MP DA Increase News: मध्य प्रदेश सरकार ने 4% तक बढ़ाया डीए

MP DA Increase News
MP DA Increase News

MP DA Increase News: राज्य सरकार मध्य प्रदेश के 7.50  लाख कर्मचारियों को 4% तक महंगाई भत्ता देने जा रही है। MP DA Increase News की घोषणा खुद मुख्यमंत्री द्वारा की गई है। बीते शनिवार को नसरुल्लागंज में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा करते हुए MP DA Increase News के बारे में बताया। जिसके भुगतान के आदेश एक-दो दिन में जारी कर दिए जाएंगे

.इस खबर के बाद महंगाई भत्ता 34% से बढ़कर 38% हो जाएगा बता दें कि यह दिए 1 जुलाई 2020 से ड्यू है, क्योंकि केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता पिछले साल दे दिया था। अब MP DA Increase News के बाद डीए के आर्डर में विस्तृत ब्यावरा होगा कि डीए देने की तारीख क्या होगी 1 जुलाई 2020 से 1 जनवरी 2023 के बीच हुए महंगाई भत्ता के एरिया के बारे में स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। 

Madhya Pradesh IAS Transfer list

MP Transfer List Today

MP Weather Forecast Today

MP Transfer News Today

Table of Contents

Join

MP DA Increase News

राज्य सरकार द्वारा MP DA Increase News के घोषित किए जाने के बाद वित्त विभाग की तैयारी के हिसाब से 4% डीए के भुगतान में सरकार पर हर साल 1440 करोड़ों रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भरा जाएगा प्रदेश में करीब 475000 पेंशनर्स की महंगाई राहत बढ़ाने में धारा 49 दिक्कत बनी हुई है महंगाई भत्ता बढ़ाने के मामले में मध्यप्रदेश को छत्तीसगढ़ से वित्तीय सहमति लेना अनिवार्य है.

इसके लिए 4% महंगाई राहत की स्वीकृति के लिए छत्तीसगढ़ को प्रस्ताव भेजा जाएगा जिसकी इजाजत मिलने के बाद ही सरकार द्वारा MP DA Increase News को लेकर आगे निर्णय लिया जाएगा। बता दें कि वर्तमान समय में केंद्रीय कर्मचारियों को 38% डीए दिया जा रहा है, जबकि राज्य कर्मचारियों को 34% डीए मिल रहा है। वही पेंशनर वही पेंशनर्स को 33% तक दिए प्रदान किया जा रहा है।

MP DA Increase News overview 

TopicDetails 
Article MP DA Increase News
Category News
PlaceIndia
StateMadhya Pradesh 
Year2023

 

MP DA Increase News

मध्यप्रदेश में नियमित शासकीय कर्मचारी करीब 640000 के आसपास है, जबकि 110000 वर्क चार्ज और दैनिक वेतन भोगी हैं। इस तरह से इन 7.50 लाख कर्मचारियों को बाघा हुआ मंगाई भत्ता का फायदा होगा। MP DA Increase 2023 की बढ़ोतरी का न्यूनतम ₹15500 वेतन पाने वाले कर्मचारियों को ₹625 और अधिकतम ₹215000 वेतन पाने वाले अफसरों को ₹90000 का फायदा हर महीने होगा इनमें राज्य सरकार के सुपर क्लास वन क्लास वन तृतीय श्रेणी तृतीय श्रेणी और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी शामिल होंगे। बता दें कि पिछले 2 सालों से दिए का गणित गड़बड़ आया हुआ है केंद्र सरकार ने इस ग्रुप को जुलाई 2021 से हटा दिया था जिसके बाद राज्य सरकार ने अक्टूबर 2021 से 8% दिए दिया मार्च 2022 में डीए 5% व 1 अगस्त से दिए 3% कर दिया गया था ऐसे में 4500 करोड़ रुपए महंगाई भत्ते के भुगतान पर देने पड़े थे।

MP DA Increase News
MP DA Increase News

 

MP DA Increase News – 4% DA Increase

बीते शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नसरुल्लागंज में शाला-स्मार्ट कार्यक्रम में सम्मिलित हुए थे। जिसके दौरान उन्होंने MP DA Increase News घोषणा की। राज्य सरकार के महंगाई भत्ते बढ़ाए जाने के फैसले के बाद कर्मचारी और अधिकारियों को बड़े हुए दिए का लाभ मिलेगा जिसमें सुपर क्लास-1 के कर्मचारियों को ₹2000 क्लास-1 के कर्मचारियों को ₹28 सीनियर क्लास-2 के कर्मचारियों और अधिकारियों को 7100 रुपए क्लास-2 के कर्मचारियों को 1760 रुपए,

सीनियर क्लास-3 को 5404 रुपए क्लास-3 के कर्मचारियों को ₹884 सीनियर क्लास-4 को ₹2480 और क्लास-4 के कर्मचारियों को ₹620 का फायदा मिलेगा। बता दें की यह साल चुनावी साल होने जा रहा है जिसके चलते कर्मचारियों की सरकार से मांगी और भी बढ़ गई हैं इसलिए सरकार ने 26 जनवरी के अवसर पर 4% महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा की है। 

MP DA Increase News : DA Increase From January

मध्य प्रदेश सरकार ने हाल ही में कर्मचारियों के डीए बनाए जाने की घोषणा की है जिसे इस साल जनवरी से बनाया जाएगा बताया जा रहा है कि यह साल चुनावी साल होने जा रहा है इसके साथ ही 26 जनवरी के अवसर पर सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ता बनाए जाने की घोषणा कर दी है पहले महंगाई भत्ता 34% प्रदान किया जाता था जो कि अब बढ़कर 30% हो गया है बता दें कि काफी समय से कर्मचारी दिए को बढ़ाने की मांग कर रहे थे जिसके संदर्भ में अब फैसला लिया गया है इस संबंध में वित्त विभाग की ओर से संपूर्ण तैयारी कर ली गई है हालांकि पहले इसे लेकर छत्तीसगढ़ से वित्तीय सहमति मांगी जाएगी जिसके मिलने के बाद ही इस संदर्भ में कोई फैसला लिया जाएगा। 

FAQs related to MP DA Increase News

मध्य प्रदेश में कर्मचारियों के लिए कितना डीए बढ़ाया गया है?

मध्य प्रदेश में कर्मचारियों के लिए 4% डीए बढ़ाया गया है।

मध्य प्रदेश में कर्मचारियों का डीए बढ़कर कितना हो गया है?

मध्य प्रदेश में कर्मचारियों का डीए बढ़ाकर 34% से 38% हो गया है।

Join Whatsapp GroupClick Here
PH Home PageClick Here

About Touseef 3649 Articles
Tauseef was born in Deharadoon, Uttarakhand. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Nainitaal.