एमपी बोर्ड कक्षा नौवीं से 12वीं के पेपर लीक मामले में कार्रवाई के लिए अल्टीमेटम ( MP Board Paper Out 2021 Matter )

MP Board Paper Out 2021 Matter
MP Board Paper Out 2021 Matter

एमपी बोर्ड कक्षा नौवीं से 12वीं के पेपर लीक मामले में कार्रवाई के लिए अल्टीमेटम ( MP Board Paper Out 2021 Matter )

MP Board Paper Out 2021 Matter :- जैसा कि आपको पता ही होगा एमपी बोर्ड ने अभी हाल ही में त्रैमासिक परीक्षाओं का आयोजन कराया था जिसके पेपर लीक होने का मामला सामने आया था इस संबंध में सागर व अशोक नगर डिपो से जवाब मांगा गया है-

लोक शिक्षण संचालनालय डीपीआई द्वारा 2 माह पूर्व बोर्ड पैटर्न पर कराए गए कक्षा नौवीं से बारहवीं के तिमाही परीक्षा के पेपर लीक मामले में नया मामला सामने आ गया है। सागर और अशोक नगर में लीक हुए पेपर को लेकर आयुक्त लोक शिक्षण अभय वर्मा ने दोनों जिलों में कार्रवाई के लिए 5 दिसंबर तक का अल्टीमेट अस दिया है।

Join

लीक हुए पेपर को लेकर आयुक्त लोक शिक्षण अभय वर्मा ने दिया आदेश-

शिक्षकों द्वारा लीक किए गए पेपरों का मामला सामने आने के बाद भी सागर जिले के जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले को दबा दिया था।

MP Board Paper Out 2021 Matter
MP Board Paper Out 2021 Matter

जानकारी के मुताबिक सितंबर में एमपी बोर्ड की त्रैमासिक परीक्षा आयोजित की गई थी, इसके पेपर पहले की पहले youtube पर आउट हो गए थे। मामला सामने आने के बाद आयुक्त ने जांच की निर्देश दिए थे। लेकिन जिलों में मामले को दवा दिया गया इसके बाद अशोकनगर वह सागर जिले में कुछ लोगों ने आयुक्त के पास पेपर लीक होने की शिकायत की इसमें बाकायदा बताया गया कि पेपर किसने व कैसे लीक किए है। तथा किसके द्वारा मामले को दबा दिया गया है, शिकायती आवेदन के बाद आयुक्त ने 5 दिसंबर तक कार्यवाही का अल्टीमेटम दिया है।

अल्टीमेटम मिलने के बाद कार्रवाई होने की उम्मीद है बढ़ गई है- इसलिए बोर्ड ने यहां पर अर्धवार्षिक परीक्षा कराने के लिए अपने फैसले को बदल दिया है तथा सख्त निर्देश दिए हैं कि अगर कहीं से भी कोई भी लापरवाही सामने आती है तो उसी स्कूल के संस्था प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।