आज की पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि परिणाम से नाखुश छात्र-छात्राएं किस प्रकार अपनी बोर्ड परीक्षा परिणाम (MP Board Retotaling Update 2022) बड़वा कर अपना रिजल्ट बेहतरीन बना सकते हैं l आपको पूरी प्रक्रिया बताई जाएगी यह भी बताया जाएगा कि आप रिटोटलिंग के लिए किस प्रकार आवेदन कर सकते हैं और आवेदन की अंतिम तिथि क्या है l तो दोस्तों अगर आप में भी दी है बोर्ड परीक्षा और आप मायूस है बोर्ड परीक्षा परिणाम को लेकर, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है बस आपको कुछ पैसे खर्च करने होंगे जिसके बाद आप अपनी बोर्ड परीक्षा की कॉपी स्वयं जांच सकेंगे l
MP Board Retotaling Update 2022
मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद कई छात्र खुश नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ छात्रों की बहुत बड़ी संख्या परिणाम से मायूस और ना खुश नजर आ रही है l दोस्तों आपको बता दें कि कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम 29 अप्रैल 2022 को घोषित किया गया था l जिसमें कई छात्र छात्राओं ने टॉप किए मेरिट लिस्ट में उनके नाम आए, वहीं कुछ छात्र छात्राओं को उनकी उम्मीद से भी कम अंक प्राप्त हुए, यहां तक कि कुछ छात्र – छात्राएं अपने परिणाम की टेंशन से खुदकुशी भी किए हैं l
छात्रों का कहना है की उन्होंने पूरी पूरी की है परंतु शिक्षा पद्धति में कई त्रुटियां पाई गई हैं जिस कारण उनके बोर्ड परीक्षा परिणाम में काफी प्रभाव पड़ा है l जबकि हर वर्ष बोर्ड परीक्षा हेतु तैयार किए जाने वाले प्रश्न पत्रों को बहुत ही बारीकी से देखा जाता था और उनका चयन किया जाता था लेकिन इस बार चयनित पेपर में काफी त्रुटियां पाई गई हैं जिस कारण कुछ छात्र छात्राओं के परिणाम बहुत ही खराब आए हैं और वह परेशान हैं l
- रिटोटलिंग और आंसरशीट की फोटोकॉपी मंगाने के लिए 13 मई तक कर सकेंगे आवेदन
- एमपी बोर्ड की नई व्यवस्था, आंसरशीट की फोटोकॉपी चाहिए, तो पहले करना होगा रिटोटलिंग के लिए आवेदन
MP Board Retotaling 2022
एमपी बोर्ड की परीक्षाओं में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स की जेब पर दोगुना भार पड़ने जा रहा है। अब स्टूडेंट्स को परीक्षा की आंसरशीट की फोटोकॉपी लेने के लिए पहले रिटोटलिंग के लिए आवेदन करना होगा। बोर्ड ने बाद में आने वाली रिटोटलिंग की समस्या को देखते हुए यह नई व्यवस्था लागू की है। हालांकि स्टूडेंट्स इसे अनावश्यक खर्च बता रहे हैं।
इन्हें भी पढ़ें –
- MP Ruk Jana Nahi Yojana 2022
- 12th Pass latest jobs
- MP Scholarship form 2022- 2023
- MP Board Post Metric Scholership 2022
- अगर आप फेल हो गए तो क्या करें
- MP Best Of Five Yojana 2022
- Mukhymantri medhavi vidhyarthi yojana 2022
- MP Board result latest update
MP Board Retotaling fees 2022
एमपी बोर्ड ने हाल ही में 10वीं- 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी किए हैं। जो स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट से असंतुष्ट हैं, उनके लिए रिटोटलिंग और उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी मंगाने की सुविधा दी गई है। इसके लिए स्टूडेंट्स 13 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पहले छात्र अपनी इच्छा के अनुसार रिटोटलिंग और आंसरशीट की फोटोकॉपी मंगाने के लिए अलग-अलग आवेदन करते थे। लेकिन इस बार जिन स्टूडेंट्स को आंसरशीट मंगानी है, उन्हें पहले रिटोटलिंग का फॉर्म भरना होगा।
स्टूडेंट्स का कहना है कि फोटोकॉपी के लिए बोर्ड ने 150 रुपए फीस रखी है, लेकिन इसके साथ रिटोटलिंग के 100 रुपए अतिरिक्त भरने पड़ेंगे। इधर, माध्यमिक शिक्षा मंडल का तर्क है कि स्टूडेंट आंसरशीट मंगाने के बाद रिटोटलिंग की शिकायत करते हैं और कई बार कोर्ट चले जाते हैं। ऐसे में दोनों समस्याएं एक साथ हल हो जाएंगी।
10 दिन में तैयार होगा संशोधित रिजल्ट
कोई छात्र आंसरशीट की छायाप्रति लेना चाहता है और उसने रिटोटलिंग का फॉर्म नहीं भरा है, तो उसे उसकी फोटोकॉपी नहीं दी जाएगी। वहीं ऑनलाइन आवेदन के 10 दिन बाद यानी की 23 मई तक रिटोटलिंग एवं उत्तर पुस्तिका के आवेदनों के रिजल्ट एमपी बोर्ड की वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। यदि अंकों में कोई परिवर्तन होता है, तो 25 दिन के भीतर साधारण डाक से उम्मीदवार के पते पर संशोधित मार्कशीट भेज दी जाएगी। छात्र हित में आंसरशीट की फोटो कॉपी मंगाने से पहले रिटोटलिंग का आवेदन देने की व्यवस्था की है। इससे स्टूडेंट बार-बार परेशान नहीं होंगे। उनके समय की बचत के साथ ही उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन को लेकर भी गंभीरता रहेगी।
Conclusion
उम्मीद करते हैं कि रिटोटलिंग प्रक्रिया किस प्रकार की जाएगी तथा प्रक्रिया से आप किस प्रकार मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा परिणाम हनी बदलाव कर सकते हैं, समझ आ गया होगा l यह पोस्ट हमने विशेष तौर पर 1 छात्रों के लिए तैयार की है जो बोर्ड परीक्षा परिणाम में अपने प्राप्तांक मेरे थी में वृद्धि करवाना चाहते हैं l तो दोस्तों इसी तरह की अपडेट पाने के लिए आप हमारी वेबसाइट physicshindi.com पर रेगुलर विजिट करें, तथा मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा से संबंधित जानकारियों के लिए भी हमें ना भूले l
FAQs about MP Board Retotaling 2022
1. MP Board Retotaling 2022 क्या है ?
Ans. दोस्तों रिटोटलिंग प्रक्रिया व प्रक्रिया है जिससे छात्र – छात्राएं अपनी उत्तर पुस्तिका की स्वयं जांच कर सकेंगे, और उत्तर पुस्तिका में अंकों के जोड़ने में कोई त्रुटि को सुधर वाकर अपने अंक भी बेहतरीन करसकते हैं l
2. रिटोटलिंग के लिए आवेदन के बाद क्या में ओरिजिनल उत्तर पुस्तिका दी जाएगी ?
Ans. जी नहीं दोस्तों आपको आप की उत्तर पुस्तिका की फोटो कॉपी दी जाएगी l
3. रिटोटलिंग के लिए छात्र-छात्राएं कब तक आवेदन कर सकते हैं ?
Ans. 13 मई 2022 तक एमपी बोर्ड के छात्र रिटोटलिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैंl
Official Website | Click Here |
Telegram Group | Click Here |
PH Home Page | Click Here |