MP Education Portal News : मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने MP education portal news जारी करते हुए एक नई सूचना दी है। मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के तहत आज गोपनीय कार्य के लिए संलग्न सूची के अंतर्गत शिक्षकों को चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला हेतु कार्यमुक्त करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। MP education portal news को जारी करते हुए बताया कि स्थानीय परीक्षा कक्षा 3,4,6 एवं 7 सत्र 2023 जिला स्तर से आयोजन के संबंध में गाइडलाइन को जारी किया गया है सहायक परियोजना समन्वयक एवं विकासखंड स्त्रोत केंद्रों की समीक्षा बैठक दिनांक 14,15,16 एवं 17 दिसंबर 2020 का कार्यकाल अधिकारी प्रतिवेदन सहित कई महत्वपूर्ण जारी किए गए हैं। शिक्षकों की वर्कशॉप के लिए डीपीआई कमीशन द्वारा परिपत्र जारी किया गया है।
MP education portal news
MP education portal news के संबंध में मध्यप्रदेश के लोक शिक्षण संचालनालय आयुक्त अभय वर्मा के द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को शिक्षकों की एक सूची जारी करते हुए बताया गया कि कक्षा नवी एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षा के पेपर बनाने के लिए 4 दिन की वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है की सूची में शामिल सभी शिक्षकों को हर हाल में वर्कशॉप में उपस्थित कराएं वर्कशॉप में शिक्षकों को सम्मिलित करने की जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारियों को दी जाती है। जिसके तहत उन्हें इस वर्कशॉप में शिक्षकों को उपस्थित करवाना होगा। यह MP Workshop राजधानी भोपाल में आईकप आश्रम प्रशासनिक अकादमी के पास आयोजित करवाई जाएगी। इसके आयोजन की तिथि 31 जनवरी 2023 मंगलवार के दिन है।
MP education portal news Overview
Topic | Details |
Article | MP education portal news |
Category | MP Education News |
Place | India |
State | Madhya Pradesh |
Year | 2023 |
Website | educationportal.mp.gov.in |
MP Educational Workshop 2023
मध्यप्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय के आयुक्त अभय वर्मा द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को शिक्षकों की एक सूची प्रदर्शित करते हुए बताया गया कि कक्षा नवमी एवं कक्षा 11वीं की वार्षिक परीक्षा के पेपर बनाने के लिए 4 दिन की वर्कशॉप आयोजित की गई है। इस वर्कशॉप में शिक्षकों को सम्मिलित करने की जिम्मेदारी शिक्षा अधिकारियों को दी गई है। जिस के आदेश अनुसार शिक्षा अधिकारियों इस वर्कशॉप में शिक्षकों को उपस्थित करना होगा। यह वर्कशॉप प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित करवाई जाएगी। जिसे 31 जनवरी मंगलवार से प्रारंभ किया जाएगा। यह चार दिवसीय MP Education Workshop 31 जनवरी 2023 से 3 फरवरी 2023 तक चलेगी।

MP Educational Workshop Venue
MP education portal news में बताई गई जानकारी अनुसार यह चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला भोपाल के शाहपुरा में आईकफ आश्रम प्रशासनिक अकादमी के पास आयोजित करवाई जायेगी। इसका आयोजन 31 जनवरी मंगलवार के दिन से किया जाएगा जो 4 दिनों तक यानी कि 3 फरवरी 2023 शुक्रवार तक चलेगी। इसके संबंध में एमपी लोक शिक्षण संचालनालय के आयुक्त अभय वर्मा ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को शिक्षकों की एक सूची जारी करते हुए यह बताया है कि 9वी एवं 11वी कक्षा की वार्षिक परीक्षा के पेपर बनाने के लिए 4 दिन की वर्कशॉप आयोजित की गई है। जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है, कि सूची में शामिल सभी शिक्षकों को हर हाल में वर्कशॉप में उपस्थित कराएं।
MP Primary Class Exams Circular
राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा मध्य प्रदेश के विद्यालयों के कक्षा तीसरी चौथी छठवीं एवं सातवीं की वार्षिक परीक्षा जिला स्तर पर आयोजित करने के संबंध में सभी कलेक्टर के नाम सर्कुलर जारी कर दिया गया है इसमें बताया गया है, कि अप्रैल महीने 2023 के पहले हफ्ते में लोकल एग्जाम्स का आयोजन किया जाएगा राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा आइटम बैंक हेतु पोर्टल विकसित किया गया है शिक्षकों द्वारा काफी अच्छे प्रश्नों को अपलोड करना है। इसके संबंध में डायरेक्टर धनराज एस ने सभी कलेक्टरों को बताया कि उनके जिले के शिक्षकों द्वारा प्रश्नों को अपलोड नहीं किया गया है। इसलिए शिक्षकों को इसके लिए निर्देश दें एवं इसकी मॉनिटरिंग करवाएं।
Other Important Educational Circulars and Notices
लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा स्कूल शिक्षा से संबंधित कई अन्य महत्वपूर्ण आदेश एवं साइकिल जारी किए गए हैं, जो कि इस प्रकार हैं।
- दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित चिकित्सकीय एव मूल्यांकन शिविर के अयोजन हेतु व्यय राशी के सबंध में निर्देश
- जिलो के समस्त विकासखंड में आई ई डी संसाधन केंद्र हेतु सामग्री एवं HBE बच्चो हेतु किट का क्रय करने बावत
- विद्या अमृत महोत्सव अंतर्गत प्रोजेक्ट बनवाने के सबंध में सर्कुलर
- समग्र शिक्षा अभियान समावेषित शिक्षा (आईईडी) के ए.डब्लू.पी. 2023-24 हेतु अप्रेजल
- नव भारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत अशासकीय विद्यालयों के स्टाफ एवं छात्रों को जोड़ने के सबंध में
- सत्र 2023-24 की कार्ययोजना के अंतर्गत 8 से 14 आयु वर्ग के शाला त्यागी/अप्रवेशी एवं पलायन करने वाले संभावित बच्चों की प्रबंधन पोर्टल पर प्रविश्टि करने बाबत
- ब्रेललिपि तथा सांकेतिक भाषा के 3 दिवसीय मास्टर ट्रेनर्स के प्रशिक्षण में उपस्थित होने बावत
- सहायक परियोजना समन्वयक एवं विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयकों की एक दिवसीय समीक्षा बैठक दिनांक (14,15,16 एवं 17 दिसम्बर 22) का कार्यवाही विवरण
FAQs related to MP education portal news
कक्षा 9वी एवम 11वी के वार्षिक परीक्षा के पेपर बनाने के लिए वर्कशॉप कहां आयोजित की जाएगी?
कक्षा 9वी एवम 11वी के वार्षिक परीक्षा के पेपर बनाने के लिए वर्कशॉप भोपाल में आयोजित की जाएगी?
कक्षा तीसरी, चौथी, छठी एवं सातवी के वार्षिक पेपर बनाने हेतु MP Workshop कब से शुरू होंगी?
कक्षा तीसरी, चौथी, छठी एवं सातवी के वार्षिक पेपर बनाने हेतु MP Workshop 31 जनवरी से शुरू होंगी.
Join Whatsapp Group | Click Here |
PH Home Page | Click Here |