आज प्रदेश में अगर सबसे ज्यादा पढ़े लिखे डिग्री लेने वाले में कोई बेरोजगार वर्ग है तो वह इंजिनियर को माना जाता है क्योंकि देश में इंजीनियर कैंडिडेट के लिए सरकारी नौकरी के बहुत ही कम अवसर होते हैं अधिकांश क्षेत्र तो प्राइवेट ही होते हैं लेकिन मध्य प्रदेश में सब इंजीनियर की भर्ती में इन इंजीनियरिंग कैंडिडेट की ही मांग होती है, तो यदि आप एक इंजीनियर है और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आर्टिकल को अंत तक पढ़ें l
MP Sub Engineer Bharti 2025
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल के द्वारा सब इंजिनियर के पद पर भर्ती के लिए notification जारी किया गया है, जिसमे इच्छुक उम्मीद्वार अंतिम तिथि के पूर्व ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं l उम्मीदवार MP Sub Engineer Bharti 2025 में आवेदन करने से पहले एक बार आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता और आवेदन प्रक्रिया अवश्य जान लें और इन सबके लिए आप चाहे तो आधिकारिक अधिसूचना भी पढ़ सकते हैं l
MP Sub Engineer Bharti 2025 overview
Topic | MP Sub Engineer Bharti 2025 |
Organization | MPESB |
Location | Madhya Pradesh |
Job profile | Govt job |
Service | Sub Engineer |
Eligibility | BTech degree |
Apply mode | Online |
Official website | wwwesb.mp.gov.in |

MP Sub Engineer Bharti 2025 eligibility
ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने अपना ग्रेजुएशन इंजीनियरिंग से किया हो तो वह इस भर्ती के लिए eligible हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, इसके अलावा डिप्लोमा वाले जिन्होंने लेटरल एंट्री के तहत BTech में एडमिशन लिया है वह भी आवेदन कर सकते हैं l ध्यान रहे कि आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए और 28 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए l
MP Sub Engineer Bharti 2025 apply fees
सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार को केवल 520/- रूपये शुल्शुक देना होगा तो वहीँ SC/ST या विकलांग वर्ग के उम्मीदवार को 320/- रूपये शुल्क का आवेदन करना होगा l
MP Sub Engineer Bharti 2025 last date
दोस्तों बात करें MP Sub Engineer Bharti 2025 last date की तो फ़िलहाल इस भर्ती से सम्बंधित कोई भी महत्वपूर्ण तिथि की घोषणा अभी तक कर्मचारी चयन मंडल ने नहीं की है l उम्मीदवार समय समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें l
MP Sub Engineer Bharti 2025 apply online
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाए
- उसके बाद Advertisement पढ़ें
- अब Apply लिंक पर क्लिक करें
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- इसके बाद अपने फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें