अनूपपुर : उप सचिव, म०प्र० शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश क्रमांक एफ 44-09/2021 / 20-2 भोपाल दिनांक 07.10.2021 द्वारा दिनांक 25 दिसम्बर 2021 से 31 दिसम्बर 2021 तक विद्यार्थियों / शिक्षकों के लिये शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है, परन्तु शीत ऋतु एवं तापमान में लगातार गिरावट के कारण जिले के समस्त शासकीय / अशासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं, छात्रावासों / आश्रमों सीबीएसई आई.ई.एस.ई. सहित कक्षा 01 से 08 तक के छात्रों का दिनांक 22.12.2021, 23.12.2021, 24.12.2021 एवं 01.01.2022 को अवकाश घोषित किया जाता है। शीतकालीन अवकाश को छोंडकर उक्त अवकाश दिवसों में समस्त शिक्षक नियमित समय पर विद्यालय में उपस्थित होकर अपने कार्यालयीन कार्य सम्पादित करेंगे।
BOARD | MP BOARD |
CLASS | 1st – 8th |
QUERY | LEAVE CALENDER 2022 |
EXAM DATE | MARCH EXPECTED |
WEBSITE | physicshindi.com |
छात्रों के लिए खुशखबरी – छुट्टियाँ ही छुट्टियाँ
माननीय अनूपपुर कलेक्टर महोदय द्वारा कक्षा 1 से 8 तक विद्यार्थियों को शीत के प्रकोप के कारण 22 एवं23 का भी अवकाश घोषित, जिसके लिए एक लेटर जारी किया गया है, आप नीचे उस लेटर को डाउनलोड कर सकते हो-
- MP BOARD BLUEPRINT 2022 PDF
- MP BOARD REDUCED SYLLABUS 2022 PDF
- BOARD EXAM 2022 TIME TABLE
- MP BOARD MODEL PAPER 2022 PDF
- MP BOARD PRASHN BANK 2022 PDF

कक्षा 1 से 8 तक स्कूल बदलने पे नहीं देनी होगी टीसी
कक्षा 1-8वी तक का विद्यार्थी यदि स्कूल बदलता है तो अब उन्हें टी सी देने की कोई जरुरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है. इस आदेश के आने से जो बच्चे परेशान रहते थे उन्हें अब परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. क्योंकि अभी तक यह आदेश था कि अगर कोई अपना स्कूल छोड़कर अन्य किसी दूसरे स्कूल में पढ़ाई करना चाहता है तो उसे टीसी की जरूरत पड़ती थी अब उन बच्चों के लिए यह आदेश सोने पर सुहागा जैसा है.
एमपी बोर्ड की सभी खबरों के लिए आप लगातार physicshindi.com वेबसाईट पर विज़िट करते रहिए, तथा अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिल्कुल मत भूलिएगा।