MP Central Sector Scholarship Date Extended: अब 17 जनवरी तक छात्र कर सकेंगे एमपी सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप के लिए आवेदन

MP Central Sector Scholarship Date Extended: सेंट्रल सेक्टर से हाल ही में मिल रही खबरों के अनुसार MP Central Sector Scholarship Date Extended कर दी गई है। जिसके चलते हैं छात्रों को स्कॉलरशिप के आवेदन के लिए थोड़ा समय और मिल जाएगा। MP scholarship 2023 Eligibility Criteria के सभी पात्र छात्र-छात्राएं MP Central Sector Scholarship Date Extended के अनुसार अब 17 जनवरी तक MP Scholarship 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

बता दें कि इससे पहले एमपी स्कॉलरशिप के आवेदन के लिए 31 दिसंबर को आखिरी तिथि घोषित किया गया था लेकिन अब सेंट्रल सेक्टर द्वारा MP Central Sector Scholarship Date Extended का फैसला लिया जिसके चलते अब छात्र 17 जनवरी तक MP Central Sector Scholarship 2023 के लिए पोर्टल पर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

MP Scholarship KYC Update

E Kalyan Scholarship

All India Scholarship

Vice Chancellor International Scholarship

Kotak Kanya Scholarship Yojana

MP Central Sector Scholarship Date Extended

MP Central Sector Scholarship उच्च शिक्षा विभाग, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित और MP Board के माध्यम से कॉलेज और यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं वितरित की जाती है। MP Central Sector Scholarship को प्राप्त करने के लिए एमपी बोर्ड की हाई सेकेंडरी परीक्षा सत्र 2022 में 80% से ज्यादा अंक के साथ पास होना अनिवार्य है।

नए स्कॉलरशिप के लिए एवं सत्र 2018 से 2021 तक के चयनित छात्र-छात्राएं नवीनीकरण स्कॉलरशिप के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। पहले आवेदन की तिथि 31 दिसंबर थी लेकिन बाद में MP Central Sector Scholarship Date Extended कर दी गई। जिसके बाद अब इच्छुक पात्र उम्मीद्वार MP Central Sector Scholarship Date Extended की अवधि तक यानी की 17 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं।

MP Central Sector Scholarship Date Extended overview

Topic Details
Article MP Central Sector Scholarship Date Extended
Category  MP Central Sector Scholarship 
Place  India
State  Madhya Pradesh 
Year 2023
Website  scholarships.gov.in

 

MP Central Sector Scholarship Eligibility Criteria

MP Central Sector Scholarship online आवेदन में के सभी इच्छुक विद्यार्थी MP Central Sector Scholarship Eligibility Criteria अनुसार फार्म भर सकेंगे।

Join
  • इच्छुक द्वार को संबंधित बोर्ड कैसे CBSE ICSE आदि की कक्षा बारहवीं में शीर्ष परसेंटेज मेरिट सूची में होना चाहिए।
  • आवेदकों को एआईसीटीई, यूजीसी, एमसीआई, डीसीआई या अन्य नियामक निकायों द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेजों / विश्वविद्यालयों से स्नातक / स्नातकोत्तर / व्यावसायिक अध्ययन के नियमित पाठ्यक्रम का पालन करना होगा।
  • अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और पीडब्ल्यूडी की आरक्षित सैनिकों को क्रमशः 15% 7.5% 27% और 5% तक का आरक्षण मिलेगा। 
  • आवेदन कर्ता के परिवार की वार्षिक आय 8 लाख से अधिक नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक किसी अन्य छात्रवृत्ति का लाभार्थी नहीं होना चाहिए।
  • ऐसे विद्यार्थी जो डिप्लोमा पाठ्यक्रम कर रहे हैं वह इस योग्यता संसाधन छात्रवृत्ति के लिए पात्र नहीं माने जाएंगे।

MP Central Sector Scholarship Required Documents

इस स्कॉलरशिप के आवेदन के लिए आवेदक के पास

MP Central Sector Scholarship Required Documents होना अनिवार्य है।

  • आवेदक का आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी कार्ड 
  • स्वयं को बैंक अकाउंट पासबुक
  • आय प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
  • विकलांगता प्रमाण पत्र, (यदि लागू हो तो)
  • 12वी कक्षा की मार्कशीट

MP Central Sector Scholarship Online Registration process

MP Central Sector Scholarship Online Form भरने से पहले आवेदक को MP Central Sector Scholarship Online Registration करवाना होगा। जिसकी प्रक्रिया नीचे बताई गई है।

  • पहली बार आवेदन कर रहे आवेदक को एनएसपी में  पंजीकरण करने की आवश्यकता है।
  • इसके आवेदक को संबंधित वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण के लिए सभी जानकारियों को भरकर रजिस्टर करना है।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदक को जेनरेट हुए आईडी और पासवर्ड के जरिए एनएसपी में लॉग इन करना है।
  • इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको इस्तेमाल करके अपना पासवर्ड बदलना है।
  • पासवर्ड को बदल लेने के बाद आवेदक को डैशबोर्ड पेज पर मौजूद आवेदन पत्र पर क्लिक करना है।
  • बाद उम्मीदवार को पंजीकरण विवरण शैक्षणिक विवरण मूल विवरण और योजना विवरण जैसे सभी आवश्यक जानकारी को भरना है।
  • इसके बाद आवेदक को सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना है भरे हुए आवेदन फॉर्म को ड्राफ्ट के रूप में सजा जाना चाहिए ताकि उम्मीदवार आवेदन फॉर्म को एक बार जांच सके।
  • आवेदन फॉर्म को सही प्रकार से चेक करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करके सबमिट कर दीजिए।

MP Central Sector Scholarship Online Renewal

MP Central Sector Scholarship Online Renewal करवाने के लिए छात्रों को निम्न बातों का ध्यान रखना होगा।

  • विद्यार्थियों को पिछली परीक्षा में कम से कम 50% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने होंगे।
  • इच्छुक उम्मीदवार को कम से कम 75% उपस्थिति बनाए रखनी होगी।
  • एक उम्मीदवार किसी भी रैगिंग या अवांछित गतिविधियों में शामिल नहीं होना चाहिए।
  • उम्मीदवार इन सभी मानदंडों के अनुसार पात्र माना जाता है तो वह नवीनीकरण के लिए आवेदन कर सकता है।

FAQs related to MP Central Sector Scholarship Date Extended

MP Central Sector Scholarship 2023 form भरने की अंतिम तिथि क्या है?

MP Central Sector Scholarship form भरने की अंतिम तिथि 17 जनवरी 2023 है।

MP Central Sector Scholarship 2023 कैसे आवेदन कर सकते है?

MP Central Sector Scholarship 2023 कि आवेदन प्रक्रिया ऊपर आर्टिकल में बताई गई है।

Official Website scholarshipportal.mp.nic.in
Join Whatsapp Group Click Here
PH Home Page Click Here