MP Board Result 2022 Big News Today – आज की पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि छात्र-छात्राएं हेल्पलाइन नंबर पर कॉल क्यों कर रहे हैं आखिर वह क्या पूछने के लिए बार-बार हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किए जा रहे हैं l बताया जा रहा है कि प्रतिदिन 500 कॉल छात्र छात्राओं के द्वारा शिक्षा मंडल के हेल्पलाइन नंबर पर किए जा रहे हैं , और छात्र छात्राओं को उनकी क्वेरी के अनुसार जवाब दिया जा रहा है l आइए जानते हैं छात्र-छात्राएं किस किस तरह के सवाल हेल्पलाइन नंबर से पूछ रहे हैं l
MP Board Result 2022 Big News Today
माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम 25 से 30 अप्रैल के बीच घोषित होने वाला है। परिणाम को लेकर माशिमं की हेल्पलाइन में फोन करने वालों की संख्या दोगुनी हो गई है। अभी रोज करीब 400 से 500 फोन आ रहे हैं। जनवरी से लेकर अब तक परीक्षा से संबंधित करीव 50 हजार फोन आ चुके हैं। 90 फीसद विद्यार्थी एक ही सवाल कर रहे हैं कि रिजल्ट कब आएगा,
जिससे साफ पता चलता है कि विद्यार्थियों के मन में रिजल्ट को लेकर तनाव कितना बढ़ गया है। फोन करने वाले अधिकतर विद्यार्थियों का कहना है कि दो साल से परीक्षा का सामना नहीं करना पड़ा, अब बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आने वाला है। अगर फेल हो गए तो फिर से परीक्षा देनी होगी, इसलिए डर लग रहा है।
- MP Board – जानें भी तक कितनी कॉपियाँ चेक हुई
- Berojgari Bhatta Yojana 2022
- MP Board 12th Copy Checking Process
- MP Board 12th result mistake 2022
- MP Board Post Metric Scholership 2022
- MP Best Of Five Yojana 2022
वहीं कुछ विद्यार्थियों ने पूछा कि अभिभावकों को उनसे काफी उम्मीद है। अगर परिणाम खराब हो गया। तो वे कैसे सामना करेंगे। कई विद्यार्थियों ने पूछा कि कुछ पेपर अच्छे नहीं गए हैं तो फेल होने की संभावना है। इस पर काउंसलर विद्यार्थियों के तनाव को दूर कर रहे हैं। साथ ही अभिभावकों को भी सलाह दी जा रही है कि बच्चों का ध्यान रखें। उनका अंकों से आकलन न करें। बता दें कि इस साल 10वीं व 12वीं में करीब 17 लाख विद्यार्थी शामिल हुए हैं।
- माशिमं की हेल्पलाइन में जनवरी से अब तक 50 हजार फोन पहुंचे,
- विद्यार्थियों की हो रही काउंसिलिंग
- विद्यार्थी पूछ रहे, 10वीं-12वीं का परिणाम कब आएगा
MP Board Result 2022 Big News Today overview
Topic | keyword |
Organization | Madhya Pradesh Board of Secondary Education |
State | Madhya Pradesh |
Board | MP Board |
academic year | 2021-22 |
Article type | students query |
Official website | mpbse.nic.in |
अभिभावकों की काउंसलिंग भी जारी
काउंसलर का कहना है कि इस बार परिणाम को लेकर विद्यार्थियों में डर है। दो साल बाद बोर्ड परीक्षा हुई। इस कारण विद्यार्थी परेशान हैं कि उनका परिणाम उम्मीद के मुताबिक नहीं आएगा। विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों की भी काउंसिलिंग की जा रही है, ताकि वे बच्चों का ध्यान रखें।
हेल्पलाइन पर विद्यार्थी पूछ रहे इस तरह के सवाल
- 12वीं के विद्यार्थी ने फोन कर पूछा कि रिजल्ट कब आएगा।
Ans. अप्रैल के अंतिम सप्ताह या मई के प्रथम सप्ताह में परिणाम जारी होने की संभावना है।
- कुछ करना नहीं है बैठे रहना बसदसवीं के विद्यार्थी ने पूछा कि मेरा पेपर बिगड़ गया था, तो डर लग रहा है, कहीं परिणाम खराब ना हो।
Ans. आप बिल्कुल यबराएं नहीं, परिणाम अच्छा ही आएगा।
- बारहवीं के विद्यार्थी ने पूछा- कुछ पेपर अच्छे नहीं गए हैं तो द्वितीय श्रेणी में पास हो गया तो आगे क्या करूंगा l
Ans. अब सीखने पर ज्यादा फोक्स किया जा रहा है। हर जगह नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा हो रही है, इसलिए श्रेणी से कोई भी फर्क नहीं पड़ेगा।
- बारहवीं के विद्यार्थी ने पूछा- लगता है उसका परिणाम बेहतर नहीं होगा। अभिभावक को उससे बहुत अपेक्षाएं है।
Ans. अभिभावक को समझाएं कि परिणाम बेहतर से कुछ नहीं होगा l
- बारहवीं के के विद्यार्थी ने पूछा अगर परिणाम बेहतर नहीं आएगा तो क्या होगा l
Ans. जैसा भी परिणाम आए, विद्यार्थी स्वीकार करें और आगे की तैयारी करें l
काउंसलर की सलाह
● अभिभावक बच्चों का अंकों से आकलन न करें।
● कम अंक आने पर उनकी तुलना दूसरे बच्चों के साथ न करें।
● अभिभावक बच्चों पर अच्छे अंक के लिए दबाव ना डालें।
● जैसा भी परिणाम आए, विद्यार्थी स्वीकार करें।
● कभी भी निराश नहो, दोगुने उत्साह से जुट जाएं।
● अंको से कभी भी अपनी प्रतिभा का आकलन ना करें।
हेल्पलाइन में 90 फीसद से अधिक फोन परीक्षा परिणाम को लेकर आ रहे है। अभी एक दिन में करीब 500 फोन आ रहे है।
मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा परिणाम का छात्र छात्राओं को बेसब्री से इंतजार है l प्रत्येक छात्र रिजल्ट घोषित होने की आस में है l जैसा कि बताया जा रहा है की बोर्ड परीक्षा परि भोजपुरी सॉन्गणाम 25 अप्रैल से 5 मई के बीच घोषित किया जा सकता है l छात्र छात्राओं को परेशान होने की जरूरत नहीं है, उन्हें धैर्य रखने चाहिए और अगर वह 12वीं पास किए हैं तो उन्हें आगे करियर के बारे में सोचना चाहिएl
- एमपी बोर्ड क्या इस साल ( 2022 ) लैपटॉप मिलेंगे
- College में एडमिसन लेने से पहले क्या करें
- Mukhymantri Medhavi Chhatra Yojana 2022
- बिना इंटरनेट एमपी बोर्ड रिजल्ट कैसे देखें
- MP Board Passing Marks 2022
- एमपी बोर्ड 12th – जानें किस विषय में मिलेंगे बोनस अंक
- 12th Pass latest jobs
FAQs about MP Board Result 2022
1. मध्य प्रदेश बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर पर छात्र-छात्राएं कॉल क्यों कर रहे हैं ?
Ans. मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराए हेल्प लाइन नंबर पर छात्र-छात्राएं रिजल्ट को लेकर अपने कंफ्यूजन दूर कर रहे हैं l
2. क्या छात्र-छात्राओं के फेल हो जाने पर उन्हें प्रमोट किया जाएगा ?
Ans. इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता l
3. बोर्ड परीक्षा परिणाम कब तक घोषित किया जा सकता है ?
Ans. अनुमान के मुताबिक 25 अप्रैल से लेकर मई के प्रथम सप्ताह के बीच परिणाम घोषित किया जा सकता है l
JOIN TELEGRAM GROUP | CLICK HERE |
PHYSICSHINDI HOME | CLICK HERE |