MP Board School Time Table Change – सर्दियों के कारण स्कूलों का टाइम टेबल बदला, बड़ी खबर

MP Board School Time Table Change – मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने सर्दियों को देखते हुये छात्रों के हित में बहुत बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत स्कूलों का टाइम टेबल को लेकत एक आदेश जारी किया गया है, इस आदेश को आप नीचे पढ़ सकते हो तथा अगर आप डाउनलोड करना चाहते हो तो आप डाउनलोड भी कर सकते हो, इस आदेश के तहत अब स्कूलों बच्चों के बुलाने का समय बदल गया है, तथा सभी स्कूलों को इस आदेश का तत्काल प्रभाव से पालन करना है।

MP Board School Time Table Change Notice

जिले में तापमान में लगातार गिरावट के कारण सर्दी बढ़ गई है, जिसके कारण जिले में सुबह की पाली में संचालित विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को परेशानी आ रही है।

अतः उक्त स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए सुबह की पाली में संचालित समस्त शासकीय / अशासकीय अनुदान प्राप्त / मान्यता प्राप्त / सी.बी.एस. ई/आई.सी.एस.ई / प्राथमिक/ माध्यमिक / हाई हासेकेण्डरी शालाओं का संचालन दिनांक 23.11.2022 से आगामी आदेश तक प्रातः 8:30 बजे या उसके पश्चात से किया जावे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा ।

MP Board School Time Table Change Notice PDF

MP Board School Time Table Change
MP Board School Time Table Change

 

MP Board School Time Table Change PDF Click Here

 

Join

MP Board Half yearly New Exam Date

MP Board Half yearly Time Table change 2022: लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी करके जानकारी दी गई है कि राज्यस्तरीय अनुगूंज कार्यक्रम दिनांक 4 दिसंबर से 5 दिसंबर तक आयोजित होने के कारण प्रदेश के शासकीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं से 12वीं की दिनांक 1 दिसंबर से 8 दिसंबर तक होने वाली अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं अब 12 दिसंबर 2022 से लेकर 19 दिसंबर 2022 के बीच आयोजित की जाएगी. मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा जल्द ही अब MP Board Half yearly New Time Table 2022 भी जारी कर दिया जाएगा.

हालांकि विद्यार्थियों के नजर से देखा जाए तो विद्यार्थियों के लिए यह एक अच्छी खबर (MP Board Half yearly Time Table change 2022) है. अब विद्यार्थियों को MP Board Half yearly Time Table change 2022 होने के कारण परीक्षा की तैयारी करने के लिए और अतिरिक्त समय मिल गया है.

इन्हें भी पढ़ें-

 

PH Home Page Click Here