MP Post Metric Scholarship Registration 2022-2023 : आवेदन भरना शुरू, जल्दी करें

MP Post Metric Scholarship Registration 2022-2023
MP Post Metric Scholarship Registration 2022-2023

अज की पोस्ट में हम आपको MP Post Metric Scholarship Registration 2022-2023 की जानकारी देंगे l अगर आप भी इस वर्ष स्कालरशिप के लिए पात्रता रखते हैं और MP Post Metric Scholarship Registration 2021-2022 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो MP Post Metric Scholarship Registration 2021-2022 को ध्यान से पढ़ें l क्योंकि आज हम आपको मध्य प्रदेश के विद्यार्थियों को मिलने वाली MP Post Metric Scholarship Registration 2021-2022 के बारे में समस्त जानकारी देंगे l

MP Post Metric Scholarship Registration 2022-2023

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि मध्य प्रदेश के सभी स्कूल अथवा कॉलेज के विद्यार्थियों को सरकार छात्रवृत्ति की सुविधा प्रदान करती है l विद्यार्थियों को उनकी कैटेगरी के अनुसार छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है l अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति को छात्रवृत्ति की राशि अधिक दी जाती है, वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप की राशि भी दी जाती है l परंतु सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को कोई भी छात्रवृत्ति प्रदान नहीं की जाती l मध्यप्रदेश के छात्रों को स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है l और स्कॉलरशिप की राशि उनके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है l

Join

MP Post Metric Scholarship Registration renewal 2022

2018-19 2019-20 एवं 2020-21 के रिनूवल छात्रों के आवेदनों का नोडल संस्थाओं द्वारा 30 जून तक शत प्रतिशत सत्यापन कराना है। यदि किसी भी छात्र का सत्यापन न होने के कारण से फार्म भरने से वंचित रहता है तो उसका संपूर्ण दायित्व नोडल प्रमुख का होगी । अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग के जिला संयोजक ने कहा है कि निर्धारित समय सीमा तक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता के प्रस्ताव एवं स्वीकृतियां पूर्णरूपेण जारी नहीं की गयी हैं।

MP Post Metric Scholarship Registration 2021-2022 overview

TitleMP Post Metric Scholarship Registration 2021-2022
OrganizationMadhya Pradesh Govt.
Article typescholarship
Session202122
StudentsCollege or Graduation
Scholarship typePost metric scholarship
Official websitescholarshipportal.mp.nic.in

 

MP Post Metric Scholarship Registration 2022-2023
MP Post Metric Scholarship Registration 2022-2023

आवास सहायता के लिए आवेदन

संस्था छात्रों के छात्रवृत्ति के लंबित आवेदन ऑनलाइन 30 जून तक कराकर नोडल के माध्यम से 30 जून तक शत प्रतिशत सत्यापित कराकर इस कार्यालय को प्रेषित करना सुनिश्चित करें। यदि संबंधित नोडल अधिकारी द्वारा छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता के शत प्रतिशत प्रकरण सत्यापित कर निर्धारित समय सीमा में नहीं भेजे गये तो उनका नाम अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के नियम 4 के तहत कर्तव्य की उपेक्षा मानकर अनुशासनात्मक कार्यवही के लिए भेजा जायेगा।

इस अधिनियम के तहत प्रावधान है कि कोई भी लोकसेवक जो अनुसूचित जाति एवं जनजाति का सदस्य नहीं है अधिनियम के अधीन उसके द्वारा पालन किये जाने के लिए अपेक्षित अपने कर्तव्यों की जानबूझकर उपेक्षा करेगा वह कारावास से जिसकी अवधि 6 माह से कम नहीं हो सकेगी तथा एक वर्ष तक के दण्ड का भागी होगा।

MP Post Metric Scholarship Registration last date 2022

अनुसूचित जाति वर्ग के छात्र पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता के लिये आवेदन 30 जून तक किये जा सकेंगे। एमपीटॉस के पीएमएस मॉडल अन्तर्गत वर्ष 2021-22 में एमपीटास पोर्टल पर पीएमएस अप्लाई हेतु निर्धारित तिथि 30 मई निश्चित की गई थी जिसे पुनः बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया है। जिन छात्रों के बैंक खाते एनपीसीआई एक्टिव न होने के कारण छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता का भुगतान लंबित है, उन छात्रों के बैंक खाते, आधार नंबर बैंक खाते से लिंक कराकर एनपीसीआई एक्टिव कराकर छात्रों की छात्रवृत्ति/आवास सहायता का भुगतान कराना सुनिश्चित करावें ।

MP Post Metric Scholarship Registration 2021-2022

दोस्तों अगर आपने अभी तक MP Post Metric Scholarship Registration 2021-2022 के लिए आवेदन नहीं किया है तो आप 30 जून 2022 से पहले आवेदन ऑनलाइन कर दें l आपको बता दें कि इस बार OBC/SC/ST के नए विद्यार्थी जिन्होंने वर्ष 2021 में प्रवेश लिया है तो उन्हें MP Post Metric Scholarship Registration 2021-2022 में आवेदन करने के लिए tribal.mp.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा l तथा जिन्हें अपना MP Post Metric Scholarship Registration renewal कराना है तो उनको scholarshipportal.mp.nic.in पर जाकर आवेदन को रिन्यू कराना होगा l

FAQs about MP Post Metric Scholarship Registration 2021-2022

1. MP Post Metric Scholarship Registration 2021-2022 कहां से करें?

Ans. दोस्तों इसके लिए आपको tribal.mp.gov.in पर जाकर MP Post Metric Scholarship Registration 2021-2022 के लिए रजिस्ट्रेशन करना है l

2. MPTAAS portal पर कौन लोग रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं?

Ans. जिन विद्यार्थियों ने वर्ष 2021 में प्रवेश लिया है और OBC/SC/ST के विद्यार्थी हैं तो वह लोग MP Post Metric Scholarship Registration 2021-2022 के लिए MPTAAS portal पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं l

3. पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप क्या होता है?

Ans. कक्षा दसवीं के बाद पढ़ाई करने के लिए जो छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है उसे ही पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप कहते हैं l यह स्कॉलरशिप कॉलेज के विद्यार्थियों को भी प्रदान की जाती है, और कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों को भी यही स्कॉलरशिप दी जाती है l

4. ओबीसी के विद्यार्थी जो कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं, वह किस पोर्टल पर स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करेंगे?

Ans. दोस्तों ऐसे विद्यार्थी जिनका फर्स्ट ईयर चल रहा है और वह भी किसी कैटेगरी के अंतर्गत आते हैं, तो उन्हें भी MPTAAS portal पर ही scholarship के लिए आवेदन करना है l

5. स्कॉलरशिप फॉर्म भरवाने के कितने चार्ज लगते हैं?

Ans. आप अपने नजदीकी साइबर कैफे से जाकर या किसी MP online वाले के पास जाकर स्कॉलरशिप फॉर्म भरवा सकते हैं, जिसका वह ₹50 से ₹100 तक चार्ज ले सकता है l

Apply HereClick Here
Official WebsiteClick Here
PH HomepageClick Here
About Touseef 3649 Articles
Tauseef was born in Deharadoon, Uttarakhand. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Nainitaal.