MP Gram Panchayat Bharti 2025 : आप भी बन सकते हैं गाँव के सचिव, जानिए पात्रता

हमारे देश में ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रशासन होता है जिसे स्थानीय शासन कहते हैं आपको बता दें कि इसमें कई तरह के पद होते हैं, जैसे ग्राम सचिव, सरपंच, सह सचिव इत्यादि। यदि आप इस पद में भर्ती होना चाहते हैं तो आपको अपने क्षेत्र के ग्राम पंचायत भर्ती (MP Gram Panchayat Bharti 2025) में आवेदन करना होगा। हाल ही में मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में ग्राम सचिव के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं l 

MP Gram Panchayat Bharti 2025

आज की पोस्ट में हम आपको MP Gram Panchayat Bharti 2025 के बारे में बताएँगे l दोस्तों मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला में ग्राम सचिव के पद पर भर्ती हेतु आवेदन किये जा रहे हैं जिसमे इच्छुक प्रतिनिधि अंतिम तिथि के पहले आवेदन कर सकते हैं l लेकिन ध्यान दें कि इस भर्ती के लिए हर उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकता है बल्कि इसके लिए कुछ पात्रता मापदंड है और कुछ शैक्षणिक योग्यता भी निर्धारित की गई है l

Join

MP Gram Panchayat Bharti 2025 overview

TopicMP Gram Panchayat Bharti 2025
Organizationजिला पंचायत कार्यालय, मध्य प्रदेश
StateMadhya Pradesh
LocationChhatarpur
Article typeRecruitment
PostSecretory
BeneficiaryRegion citizens
Age limit21 – 35 years
Apply modeOffline
Application feesnill
Salary5,200 – 20,200
Official websitewww.chhatarpur.nic.in

 

मध्य प्रदेश ग्रामीण भर्ती सचिव पद 

हम में से कई युवा अपने नगरों, ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए अपना योगदान देना चाहते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें कोई ऐसे शक्ति या ओहदा नहीं होता कि वह अकेले ही इस काम को अंजाम दें वही अगर कोई ग्राम सभा का सरपंच होता है या किसी तहसील का अधिकारी होता है तो वह बाखूबी इस काम को अंजाम दे देता है, लेकिन यदि आप अपने ग्राम के सचिव भी बन जाते हैं तो आपको इतनी शक्ति मिल जाती है कि आप अपने गाँव का विकास करें l 

MP Gram Panchayat Bharti 2025 education qualification

ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने कक्षा 12वीं पास की है और DCA (Diploma in Computer Application) किया है या कंप्यूटर की किसी भी फील्ड में डिप्लोमा किया है तो वह इस भर्ती के लिए पात्र हैं l

MP Gram Panchayat Bharti 2025 age limit

उम्मीदवार की आयु कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष हो तो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकता है l

MP Gram Panchayat Bharti 2025 Apply

इस भर्ती में आवेदन के लिए कोई भी शुल्क नहीं लगेगा l हाँ लेकिन इसके लिए आवेदन ऑफलाइन ही स्वीकार किये जाएँगे l जिसके लिए आपको अपने क्षेत्र के पंचायत कार्यालय जाकर भर्ती का फॉर्म भरना होगा l और वहीं जमा करना होगा l