MP College Exam News : भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) की जिला इकाई ने गुरुवार को अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया। ऑफलाइन परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर संगठन पदाधिकारियों ने विश्वविद्यालय प्रवेश के मुख्य द्वार को बंद कर दिया और घंटेभर वहीं धरने पर बैठे रहे। इस दौरान संगठन ने प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला भी फूंका। तत्पश्चात राज्यपाल के नाम विश्वविद्यालय कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि रीवा जिले में लगातार कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ रहा है। संगठन द्वारा लगातार यह मांग की जा रही है कि छात्रों की परीक्षाएं ओपन बुक या ऑनलाइन से कराई जाएं, लेकिन शासन-प्रशासन छात्रों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने पर आमदा है। विगत दिनों विश्वविद्यालय के कुलपति एवं लाकर रणमत सिंह महाविद्यालय की परीक्षा नियंत्रक जैसे अन्य अधिकारी, कर्मचारी व शिक्षक कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिसकी वजह से अब छात्रों और अभिभावकों में भी डर का माहौल बन गया है.
MP College Exam News : ऑफलाइन परीक्षा रद्द करने की मांग- उच्च शिक्षा मंत्री का फूंका पुतला
MP College Exam News अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय शासन-प्रशासन जबरन छात्रों की ऑफलाइन परीक्षा कराकर भीड़ जुटाना चाहता है, जिससे कई हजार छात्र कोरोना संक्रमित हो सकते हैं और छात्र समेत उनके परिवार का जीवन खतरे में आयेगा। इन परिस्थितियों को देखते हुये सभी परीक्षायें ऑनलाइन अथवा ओपन बुक प्रणाली के माध्यम से कराने की मांग उठाई गई। आवश्यक है। इस दौरान युकां के जिला उपाध्यक्ष अनूप सिंह चंदेल, अंकित अग्रवाल, चैतन्य मिश्रा, योगिता सिंह परिहार, नेहा सिंह चंदेल, अभिषेक तिवारी, नीरज यादव, विपिन मित्रा, आदर्श तिवारी, पंकज उपाध्याय, अरशद खान,मानवेन्द्र सिंह, आशिद खान, मृगेंद सिंह, रोहित यादव, शिवम मिश्रा, अखंड मित्र, सर्वेश मिश्रा, शुभम तिवारी, धीरज द्विवेदी, सत्यम मिश्रा, प्रतीक दिवेदी, अनुराग सिंह, विपिन आदिवासी, जयप्रकाश कुशवाहा, तुषार तिवारी, अंकित पाठक, दीपक त्रिपाठी, नीतीश यादव, सागर शर्मा, आकाश अग्निहोत्री, अमन कुशवाहा, पियूष विश्वकर्मा सहित अन्य छात्रगण उपस्थित रहे।
10th 12th Pass Latest Jobs – Apply Now
| एमपी राज्य वन सेवा भर्ती – अंतिम तिथि, अप्लाइ
| For Vaccination Certificate – How to get Vaccination Certificate
| स्कूल कॉलेज बंद – आदेश , ओमीक्रॉन का खतरा
MP College Exam News : जाने छात्रों की समस्या क्या है
छात्रहित की दुहाई और स्वयं तोड़ रहे कोरोना प्रोटोकाल के नियमगौरतलब है कि पिछले एक महीने से उत्कृष्ट महाविद्यालय व रीवा विश्वविद्यालय सेमेस्टर परीक्षा की तैयारी करके बैठे हैं। राज्य शासन के निर्देशानुसार ऑफलाइन परीक्षा का कार्यक्रम जारी हो चुका है। कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण ऑफलाइन परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर निरंतर महीने भर से संगठन आंदोलन कर रहे हैं परंतु इन आंदोलनों में भी कोरोना प्रोटोकाल के नियमों का पालन नहीं हो रहा।
MP College Exam News विधि महाविद्यालय के छात्रों ने ओपन बक परीक्षा के लिए सौंपा ज्ञापन
MP College Exam News – गुरुवार को शासकीय विधि महाविद्यालय के छात्रों ने कोरोना महामारी के प्रकोप को ध्यान में रखे हुए ओपन बुक से परीक्षा कराने की मांग की। मांग की पूर्ति के लिए कलेक्टर, एपीएस यूनिवर्सिटी के कुलपति, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा का ध्यान आकृष्ट कराया गया है। ज्ञापन भी सौंपा गया। इस दौरान शासकीय विधि महाविद्यालय के सैकड़ों छात्र छात्रा शामिल रहे। इसमें प्रमुख रूप से जिशांत सिंह, मुकेश द्विवेदी, अभिमन्यु शर्मा, रोहित सोधिया, इरफान खान, अमित गौतम, विजय पाण्डेय, विक्रम सिंह, अकित, अकिता, साती, मनीषामोहिनी आदि मौजूद रहे। छात्रहित की दुहाई देने वाले संगठन सोशल डिस्टेंसिंग पालन नहीं कर रहे और संगठन के पदाधिकारी स्वयं कोरोना से बिना डरे छात्रों की भीड़ जुटा रहे हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण की रफ्तार और तेज होने की आशंका बनेगी।
MP College Exam News:मध्य प्रदेश के कुछ शैक्षणिक संस्थानों में कोरोना के मरीज बढ़ने के बावजूद ऑफलाइन एग्जाम हो रहे हैं. स्टूडेंट्स इस बात का विरोध कर रहे हैं. देशभर में कोरोना के बढ़ते संकमण को देखते हुए शैक्षणिक संस्थानों में ऑनलाइन क्लासेस और ऑनलाइन एग्जाम की मांग तेजी से उठने लगी है. अब देखना होगा आगे क्या होता फिलाल 31 जनवरी तक स्कूल बंद है.