MP Board retotalling result 2022 : बढ़ गए बोर्ड परीक्षा परिणाम के नंबर, माशिमं की लापरवाही

MP Board retotalling result 2022
MP Board retotalling result 2022

दोस्तों बहुत बड़ी खबर सामने निकल कर आई है कि मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा परिणाम में काफी विद्यार्थी पास हुए हैं, लेकिन उन्हीं विद्यार्थियों में से कई विद्यार्थी ऐसे हैं जो पास नहीं बल्कि फेल हुए हैं l और कई विद्यार्थियों की तो इससे भी बुरी हालत है कि वह सभी सब्जेक्ट में फेल हो चुके हैं l अब सवाल ये उठता है कि क्या वाकई में विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा की तैयारी नहीं की थी या परीक्षा परिणाम में कोई लापरवाही की गई है, तो दोस्तों इस बात का खुलासा हो चुका है कि बच्चों का मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा परिणाम क्यों खराब आया है l

इन्हीं सब जानकारी जैसी हमें पता चली, हमने इसे आपके सामने पेश किया है इसे पूरा जरूर पढ़ें और आप जानिए कि आखिर मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा परिणाम में विद्यार्थियों के इतने का नंबर क्यों आए थे , और नंबर अब कितने बढ़ा दिए गए हैं l हैरान कर देने वाली बात यह है कि मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा परिणाम में काफी विद्यार्थी अपने रिजल्ट से नाखुश हुए, जिसके बाद उन्होंने रिटोटलिंग के लिए आवेदन किया और रिटोटलिंग का रिजल्ट आ चुका है l जिसके बारे में हमने विस्तार से बताया है l

Table of Contents

Join

MP Board retotalling result 2022

मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा समाप्त होने के बाद विद्यार्थी रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे, प्रत्येक विद्यार्थी को लग रहा था कि उसमें अच्छे होंगे l लेकिन जब मंडल ने रिजल्ट घोषित किया तो यहां कुछ और ही नजर आ रहा था l इस बार मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा परिणाम काफी विद्यार्थी फेल हुए हैं और बोर्ड परीक्षा परिणाम से नाखुश विद्यार्थियों की संख्या सबसे अधिक पाई गई है l ऐसे में कुछ विद्यार्थियों ने रिटोटलिंग के लिए आवेदन किया कर सामने आ गया है l

MP Board retotalling result 2022 overview

TitleMP Board retotalling result 2022
OrganizationMadhya Pradesh Board of Secondary Education
StateMadhya Pradesh
BoardMP Board
Academic year2021-22
Article typeBoard result mistakes
ApplicationRetotalling
Official websitempbse.nic.in
MP Board retotalling result 2022
MP Board retotalling result 2022

MP Board copy checking mistake fine

गलत ढंग से कॉपी जांची होने के कारण कम नंबर आने से कई बच्चे अवसाद में चले गए। लेकिन ऐसे लापरवाही से कॉपी जांचने वाले शिक्षकों को 1 नंबर गलत देने पर सिर्फ 100 रुपए जुर्माना देना होगा। हालांकि एमपी बोर्ड के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश मालवीय का कहना है कि रीटोटलिंग के बाद सुधार का आंकड़ा कम हुआ है। उधर रिषभ के अभिभावकों का कहना है कि इस लापरवाही से बच्चे का भविष्य खराब होता। इसके लिए वे कोर्ट जाएंगे।

माशिमं की लापरवाही

  • थ्योरी में मिले 7 नंबर
  • रीटोटलिंग के बाद हुए 62
  • इस तरह प्रदेश में 510 स्टूडेंट्स के नंबर बढ़े

250 कॉपी में बढ़ाए गए नंबर

माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं की परीक्षा में कोकता में रहने वाले रिषभ साहू को इस साल सौशल स्टडी में कुल 26 नंबर मिले। इसमें से थ्योरी के नंबर सिर्फ 7 थे। रिषभ के पिता प्रदीप साहू भी शिक्षक हैं तो उन्होंने 30 अप्रैल को रीटोटलिंग के लिए बोर्ड में आवेदन किया। 9 जून को रिषभ की कॉपी जब घर पहुंची तो पता चला थ्योरी में उसके नंबर 7 से बढ़कर 62 हो गए।

यह कॉपी रीवा संकुल केंद्र में जांची गई थी। ऋषभ अलावा प्रदेश में 510 स्टूडेंट्स के साथ ऐसा हुआ है जिनमें रीटोटलिंग के बाद नंबर बढ़ाए गए हैं। बता दें कि कक्षा 10वीं में 14,000 कॉपियां जांचने के लिए आवेदन आए। जांच के बाद इसमें से 250 कॉपी में नंबर बढ़ाए गए। वहीं, कक्षा 12वीं में 26,500 आवेदन एमपी बोर्ड को मिले थे। इसमें 260 कॉपियों में नंबर बढ़ गए।

FAQs about MP Board retotalling result 2022 

1. मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा परिणाम में क्या गलती हुई ?

Ans. दोस्तों बोर्ड परीक्षा की समाप्ति के बाद, जब कॉपियों की जांच शुरू की गई तो उसमें कई शिक्षकों ने लापरवाही से कॉपी की जांच की l जिस कारण विद्यार्थियों को काफी हानि हुई और परेशानी भी हुई l एक विद्यार्थी जिसे थ्योरी में सात नंबर दिए गए थे, जब उसने रिटोटलिंग कराया तो उसके 62 नंबर हो गए, जो की हैरान कर देने वाली बात है l

2. लापरवाही करने वाले शिक्षकों का क्या होगा ?

Ans. ऐसे शिक्षक जिन्होंने कॉपी चेकिंग के दौरान लापरवाही की है तो उन्हें एक नंबर काटने पर ₹100 का जुर्माना देना होगा l

3. ऐसा कितने विद्यार्थियों के साथ हुआ है ?

Ans. ऐसा तो मध्य प्रदेश के बहुत से विद्यार्थियों के साथ हुआ है, लेकिन उनमें से कुछ ही लोगों ने रिटोटलिंग के लिए आवेदन किया था l इससे साफ पता चलता है कि विद्यार्थियों अपने अपने स्तर पर अच्छे से तैयारी की, लेकिन जो रिजल्ट आया है उसमें कहीं ना कहीं कॉपी जांच करने वाले शिक्षकों की भी गलती है l

TELEGRAM GROUPCLICK HERE
PH HOME PAGECLICK HERE

 

About Touseef 3649 Articles
Tauseef was born in Deharadoon, Uttarakhand. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Nainitaal.