MP Board Remedial Teacher Instructions: शासकीय हाई और हायर सेकेंडरी विद्यालयों में  निदानात्मक कक्षा का संचालन

MP Board Remedial Teacher Instructions
MP Board Remedial Teacher Instructions

आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए MP Board Remedial Teacher Instructions के बारे में जानकारी लेकर आए हैं. आपके लिए MP Board Remedial Teacher Instructions नई जानकारी है. तो आपके लिए इसके बारे में जानना अति महत्वपूर्ण हो जाता है. यहां पर हम आपको MP Board Remedial Teacher के लिए क्या कार्यवाही सुनिश्चित की गई है. उसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे. ताकि आप हमारे द्वारा बताई गई सभी सूचनाओं को प्राप्त कर पाए. उसी के साथ आपको रिमेडियल कक्षा के लिए सामग्री, ग्रेट के आधार पर section बनाना तथा रिमेडिएबल कक्षाओं का संचालन किस प्रकार किया जाता है. उससे संबंधित पूरी जानकारी इस पोस्ट में आपको उपलब्ध करवाई जाएगी. उसी के साथ रिमेडियल कक्षा के विद्यार्थियों के अभ्यास तथा मूल्यांकन के बारे में बताया जाएगा. किस प्रकार MP Board Remedial Teacher Instructions के तहत विद्यार्थियों का अभ्यास और मूल्यांकन होग. तो आइए जानते हैं, पूरी जानकारी जिसके लिए पोस्ट को ध्यान से पढ़ें.

MP Board Remedial Teacher Instructions

जैसा कि आप सब जानते हैं, हम आपको यहां पर एमपी रिमेडियल शिक्षा के बारे में जानकारी देने वाले हैं. जिसका मतलब है. निदानात्मक शिक्षण जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों के शिक्षा प्राप्त करने में पाठ्यक्रम के अंतर्गत आने वाली समस्याओं को दूर किया जाएगा. जिसने विद्यार्थियों को प्रमुख विषय से संबंधित शिक्षकों की सहायता से पाठ्यक्रम में आ रही दुविधा को दूर करना और उन्हें अच्छे तरीके से पूर्ण पाठ्यक्रम को तैयार करने के बारे में प्रशिक्षण देना है. जिसके कारण सभी विद्यार्थी अगली कक्षा में प्रवेश करने के लिए योग्य हो सके. रिमेडियल टीचिंग के अंतर्गत शिक्षा संबंधित पाठ्यक्रम में आ रही दुविधा को दूर कर उन्हें मार्गदर्शन प्रदान करना इस इंस्ट्रक्शन का मुख्य उद्देश्य है. जिसके बारे में हम आपको यहां पर विशिष्ट जानकारी देने जा रहे हैं. अतः हमारा यह पोस्ट आपको बस केवल क्रमबद्ध तरीके से पढ़ना है. और पूरी जानकारी यहां से प्राप्त करनी है.

Join

MP Board Remedial Teacher Instructions in hindi 

त्रैमासिक परीक्षा के परिणाम के आधार पर 9th तथा दसवीं कक्षा के लगभग 50%  तथा 11वीं और 12वीं कक्षा के30 से 35% विद्यार्थी ग्रेड ए बी टीम में शामिल होते होते हैं. अतः इस प्रकार की कक्षा की स्थिति देखते हुए त्रैमासिक परीक्षा के परिणाम के आधार पर सभी 9वीं 10वीं 11वीं तथा 12वीं कक्षाओं के लिए रिमाइंडर कक्षा का संचालन होना अनिवार्य हो जाता है. इन्हें सभी कारणों से राज्य स्तरीय अधिकारियों से उम्मीद है कि वे अपने जिला स्तरीय शिक्षक एवं प्राचार्य से रिमेडियल टीचिंग के संबंध में बैठक करें और यह बैठक 25 नवंबर तक आयोजित करवाए जाने की बात कही गई है. इस संबंध में मध्य प्रदेश सरकार ने बच्चों के पाठ्यक्रमों को सही ढंग से करवाए जाने के लिए अपडेट जारी की है. और सभी टीचर्स के लिए MP Board Remedial Teacher Instructions जारी किए हैं. 

Gred ke aadhar par section banana

त्रैमासिक परीक्षा में विद्यार्थियों के ग्रेट के अनुसार सेक्शन बनाए जाएंगे जैसे कि किसी शाला में यदि किसी विद्यार्थी के लिए एक से अधिक एक्शन है तो उन्हें क्रमश एबीसीडी में विभाजित किया जाएगा ताकि विद्यार्थियों के लिए उनके पाठ्यक्रमों को उनके स्थर के अनुरूप पठन-पाठन की क्रिया की जा सके और कुछ ऐसी चलाएं भी होंगे जहां पर केवल 1 सेशन है तो वहां पर शिक्षकों को निर्णय लेना होगा कि विद्यार्थियों को किस प्रकार से शिक्षा दी जाए या पठन-पाठन की क्रिया की जाए यदि अधिकांश विद्यार्थियों की संख्या सी ई डी ग्रेड में पाई जाती है तो उन्हें केवल रिमेडियल प्रकार की शिक्षा ही दी जाएगी और  सेक्शन बी के विद्यार्थियों को अलग अलग से पढ़ाने की व्यवस्था की जाएगी.

इन्हें भी पढ़ें-

Trimasik exam grad Overview

Grad प्रतिशत
A75-75
B60-74
C45-59
D33-44
E33 से कम
E120-32
E200-19

MP Board Remedial Teacher Instructions
MP Board Remedial Teacher Instructions

MP Board Remedial class Samagri

कक्षा 9वी तथा दसवीं के लिए हिंदी अंग्रेजी गणित सामाजिक विज्ञान आदि संबंधित पांच विषयों के मॉडल विमर्श पोर्टल पर ही उपलब्ध कराए जाएंगे.  विमर्श पोर्टल पर जारी मॉडलके अंतर्गत वार्षिक परीक्षा के ब्लूप्रिंट को ध्यान में रखते हुए विशेषज्ञों के द्वारा तैयार किया जाएगा. जिसमें अध्ययन के पाठ्यक्रम को प्राथमिकता दी जाएगी. उसके पश्चात ही रिमेडियल पाठ्यक्रम पठन-पाठन शुरू किया जाएगा. कक्षा का संचालन हेतु शिक्षक रेडी रिमेडियल कक्षा हेतु यूट्यूब चैनल की सहायता ले सकते हैं. निम्न सामग्रियों के अनुरूप ही MP Board Remedial Teacher Instructions तैयार किया जाएगा.

MP Board Remedial Teacher Instructions Time table

रिमेडियल टीचिंग के लिए कक्षा 9वी तथा दसवीं के लिए गणित अंग्रेजी हिंदी सामाजिक विज्ञान आदि पांच विषयों के लिए समय सारणी को पूरे मॉडल के साथ विमर्श पोर्टल पर जारी कर दिया जाएगा. जिसके अंतर्गत राज्य स्तर से लेकर जिला स्तर तक सभी रिमेडियल टीचिंग के लिए इंट्रोडक्शन पढ़कर टाइम टेबल के अनुसार अपनी कक्षाओं का संचालन कर पाएंगे ररिमेडियल टीचिंग की समय सारणी निम्नानुसार होगी.

DateSubject Time
9 nov.Hindi 11:00 -1:00
9 nov.english2:00 – 4:00
10 Nov Science11:00 -1:00
10 nov. social Science2:00 – 4:00
11 Nov.Mathematics11:00 -1:00 

FAQs related to MP Board Remedial Teacher Instructions

Q.1 अधिकारियों की बैठक रिमेडियल टीचिंग इंस्ट्रक्शन के लिए कब तक की जाएगी?

Ans. अधिकारियों की बैठक 25 नवंबर तक रिमेडियल टीचिंग इंस्ट्रक्शन के लिए की जाएगी.

Q.2 रिमेडियल टीचिंग इंफेक्शन के लिए विशेष समय सारणी क्या है?

Ans. समय सारणी की जानकारी पोस्ट में ऊपर दी गई है.

Q.3 रिमेडियल टीचिंग से क्या तात्पर्य है?

Ans. रिमेडियल टीचिंग का मतलब है कि विद्यार्थियों को उनके पाठ्यक्रम में आ रही समस्याओं को दूर कर उनकी सहायता करनाऔर अधिक शालाओं के सेक्शन होने पर ग्रेड एबीसीडी में विभाजित करना.

PH Home PageClick Here

About Touseef 3649 Articles
Tauseef was born in Deharadoon, Uttarakhand. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Nainitaal.