MP Free Laptop Vitaran Yojana 2022 पर आई बड़ी खबर, स्कूलों से सूची मांगना शुरू

MP Free Laptop Vitaran Yojana
MP Free Laptop Vitaran Yojana

MP Free Laptop Vitaran Yojana – मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने परीक्षा में 85 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों के आंकड़े जुटाने शुरू कर दिए हैं। बारहवीं परीक्षा में 85 फीसद अंक लाने वाले करीब 45 हजार विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए 25 हजार रुपए की राशि दी जाएगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। हालांकि नगरीय निकाय के चुनाव के कारण फिलहाल मामला टल सकता है।

MP Free Laptop Vitaran Yojana

गौरतलब है कि मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की बारहवीं का परिणाम 29 अप्रैल को घोषित किया गया था। बारहवीं में 6 लाख 97 हजार 880 विद्यार्थी शामिल हुए। इसमें 6 लाख 29 हजार 381 नियमित और 68 हजार 699 प्रायवेट विद्यार्थी थे।

Join

नियमित विद्यार्थियों का रिजल्ट 72.72 फीसदी रहा। इसमें 69.94 फीसद छात्र और 75.64 प्रतिशत छात्राएं पास हुईं। बारहवीं में 85 फीसद अंक करीब 45 हजार विद्यार्थियों को मिले है। इन विद्यार्थियों को लैपटाप के लिए 25-25 हजार रुपये की राशि देने की तैयारी शुरू हो गई है। हालांकि नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने के कारण अब राशि वितरण का कार्यक्रम आगे खिसक सकता है।

MP Free Laptop Vitaran Yojana 2022 Overview

BoardMP Board
TopicMP Free Laptop Vitaran Yojana
Class12th
Academic Year2021-2022
Payment25000Rs
Scheme Launched Year2009
CategoryGen, OBC, SC, ST, Others
Laptop Vitaran DateAnnounced Soon
Official Websitempbse.nic.in

MP Free Laptop Vitaran Yojana
MP Free Laptop Vitaran Yojana

2009 में शुरू हुई थी योजना

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर वर्ष 2009 से परीक्षाओं में अच्छे अंक लाने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देने के लिए यह योजना शुरू की गई थी। प्रारंभ में यह योजना सिर्फ शासकीय स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए थीं। 2009-10 में प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं की संख्या 473 थी। इसके बाद इस योजना में निजी स्कूलों के विद्यार्थियों को भी शामिल किया गया। तत्कालीन समय तक 85 फीसद वाले विद्यार्थियों को राशि दी जाती थी। बाद में इसे सामान्य व ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 85 फीसद व एससी-एसटी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 75 फीसद कर दिया गया। इससे 2017-18 में यह संख्या लगभग 47 गुना बढ़कर 22,035 हो गई।

2018 में सामान्य व ओबीसी वर्ग के विद्यार्थी भी 75 फीसद प्रतिशत पर लैपटॉप के लिए राशि की मांग करने लगे। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने सभी 75 फीसद वाले छात्रों को लैपटॉप देने की घोषणा की । पिछले साल 2021 में मेरिट नहीं बनने के कारण किसी छात्र को लैपटॉप के लिए राशि नहीं दी गई। इस साल विभाग द्वारा बारहवीं 85 फीसद अंक वालों को ही लैपटाप के लिए 25-25 हजार रुपए देने की तैयारी की जा रही है।

Telegram GroupClick Here
Home PageClick Here
About Atul 1527 Articles
Atul was born in Ahmedabad. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Ahmedabad.