MP school Time Table Change 2023 : तो इस समय लगेगी स्कूल

MP school Time Table Change 2023
MP school Time Table Change 2023

आज की पोस्ट मैं हम आपको बताएंगे MP school Time Table Change 2023 के बारे में l मध्यप्रदेश में वर्ष 2022 के लिए बोर्ड परीक्षा आयोजित हो चुकी है और समाप्त भी हो चुकी है एवं रिजल्ट भी घोषित किया जा चुका है l अब से पूरी तैयारी केवल नए वर्ष के लिए की जाएगी l वैसे तो नए सत्र की शुरुआत अप्रैल महीने से की जाती है , लेकिन इस बार हालात को देखते हुए सभी स्कूलों को जून के दूसरे हफ्ते से खोला जा रहा है l आपको बता दे कि इस बार स्कूलों के टाइम टेबल में काफी बड़ा बदलाव किया गया है l

मध्यप्रदेश में सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों को पूरी तरह से खोल दिया गया है l बता दें कि जून के दूसरे सप्ताह से स्कूल को खोलने की बात की जा रही थी l और आज 17 जून हो चुका है l सभी स्कूलों को खोलने का समय स्कूल वालों ने अपने अनुसार किया है, लेकिन इस बार सरकार ने आदेश जारी किया है तथा बताया है कि अब से कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों को कितने बजे से कितने बजे तक स्कूल में रहना है l यानी कि स्कूल के समय को लेकर काफी बड़ा बदलाव किया गया है l

Table of Contents

Join

MP school Time Table Change 2023

दोस्तों मध्य प्रदेश के सभी स्कूलों को खोल दिया गया है l हमारे प्रदेश मध्य प्रदेश में स्कूलों का अपना-अपना टाइम होता है l कहीं स्कूल का समय सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होता है , तू कहीं स्कूलों का समय 12:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होता है l कुछ स्कूल ऐसे भी होते हैं जहां कक्षाएं कम होने के कारण सुबह भी स्कूल खुलती है और दोपहर से लेकर शाम तक भी स्कूल खुलती है l लेकिन इस बार से मध्य प्रदेश के स्कूलों के टाइम टेबल में बहुत बड़ा बदलाव किया गया है l जिसका जाना प्रत्येक विद्यार्थी और शिक्षकों के लिए जरूरी है l

MP school Time Table Change 2023 overview

TitleMP school Time Table Change 2023
OrganizationMadhya Pradesh Board of Secondary Education
StateMadhya pradesh
BoardMP Board
Academic year2022-23
School timingplease read article carefully
School open datesecond week of June
Official websitempbse.nic.in

MP school Time Table Change 2023
MP school Time Table Change 2023

खोल दिए गए स्कूल

स्कूल शिक्षा विभाग ने नवीन शैक्षणिक सत्र 2022-23 में नियमित कक्षायें 17 जून से शुरू करने के निर्देश दिए हैं, लेकिन भीषण गर्मी एवं बढ़ते तापक्रम को देखते हुए शिक्षा विभाग ने शालाओं का संचालन सुबह की • पाली में किये जाने के निर्देश दिए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी यूएन मिश्रा ने जिले के सभी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, हाई स्कूल, माध्यमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय के संस्था प्रमुखों को भेजे पत्र में उल्लेख किया है l

खोले जाते हैं दिनों में भी स्कूल

मध्य प्रदेश के बहुत से स्कूल ऐसे हैं जहां पर रूम कम होने के कारण कक्षा 1 से बारहवीं तक एक साथ विद्यार्थियों को स्कूल बुलाना असंभव है क्योंकि एक साथ पूरी 12 क्लास को बैठाने के लिए स्कूलों में रूम नहीं होते l तो इस स्थिति में स्कूल कमेटी कक्षा 1 से 5 वी के विद्यार्थियों को सुबह बुलाती है छठवीं के 12वीं के विद्यार्थियों को दोपहर से शाम तक पढ़ाती है l मतलब की स्कूल में रूम हो या ना हो पूरी कक्षाएं इस तरह से लगाई जाती है l हालांकि अब आदेश जारी कर दिए गए हैं की सभी 12 की 12 कक्षाएं एक साथ सुबह 7:00 बजे से 12:30 बजे तक लगाए जाएंगे l

बदल दिया गया समय

आगामी त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए जिले में संचालित कक्षा 1 से 12वीं तक की समस्त कक्षाओं का संचालन समय केवल छात्र- छात्राओं के लिए सुबह 7 बजे से दोपहर 12.30 तक नियत किया गया है, जबकि संस्थाओं में पदस्थ स्टॉफ आरटीई अनुसार निर्धारित समय अवधि तक शालाओं में अपनी स्थिति सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने बताया कि पंचायत निर्वाचन को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जिन शालाओं को मतदान केन्द्र के रूप में चिन्हित किया गया है, वह संस्था प्रभारी कम से कम एक शिक्षक की उपस्थित शाम 5 बजे तक आवश्यक रूप से सुनिश्चित करें और विद्यालय भवन निरीक्षण के समय आवश्यक रूप से खुला रखा जाए, जिससे निर्वाचन प्रक्रिया बाधित न हो ।

FAQs about MP school Time Table Change 2023

1. मध्य प्रदेश के सभी स्कूल कब से खोले जाएंगे ?

Ans. दोस्तों मध्य प्रदेश के सभी स्कूलों को जून के दूसरे सप्ताह से खोल दिया गया है l

2. मध्य प्रदेश के स्कूलों में टाइम टेबल को लेकर क्या बदलाव हुआ है ?

Ans. मध्य प्रदेश के कुछ स्कूलों में इस समय सीमा अपने अनुसार तय की गई थी l जिसमें इस वर्ष से बदलाव कर दिया गया है l

3. स्कूल कब से कितने बजे तक लगेंगे ?

Ans. दोस्तों से सभी स्कूल सुबह 7:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक लगेंगे l

JOIN TELEGRAM GROUPCLICK HERE
PHYSICSHINDI HOMECLICK HERE

About Touseef 3649 Articles
Tauseef was born in Deharadoon, Uttarakhand. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Nainitaal.