माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं और बारहवीं परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए परीक्षा के प्रश्न पत्रों का ब्लू प्रिंट जारी कर दिया है ताकि विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा के लिए अच्छे से तैयारी कर पाएं। शिक्षा मण्डल ने छात्रों की सहूलियत के लिए इस बार प्रश्न पत्र बेहद आसान तैयार किया है। जिसमें | अगर विद्यार्थी सिर्फ सभी वस्तुनिष्ठ प्रश्न ही हल कर देते हैं तो वह परीक्षा पास कर ले जाएंगे। इस बार प्रश्न पत्र का 40 प्रतिशत हिस्सा सिर्फ एक- एक नंबर वाले प्रश्नों से बनाया गया है। जिसमें सही विकल्प सही गलत खाली स्थान, जोड़ी मिलाव जैसे प्रश्न शामिल हैं। 12वीं की परीक्षा 17 फरवरी व दसवीं की परीक्षा 18 फरवरी से प्रारंभ होगी।
हर छात्र होगा उत्तीर्ण
इस बार बोर्ड परीक्षा का परिणाम पिछले के पिछले सत्र के हिसाब से काफी बेहतर होगा। जिस हिसाब से प्रश्न पत्र तैयार किया गया है उसमें कमजोर से भी कमजोर छात्र आसानी से परीक्षा पास कर लेगा। ऐसे में उन शिक्षकों को बड़ी राहत मिलेगी जिनकी कक्षा का परिणाम 40 प्रतिशत से कभी ऊपर ही नहीं आया। प्रश्न पत्र इतने सरल बनाए गए हैं कि अगर विद्यार्थी थोड़ी-बहुत भी मेहनत कर ले तो वह बोर्ड परीक्षा को बड़े आराम से पास कर लेगा।
दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा : छात्र सिर्फ वस्तुनिष्ठ प्रश्न हल कर दें तो भी पास भी पास हो जाएंगे

32 नंबर के सिर्फ आब्जेक्टिव सवाल रहेंगे
दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र में 32 नंबर को क्वेश्चन एक-एक नंबर के होंगे। पूरा प्रश्न पत्र 80 नंबर का होगा और शेष 20 नंबर प्रेक्टिकल परीक्षा के होंगे। सही विकल्प के सवाल 6 नंबर के रिक्त स्थान के सवाल 7 नंबर के सही जोड़ी 6, सत्य-असत्य 6 और एक वाक्य के उत्तरों के लिए 7 प्रश्न एक एक अंक के रहेंगे। कुल मिलाकर यह 32 प्रश्नों का छात्र अगर सही उत्तर दे देते हैं तो वह उक्त विषय में पास हो जाएंगे।
- MP BOARD BLUEPRINT 2022 PDF
- MP BOARD REDUCED SYLLABUS 2022 PDF
- MP BOARD TIME TABLE 2022 PDF
- MP BOARD MODEL PAPER 2022
- MP BOARD PRASHN BANK 2022 PDF
इस बार बड़े उत्तर वाले प्रश्न नहीं पूछे जाएंगे
माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने दस दस नंबर वाले प्रश्नों के उत्तर देने वाला सिस्टम ही खत्म कर दिया है। छात्रों को अब बड़े उत्तर लिखने की जरूरत भी नहीं है। दो-दो नंबर के दस प्रश्न पूछे जाएंगे। जिनमें ज्यादा से ज्यादा दो से पांच लाइन के प्रश्न हल करने हैं। इसके बाद तीन-तीन नंबर के चार प्रश्न होंगे और चार चार नंबर के चार प्रश्न पूछे जाएंगे। कुल 80 नंबर के प्रश्न पत्र में एक एक नंबर के 32, दो-दो नंबर के 10, तीन-तीन नंबर के 4 और चार चार नंबर के 4 प्रश्नही छात्रों को हल करने होंगे। इस बार निबंध लेखन भी 4 नंबर का ही होगा। जबकि इसके पहले की बोर्ड परीक्षाओं में निबंध और एप्लीकेशन लिखने में 10 नंबर मिलते थे।
एमपी बोर्ड की सभी खबरों के लिए गूगल पर सर्च करें physicshindi.com तथा शेयर जरूर करें।