MP DTE Choice Filling fees: मध्य प्रदेश की काउंसलिंग प्रक्रिया, जानिए क्या है फीस

MP DTE Choice Filling fees
MP DTE Choice Filling fees

आज हम आपको MP DTE Choice Filling fees के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने वाले हैं.  हम यहां आपको  मध्यप्रदेश शासन द्वारा Technique Course में admission लेने के लिए मध्यप्रदेश में स्थित जो भी शासकीय व अशासकीय निजी संस्थाओं में प्रवेश 2022-23 के काउंसलिंग फॉर्म के बारे में चर्चा करने वाले हैं. यदि आप भी MP DTE Choice Filling fees के बारे में सर्च कर रहे हैं और MPDTE counseling fees के बारे में जानना चाहते हैं. व साथ ही MP BE counselling & Allotment Fees की जानकारी  प्राप्त करने के इच्छुक है. तो हम आपको यहां MP DTE Choice Filling fees के साथ-साथ काउंसलिंग से संबंधित संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं साथ ही MP BE counselling important document के बारे में भी जानकारी देंगे. हमारे इस पोस्ट को आखरी तक पढ़े. ताकि हम आपको MP DTE Choice Filling fees व MP BE counselling 2022 process के बारे में बता सके.

MP DTE Choice Filling fees

तकनीकी शिक्षा संचालक द्वारा मध्य प्रदेश में स्थित शासकीय व अशासकीय  संस्थाओं निजी संस्थाओं में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया  25 अगस्त 2022 से प्रारंभ की जा चुकी है सभी उम्मीदवार  जो एमपीडीटीई चॉइस फिलिंग फीस  के लिए सर्च कर रहे हैं या मध्य प्रदेश में  स्थित  शासकीय विद्यालयों में प्रवेश प्राप्त करना चाहते हैं तो उनके लिए counselling Process online portal के माध्यम से भरे जा रहे हैं. जिन्हें सभी उम्मीदवार पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन चेक कर वह अपना एमपीडीटीई चॉइस फिलिंग फीस जमा कर सकते हैं. वह काउंसलिंग की प्रक्रिया प्रारंभ करवा सकते हैं. यही हम आपको MP BE counselling Fees व counselling process के बारे में जानकारी देंगे जिससे आपको मध्य प्रदेश में स्थित शासकीय व अशासकीय विद्यालयों में प्रवेश मिल सके. और अधिक जानकारी के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहे.   

Join

MP DTE registration hindi 2022

MP BE 2022 Counselling पंजीकरण के बारे में बात करें, तो MP BE 2022 Counselling पंजीकरण योग्यता और सीटों की उपलब्धता के बाद ही उम्मीदवार की पसंद  के आधार पर सीटों का आवंटन किया जा सकेगा, जिन भी उम्मीदवारों को MP BE प्रवेश के लिए सीटें आवंटित की जाएगी वो सभी उम्मीदवार MP Counselling के लिए योग्य होंगे. और MP DTE Registration hindi 2022 के लिए दस्तावेज सत्यापित कर व संस्था को रिपोर्ट  दे पाएंगे.

अतः सीटें आवंटित होने के पश्चात उम्मीदवार दस्तावेजों को सत्यापित कर पाएगा उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या और जन्मतिथि का उपयोग करके काउंसलिंग पोर्टल पर लॉग इन करना होगा जिसके पश्चात एमपी बी 2022 सीट आवंटित परिणाम की जांच कर पाएंगे. उम्मीदवार अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके काउंसलिंग पोर्टल पर लॉगिन करके अपने एमपी बीई 2022 सीट आवंटन परिणाम की जांच कर सकेंगे. साथ ही हम आपको  बता देगी  उम्मीदवारों को  दस्तावेजों का सत्यापन करने के लिए ऑनलाइन माध्यम का सहारा लेना होगा तभी  आप के दस्तावेज सत्यापित हो पाएंगे और आप संबंधित संस्था को रिपोर्ट दे पाएंगे.

इन्हें भी पढ़ें-

MP BE counselling & Allotment Fees

EventFees (₹)
counselling Fee400
Part Tuition Fee1,000
Portal Fees130
Total Fees1530

MP DTE Choice Filling fees
MP DTE Choice Filling fees

MP BE counselling 2022 process

Step-1

पंजीकरण और ऑनलाइन सत्यापन: काउंसलिंग में भाग लेने वाले सभी पात्र उम्मीदवारों का सर्वप्रथमअपना पंजीकरण करवाना होगा वह अपने आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन करवाना होगा काउंसलिंग की इस प्रक्रिया में पंजीकरण और दस्तावेजों का सत्यापन ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा पंजीकरण और सत्यापन के लिए पर्ची तैयार होगी  हालांकि उम्मीदवारों को केवल अपने पंजीकरण की प्रक्रिया ही सफलतापूर्वक करवानी होगी वह इसके पश्चात पर्ची प्राप्त कर आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन  व्यक्तिगत रूप से सहायक केंद्रों पर करवाना होगा 

Step-2

एक बार स्टेप फर्स्ट के पूर्ण हो जाने के पश्चात व फीस का भुगतान करने के बाद आपको अपने मनपसंद कॉलेज का चयन करना होगा

काउंसलिंग की प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद प्रत्येक उम्मीदवार को अपने पसंदीदा कॉलेज का चयन करना आवश्यक होता है उसके पश्चात आपको एंट्री फीस आंशिक भुगतान जमा करना पड़ता है यह भुगतान आप ऑनलाइन मोड पेटीएम क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं या ऑफलाइन मोड यानी कि सहायक केंद्रों पर नगद भुगतान भी किया जा सकता है. 

MP BE counselling 2022 Important documents

एमपीबीई काउंसलिंग के लिए आपको निम्न आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी.

  • कक्षा 10 और 12 की मार्कशीट
  • एमपी डोमिसाइल सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
  • आरक्षित श्रेणी प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  • पारिवारिक आय प्रमाण पत्र (TFW और OBC श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए)
  • आधार कार्ड

Important links

Official website: Click here

Counselling: Click here

FAQs related to MP DTE Choice Filling fees

Q.1एमपी बीई काउंसलिंग फीस क्या है?

Ans. एमपीबीई काउंसलिंग फीस ₹400 निर्धारित है.

Q.2 एमपीडीटीई र काउंसलिंग प्रक्रिया के बारे में बताइए?

Ans. एमपीडीटीई काउंसलिंग प्रक्रिया के बारे में पोस्ट में ऊपर बताया गया है.

Q.3 एमपी DTE काउंसलिंग प्रक्रिया आवश्यक दस्तावेज क्या है?

Ans. MP DTE काउंसलिंग प्रक्रिया के इंपॉर्टेंट दस्तावेज की सूची ऊपर दी गई है.

PH Home PageClick Here

 

About Touseef 3649 Articles
Tauseef was born in Deharadoon, Uttarakhand. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Nainitaal.