MP Board Supplementray exam 2024 time table : कक्षा 10वीं 12वीं की होगी इस दिन परीक्षा, हो जाओ अब सीरियस

MP Board Supplementray exam 2024 time table : दोस्तों मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा समाप्त हो गई है और उसके बाद रिजल्ट भी घोषित कर दिए गए हैं लेकिन रिजल्ट में काफी विद्यार्थी फेल भी नजर आए हैं जिनके पास अब सप्लीमेंट्री परीक्षा के अलावा कोई दूसरा ऑप्शन नजर नहीं आता, इसलिए जिन लोगों ने भी सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए आवेदन जमा किए थे तो अब उनके लिए एक खुशखबरी है कि MP Board Supplementray exam 2024 time table जारी कर दिया गया है जिसकी विस्तार से जानकारी आज हम आपको देने वाले हैं l

MP Board Supplementray exam 2024 time table

आज की पोस्ट में हम आपको MP Board Supplementray exam 2024 time table प्रदान करेंगे और इसके बारे में कुछ विशेष बातें भी बताएंगे, आपको यह भी बताया जाएगा कि कम समय में आप सप्लीमेंट्री परीक्षा की तैयारी कैसे करें l दोस्तों सबसे पहले जो लेटर जारी की जगह है उसे लेटर को भी एक बार आप पढ़ लें l

Join

MP Board Supplementray exam notice

माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल की वर्ष 2024 की हाईस्कूल एवं हायरसेकण्डरी की पूरक परीक्षा का परीक्षा कार्यक्रम संलग्न प्रेषित किए जा रहे हैं। कृपया परीक्षा कार्यक्रमों को शाला के बाहर नोटिस बोर्ड पर परीक्षार्थियों के सूचनार्थ ऐसे स्थान पर चस्पा करने की व्यवस्था करें, जहा इन्हें सर्व संबंधित जन सुविधापूर्वक देख सकें। कक्षा अध्यापक द्वारा शाला के सबंधित परीक्षार्थियों को उनसे संबंधित परीक्षा विषय, प्रश्न-पत्र, दिनाँक, दिवस और समय अंकित करवाने की व्यवस्था करें।

MP Board Supplementray exam 2024 time table

मण्डल द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं हायरसेकण्डरी परीक्षाएँ प्रातः 8.00 से 11.00 बजे के मध्य परीक्षा कार्यक्रमानुसार सम्पन्न होंगी। कृपया इसकी सूचना परीक्षार्थियों को विशेष रूप से अंकित करवा दें। प्रत्येक परीक्षार्थी को उसकी परीक्षा का पूर्ण कार्यक्रम एवं समय ज्ञात हो, इसका कृपया विशेष ध्यान दें। स्मरण रहे है कि नियमित / स्वाध्यायी / दृष्टिहीन, मूकबधिर (दिव्यांग) परीक्षार्थियों की परीक्षाएँ समान रूप से एक ही तिथि, दिवस एवं समय में सम्पन्न होगी। परीक्षा कार्यक्रम मण्डल की वेबसाईट www.mpbse.nic.in पर भी देखे जा सकते है।

MP Board Supplementray exam class 12th time table

दोस्तों कक्षा 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा केवल एक दिन रखी गई है और इसी एक दिन में जितने भी विषय हैं उन सभी विषयों की परीक्षा इस एक दिन में ही आयोजित की जाएगी l यह रही परीक्षा तिथि :

MP Board Supplementray exam class 10th time table

दोस्तों कक्षा दसवीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा तिथि की बात करें तो दोस्तों अलग-अलग विषयों के लिए अलग-अलग स्थिति चुनी गई है l यदि आपके एक से ज्यादा विषय में सप्लीमेंट्री आई है तो आप टेंशन फ्री होकर यह परीक्षा दे सकते हैं क्योंकि बीच में Gap काफी हैं l यह रहा MP Board Supplementray exam class 10th time table :

MP Board Supplementray exam की तैयारी कैसे करें

दोस्तों अगर आपकी भी कक्षा 12वीं अथवा कक्षा दसवीं में सप्लीमेंट्री आई है और आप इस बार हर हाल में परीक्षा में पास होना चाहते हैं तो उसके लिए आप हमारे कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें :

  1. सबसे पहले आप परीक्षा पैटर्न को एमपी बोर्ड परीक्षा जो ली गई है उसे पेपर के अनुसार समझे
  2. उसके बाद जितनी भी तैयारी अपने फाइनल परीक्षा में की थी उसे सभी का रिवीजन करें
  3. अब जिन चीजों को अपने नहीं पढ़ा था उन चीजों को अच्छे से याद करें
  4. आपको अपने सिलेबस का काम से कम 60% भाग बढ़ कर जाना है
  5. आपको कोशिश करना है कि प्रत्येक विषय में काम से कम आपके 70 अंक आए
  6. परीक्षा के बीच जितने भी जीतने की छुट्टी है उन दिनों आपको कोई भी काम, खेल इन सभी चीज नहीं करना है
  7. जब आप परीक्षा हॉल में पहुंचे तो उत्तर पुस्तिका में पहले उन्हें उत्तरों को लिखिए जिसकी तैयारी आपने बहुत अच्छे से की
  8. अच्छी तरह से देखने के बाद जिन प्रश्नों के उत्तर आपने अभी तक नहीं लिखे हैं अब उनकी बारी आई है और उन्हें अच्छे तरीके से लिखें

तो दोस्तों यह रहे सप्लीमेंट्री परीक्षा की तैयारी कैसे करें इसके बारे में कुछ टिप्स l आप इन टिप्स को जरूर फॉलो करें और अपने स्कूल के शिक्षकों से भी मुलाकात जरुर करें l

Join Whatsapp GroupClick Here
PH Home Pagephysicshindi।com