MP School Time change 2024 : दोस्तों जैसा के आप महसूस कर पा रहे हैं कि मध्य प्रदेश में जनवरी ठण्ड और बढती नज़र आ रही है और आज सुबह से ही दोपहर तक ऐसा लग रहा है कि जैसे मानो अभी सुबह के 6 ही बजे हो l कही कही संभावना लग रही कि बर्फ भी गिर सकती है l तापमान के इसी अपडेट को देखते हुए मध्य प्रदेश के एक जिला कलेक्टर ने आदेश जारी किया है कि स्कूल के टाइम में परिवर्तन किया जा रहा है l
MP School Time change 2024
दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि MP School Time change 2024 क्या है और किस जिले में स्कूल का टाइम बदला गया है l हो सकता है कि वह आप ही का जिला हो l तो अगर आप जानना चाहते है कि अब से स्कूल कितने बजे जाना है तो ये पोस्ट को आखिर तक पढ़ें l इस पोस्ट में हम MP School Time change 2024 के अनुसार नया टाइम भी बताएँगे और साथ ही कलेक्टर द्वारा जारी आदेश भी बताएगें l
MP School Time change 2024 overview
Title | MP School Time change 2024 |
Organization | Madhya Pradesh Board of Secondary Education, Bhopal |
Board | MP Board |
Class | all Classes |
Session | 2023-24 |
Exam Mode | Offline |
Exam Month | February 2024 |
Article type | School time |
Official website | mpbse.nic.in |
मध्य प्रदेश के इस जिले में 11 बजे से खुलेंगे स्कूल
दोस्तों पहली बात तो ये है कि जारी आदेश केवल सम्बंधित जिला के लिए है l मतलब कि मध्य प्रदेश के समस्त स्कूल का टाइम नहीं बदला है l बल्कि एक ही जिला के स्कूल का टाइम बदला गया है l आपको बता दें कि वह जिला का नाम दतिया है l तो यदि आप दतिया में रहते है तो अब से आप को अपने स्कूल सुबह 11 से जाना होगा l आपको बता दें कि ये फैसला केवल दतिया के कलेक्टर ने ही लिया है जो कि ठण्ड को देखते हुए लिया गया है l
Datiya Collector ने जारी किया आदेश
म०प्र०शासन स्कूल शिक्षा विभाग के पत्र कमांक/एफ 44-04/2017/20-2 भोपाल दिनांक 18.01.2024 के द्वारा निरंतर चलती शीतलहर एवं प्रतिकूल मौसम को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 31.01.2024 तक के लिये संभाग अंतर्गत संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों का संचालन पूर्वान्ह 11:00 बजे से किये जाने के निर्देश प्रसारित किये गये हैं। अतः एतद् द्वारा जिलान्तर्गत संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों का संचालन पूर्वान्ह 11:00 बजे से किये जाने हेतु आदेशित किया जाता है। कक्षा 6वीं से 12वीं तक की कक्षाओं की पूर्व निर्धारित परीक्षाओं का संचालन निर्धारित समयसारणी अनुसार होगा । उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील होगा ।
Join Whatsapp Group | Click Here |
PH Home Page | physicshindi।com |