MP Board Paper Leak News 2023: क्या सच में हुआ था हिंदी का पेपर लीक?, जानिए पूरा सच

MP Board Paper Leak News
MP Board Paper Leak News

MP Board Paper Leak News 2023: कक्षा बारहवीं की परीक्षा के पहले पेपर से पूर्व ही MP Board Paper Leak News 2023 की खबरें आने लगी थी। जिसमें 12वीं बोर्ड के हिंदी पेपर का प्रश्न पत्र आउट होने की बात बताई जा रही थी। लेकिन मंडल ने इंदौर उज्जैन सहित कहीं भी इस तरह की घटना घटित होने से इनकार किया है। लेकिन MP Board Paper Leak News 2023 खबरों के अनुसार दूसरी ओर ₹200 में हिंदी का परीक्षा बुधवार की देर रात तक खूब बिकता रहा। विभिन्न संगठनों ने इस मामले में बोर्ड परीक्षा का पेपर लीक होने का आरोप भी लगाया है लेकिन मंडल के इंदौर के प्रभारी संभागीय अधिकारी देवेंद्र सोनवानी ने इस तरह की घटना से इंकार किया है। जानकारी के अनुसार यह घटनाक्रम 1 मार्च की रात 12:01 का बताया जा रहा है जब सोशल मीडिया पर उक्त प्रश्नपत्र बाजार में परीक्षार्थियों और अभिभावकों तक पहुंचा जिसमें कई विद्यार्थियों ने इसे ₹200 में खरीद कर हल भी किया।

MP Board Paper Leak News 2023

एमपी बोर्ड बारहवीं के पहले पेपर से पूर्व ही MP Board Paper Leak News 2023 की खबरें आने लगी थी जो अब तक जारी हैं। बता दे कि 12वीं बोर्ड का पहला पेपर हिंदी विषय का था जिसका आयोजन 2 मार्च 2023 को किया गया। लेकिन पेपर के 1 दिन पहले से ही इंटरनेट और सोशल मीडिया पर हिंदी का एक पेपर बहुत बहु प्रसारित हो रहा था। जिसके बाद लगातार MP Board Paper Leak News 2023 जैसी खबरें आने लगी। लेकिन बता दें कि जांच के दौरान यहां बिल्कुल फर्जी पाया गया। परीक्षा के पहले दिन कुल दर्ज 24824 विद्यार्थियों में से 23970 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए जबकि 854 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। नकल प्रकरण की बात करें तो ग्वालियर में 91 केंद्रों में से कहीं से भी नकार प्रकरण का मामला सामने नहीं आया है।

Join

MP Board Exam Latest News

MP Board New Time Table Change

MP Board 10th Exam Absent Students

MP Board 12th 2023 Hindi Paper Leak

MP Board Exams 2023 Nakal News

MP Board 12th Final Time Table 2023 Change

MP Board Paper Leak News 2023 Overview

 

Topic Details 
ArticleMP Board Paper Leak News 2023
Category MP Board Exam 2023 
PlaceIndia
StateMadhya Pradesh
Class10th 12th
Year2023
Website mpbse.nic.in

 

MP 12th Board Paper Leak News 2023

एमपी बोर्ड की परीक्षा का आयोजन सुबह 9:00 बजे से होना था जिसमें तय किए गए परीक्षा केंद्रों पर सुबह 8:30 तक सभी परीक्षार्थी पहुंच गए थे। आवश्यक जांच पड़ताल के बाद विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया। 8:45 के बाद विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं दिया गया। 3 घंटे तक चलने वाली इस परीक्षा के दौरान पूरी तरह शांति का माहौल बना रहा। परीक्षा देकर लौट रहे छात्रों से जब परीक्षा के बारे में पूछा तो उन्होंने पेपर का स्तर काफी आसान बताया। 12वीं बोर्ड का अगला पेपर अब 4 और 7 मार्च को होगा जिसके बाद निर्धारित समय सारणी अनुसार परीक्षाएं आयोजित होंगी। जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार ने MP Board Paper Leak News 2023 को लेकर बताया की परीक्षा की एक रात पहले ही पेपर के आउट होने की खबरें आ रही थी लेकिन जांच पड़ताल में यह फर्जी पाया गया।

 

MP Board Paper Leak News
MP Board Paper Leak News

 

MP Board Exam 2023 Latest News

एमपी बोर्ड की परीक्षा के द्वारा आना सागर जिले के परसोरिया परीक्षा केंद्र में गुरुवार को 12वीं कक्षा के पेपर के समय दो छात्राओं को 10 मिनट देरी से आने पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश ना देने की शिकायत दर्ज की गई। जिसकी जांच कलेक्टर दीपक आर्य द्वारा 3 सदस्य कमेटी बनाकर की गई। कमेटी के जांच के बाद कलेक्टर ने केंद्रीय अध्यक्ष अंजना पाठक को तत्काल प्रभाव से परसोरिया परीक्षा केंद्र के केंद्र अध्यक्ष पद से हटा दिया।  जानकारी के मुताबिक परसोरिया शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 12वीं का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जहां गुरुवार को पेपर देने के लिए पुष्पा लोधी और मानसी लोधी दो छात्राएं तय समय से 10 मिनट देरी से परीक्षा केंद्र पर पहुंची। जिसके बाद उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया छात्राओं ने बताया कि वह 9:10 पर परीक्षा केंद्र पर पहुंच गई थी।

MP Board 12th Exam Nakal Case

माध्यमिक शिक्षा मंडल 12वीं बोर्ड की परीक्षा के दौरान 17 नकलचियों को पकड़ा गया है। वही मुरैना जिला के जोरा में परीक्षा के दौरान भांजे की जगह मामा को परीक्षा देते हुए पकड़ा गया है। बता दें कि अशासकीय सरस्वती शिशु मंदिर परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र के मिलान के दौरान परीक्षार्थी ललित रावत का प्रवेश पत्र पर फोटो मिलान संदिग्ध नजर आया जिसके बाद युवक की पहचान कराने पर वह युवक ललित रावत नहीं था जब पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम ब्रजराज रावत बताया और कहा कि वह अपने भांजे की दरगाह परीक्षा देने आया है। इस मामले को केंद्र अध्यक्ष सुमन लाल शर्मा की लिखित शिकायत पर पुलिस ने फर्जी परीक्षार्थी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया। 

FAQs related to MP Board Paper Leak News 2023

बारहवीं कक्षा के सामान्य विषयों का पेपर कितने नंबर की होगा?

बारहवीं कक्षा के सामान्य विषय का पेपर 80 नंबर का होगा।

बारहवीं कक्षा के प्रायोगिक विषयों का पेपर कितने नंबर का होगा?

बारहवीं कक्षा के प्रायोगिक विषय का पेपर 70 नंबर का होगा।

Official Websitempbse.nic.in
Join Whatsapp GroupClick Here
PH Home Pagewww.physicshindi.com

About Touseef 3649 Articles
Tauseef was born in Deharadoon, Uttarakhand. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Nainitaal.