MP Scholarship KYC Update: जल्द करवाईए ई-केवाईसी अपडेट, नहीं तो अटक सकती है छात्रवृत्ति

MP Scholarship KYC Update
MP Scholarship KYC Update

MP Scholarship KYC Update: राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के सभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों के MP Scholarship Eligibility Criteria के पात्र छात्र छात्राओं को MP Scholarship की सुविधा प्रदान की जाती है। इस वर्ष भी राज्य सरकार ने एमपी स्कॉलरशिप से संबंधित आधिकारिक घोषणा जारी कर दी थी।

जिसमें बताया गया था कि एमपी स्कॉलरशिप के सभी पात्र छात्र-छात्राओं के MP Scholarship KYC Update करने के बाद ही उन्हें MP Scholarship खाते में प्राप्त होगी। अगर कोई भी छात्र या छात्रा अपनीMP Scholarship KYC Update की प्रक्रिया को पूर्ण नहीं करता है, तो ऐसी स्थिति में उन्हें खाते में एमपी स्कॉलरशिप नहीं प्राप्त होगी। इसलिए सभी पात्र इच्छुक अभ्यार्थियों को एमपी स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए अपना MP Scholarship KYC Update करवाना लेना चाहिए अन्यथा उनके बैंक खाते में एमपी स्कॉलरशिप नहीं आएगी।

E Kalyan Scholarship

All India Scholarship

Vice Chancellor International Scholarship

Kotak Kanya Scholarship Yojana

Table of Contents

Join

MP Scholarship KYC Update

राज्य के लगभाह 21 प्रतिशत पात्र छात्र छात्राओं ने अपना MP Scholarship KYC Update नहीं करवाया है। सत्र 202223 के लिए नौवीं से लेकर 12वी कक्षा के छात्र छात्राओं ने MP Scholarship Registration करवाया था। स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने वाले छात्राओं का आंकड़ा 39 लाख है। मैसेज से ही 1400000 छात्र-छात्राओं ने ही अपना MP Scholarship KYC Update करवाया है। इसके संबंध में पिछले दिनों ही लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा एक आधिकारिक पत्र जारी किया गया था जिसमें बताया गया था एमपी स्कॉलरशिप केवाईसी अपडेट ना होने के कारण अगर कोई भी छात्र छात्रा एमपी स्कॉलरशिप की सुविधा से वंचित रह जाता है, तो इस स्थिति में इसकी जिम्मेदारी जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान एवं जिला शिक्षा अधिकारी की होगी। 

MP Scholarship KYC Update News Overview

TopicDetails
Article MP Scholarship KYC Update 
Department Lok shikshan sanchalanalaya 
Category Mp Scholarship 
Place India 
StateMadhya Pradesh 
Year2022
Official Website scholarshipportal.mp.nic.in

MP Scholarship Portal 2.0 Login

स्कॉलरशिप बच्चों के MP Scholarship KYC Update का कार्य प्रदेश के लगभग 26 जिलों में शुरू कर दिया गया है। जिसमें छिंदवाड़ा सबसे तेजी MP Scholarship KYC Update का कार्य कर रहा है। इस जिले के 32 प्रतिशत अभ्यार्थी MP Scholarship KYC Update करवा चुके हैं। जबकि इंदौर में MP Scholarship KYC Update करवाने वाले अभ्यार्थियों का आंकड़ा 23 प्रतिशत, भोपाल शहर में 15 प्रतिशत, बैतूल में 30 प्रतिशत, डिंडोरी में 27 प्रतिशत, बालाघाट में 13 प्रतिशत, दमोह में 18 प्रतिशत, ग्वालियर में 13 प्रतिशत और और जबलपुर में 16 छात्र छात्राओं ने अपना MP Scholarship KYC Update का कार्य पूरा कर लिया है। सभी जिलों में एमपी स्कॉलरशिप केवाईसी अपडेट करने के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

MP Scholarship KYC Update
MP Scholarship KYC Update

 

e kyc Scholarship

सत्र 2022-23 के छात्र-छात्राओं जो नवमीं से 12वीं कक्षाओं में अध्ययनरत हैं, उन्हें अपना MP Scholarship KYC Update करवाना अनिवार्य है। जो भी छात्र-छात्राएं अपना एमपी MP Scholarship KYC Update का कार्य पूर्ण नहीं करवाते हैं, तो उन्हें MP Scholarship की राशि ट्रांसफर लिखी जाएगी।

इस केवाईसी के जरिए ही अभ्यार्थियों के आधार से लिंक बैंक अकाउंट खाते में छात्रवृत्ति आयेगी। एमपी स्कॉलरशिप के लिए बच्चों का पोर्टल पर नामांकन, प्रोफाइल अपडेट किया जाना एवम स्वीकृत किया जाना आवश्यक है। 31 दिसंबर के बाद पोर्टल पर विद्यार्थियों के नामांकन अपडेट करने की प्रक्रिया को बंद कर दिया जायेगा। अतः जिन भी छात्र-छात्राओं ने अपना एमपी स्कॉलरशिप पोर्टल पर नामांकन नहीं किया है वे जल्द ही अपना नामांकन और MP Scholarship KYC Update का कार्य पूर्ण कर लेंवे 

e-kyc Shiksha Portal

आधार कार्ड केवाईसी करने के लिए सबसे पहले स्कॉलरशिप के पात्र विद्यार्थियों को अपने मोबाइल नंबर से ओटीपी के जरिए वेरिफिकेशन करवाना होगा। आधार सर्विस के माध्यम से आधार केवाईसी जाती है जिसमें विद्यार्थी के लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आता है। जो भी स्कॉलरशिप के पात्र छात्र छात्राएं हैं वह यह सुनिश्चित कर लें कि उनका मोबाइल नंबर आधार कार्ड एवं बैंक खाता आपस में लिंक हो। इनमें से अगर कोई एक भी चीज लिंक नहीं होती है, तो ऐसी स्थिति में विद्यार्थी की एमपी स्कॉलरशिप अटक सकती है। इसलिए विद्यार्थी का मोबाइल नंबर, आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए। उसी तरह आपका बैंक खाता भी आपके मोबाइल नंबर एवं आधार से लिंक होना चाहिए। 

MP scholarship Form Online Apply

एमपी स्कॉलरशिप ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आप नीचे बोल सकते हैं।

  • MP scholarship Form Online Apply करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा।
  • आपको वेबसाईट के होमपेज पर register yourself के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अपना रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड जेनरेट करना है।
  • इसके बाद आप एप्पल स्कॉलरशिप के सेक्शन में अंतर करना है और यहां अपना लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालना है।
  • यहां आपको पोर्टल 2.0 में अपनी जानकारी भरना है। इसके बाद अपने दस्तावेज संलग्न करके जमा करना है।
  • इस प्रक्रिया द्वारा आप MP scholarship Form Online जमा कर सकते हैं।

FAQs related to MP Scholarship KYC Update News

स्कॉलरशिप फॉर्म 2023 भरने की आखिरी तारीख कब है?

स्कॉलरशिप नामांकन की सुविधा 31 दिसंबर के बाद बंद कर दी जाएगी।

2022-23 स्कॉलरशिप कब आएगी?

विद्यार्थी के नामांकन, ई-केवाईसी एवम स्वीकृति प्राप्त होने के बाद उनके खाते में स्कॉलरशिप ट्रांसफर कर दी जायेगी।

KYC Updatescholarshipportal.mp.nic.in
Join Whatsapp GroupClick Here
PH Home PageClick Here
About Touseef 3649 Articles
Tauseef was born in Deharadoon, Uttarakhand. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Nainitaal.