली लेखन संबंधी परेशानियों के लिए प्रक्सिया (Praxia) शब्द का यूज किया जाता है। लिखने संबंधी विकारों में मुख्य रूप से अप्रेक्सिया,डिस्प्रेक्सिया,डिसग्राफिया आदि हैं।
ऐप्रेक्जिया (Apraxia) – यह एक ऐसा शारीरिक विकार है जिसके कारण बच्चे को मांसपेशियों के संचालन से संबंधित सूक्ष्म ग गतिक कौशल जैसे- लिखने, चलने, टहलने आदि में परेशानी होती है। यह मुख्य रूप से ब्रेन के ऊपरी वह अगले भाग जैसे सारे भ्रम कहते हैं में क्षति के कारण होता है।
डिस्प्रेसिया(Dyspraxia) – यह भी अप्रेक्सिया का ही एक प्रकार है, जो तंत्रिका तंत्र (Nervous System) से संबंधित विकार है जिसे सेंसरी इंटीग्रेशन डिसऑर्डर कहा जाता है। इसके कारण हाथ व आंखों के बीच समन्वय व संतुलन स्थापित नहीं हो पाता।
डिसग्राफिया(Dysgraphia) – ग्राफ का अर्थ है लेखाचित्र जिसके कारण बच्चा ठीक से लिख नहीं पाता। यह सामान्यता हाथ, हथेलियों और उंगलियों से संबंधित गड़बड़ी है। कई बार मस्तिष्क व ब्रेन से संबंधित गड़बड़ियों के कारण भी डिसग्राफिया हो जाता है।
- MP Board Model Paper 2022 PDF
- COLLEGE EXAM ONLINE कराने की मांग- पूरी खबर
- ड्रोन परीक्षा से कमा सकते है – 30 हजार प्रतिमाह
MP TET Varg 3 Exams 2022
हाल ही में व्यावसायिक परीक्षा मंडल, मध्य प्रदेश ने शिक्षक पात्रता परीक्षा तिथि 2022 को स्थगित कर दिया है। इससे पहले एमपी शिक्षक पात्रता परीक्षा 25 अप्रैल 2022 को निर्धारित की गई थी। COVID-19 मुद्दे के कारण टेस्ट को अब स्थगित कर दिया गया है। एमपी शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 के लिए लाखों उम्मीदवार उपस्थित होने जा रहे हैं। अब व्यावसायिक परीक्षा मंडल नई परीक्षा तिथि जारी करेगा। उम्मीदवार एमपी टीईटी नई परीक्षा तिथि 2022 के बारे में जानकारी यहां देख सकते हैं। हम परीक्षा स्थगित होने का कारण भी साबित कर रहे हैं।
विशेष नोट- किसी भी के विकार का अर्थ यह नहीं है कि इससे ग्रसित बच्चा कुछ भी नहीं सीख सकता, हाँ उसके सीखने का तरीका थोड़ा अलग हो सकता है।
अधिक जानकारी के लिए physicshindi.com पर विजिट करें