MP Board Marksheet Correction Update 2023 : घर बैठे सही होगी मार्कशीट, जाने क्या है प्रक्रिया

MP Board marksheet correction update
MP Board marksheet correction update

आज की पोस्ट में हम आपको MP Board marksheet correction update 2022 की सारी जानकारी देंगे l दोस्तों माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश ने MP Board के सभी दस्तावेज में जैसे मार्कशीट, माइग्रेशन व अन्य दस्तावेजों में संशोधन हेतु नई अपडेट MP Board marksheet correction update 2022 जारी की है l जिसमें बताया गया है कि वर्ष 2003 से पहले के सभी दस्तावेजों में भी संशोधन किया जा सकेगा, जिस का तरीका ऑफलाइन होगा l साथ ही वर्ष 2023 के बाद के जितने भी दस्तावेज होंगे उनमें करेक्शन हेतु ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन दोनों ही सुविधा उपलब्ध होगी l

MP Board marksheet correction update 2022

अगर आप की मार्कशीट में भी नाम गलत है या जन्म तारीख गलत है या अभिभावकों के नाम गलत है, तो आप भी अब से अपनी अंकसूची अथवा माइग्रेशन में सुधार कर सकते हैं l जिसके लिए आपको भोपाल जाने की जरूरत नहीं होगी l आप यह काम अपने जिले में रहकर भी कर सकते हैं l तो दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं कि MP Board marksheet correction kaise kare तो इस पोस्ट को पूरा आखरी तक जरूर पढ़ें, ताकि आपकी सभी दस्तावेज में नाम सही हो जाए और आपको बाद में कभी दिक्कत ना हो l

Join

MP Board marksheet correction update 2022 overview

TitleMP Board marksheet correction update 2022
OrganizationMadhya Pradesh Board of Secondary Education Bhopal
BoardMP Board
StateMadhya Pradesh
yearall time
Article typedocuments correction
Processonline/offline
offcial websitehttp://mpbse.nic.in/

MP Board marksheet correction update
MP Board marksheet correction update

MP Board Marksheet correction process

दोस्तों अगर आप की मार्कशीट में, या माइग्रेशन में कोई गड़बड़ी हो गई है चाहे वह कक्षा 10वी हो या कक्षा 12वीं की मार्कशीट हो l आप बेफिक्र होकर उसे सही करा सकते हैं l यदि मार्कशीट या माइग्रेशन वर्ष 2003 से पुराना है , तो आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं l और अगर आप के दस्तावेज वर्ष 2003 के बाद के हैं तब आप ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन दोनों ही तरीके से आवेदन कर सकते हैं l

तीन हिस्सों में बटी करेक्शन प्रक्रिया

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं व 12 वीं में मार्कशीट व फोटो कॉपी संबंधी डॉक्यूमेंट को लेकर कुछ बड़े बदलाव किए हैं। 2003 और उससे पहले के वर्षों की मार्कशीट में बदलाव 3 महीने बाद नहीं हो सकेगा। इस बदलाव के लिए आवेदन अगले 3 महीने बाद नहीं लिए जाएंगे। मंडल ने इन बोर्ड कश्चाओं की मार्कशीट को लेकर जरूरी कामों को वर्ष के आधार पर 3 हिस्सों में बांटा है। 1971 से 2002 तक के फोटो कॉपी डाक्यूमेंट्स के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। 2003 एवं उसके बाद के वर्षों के लिए आवेदन पहले जैसे होंगे।

संशोधित मार्कशीट कहां मिलेगी

दोस्तों जब आप मार्कशीट करेक्शन के लिए आवेदन कर देते हैं और आपने पूरी प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक फॉलो किया होगा और सभी दस्तावेज सही तरह से अपलोड किए होंगे एवं भेजे होंगे, तो आप की मार्कशीट 2 हफ्ते के अंदर आपके पास होगी l अब आप सोच रहे होंगे कि मार्कशीट आपको कहां से मिलेगी , तो आपको बता दें कि मार्कशीट मध्य प्रदेश बोर्ड के ऑफिस से छप कर पोस्ट ऑफिस के माध्यम से आपके घर तक डिलीवरी की जाएगी l आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी, मार्कशीट आपके घर पहुंचा दी जाएगी l

तीन वर्ग में किया विभाजन

एमपी बोर्ड ने फोटो कॉपी और अंकसूची में सुधार के नियम बदले हैं। इसके लिए 10 वीं और 12वीं के छात्रों को वर्ष के आधार पर तीन वर्ग में बांटा है। छात्रों को अंक सूची में सुधार और फोटो कॉपी के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन का विकल्प दिया जा रहा है। नीचे हमने लिंक दिया है, जिस पर क्लिक करके आप उस पोस्ट पर चले जाएंगे जिसमें आपको एमपी बोर्ड मार्कशीट करेक्शन की पूरी प्रक्रिया बताई गई है l

इस तरह ले सकते हैं सुविधा का लाभ

  • वर्ष 1971 से वर्ष 2002 तक के समस्त प्रतिलिपि दस्तावेजों के लिए आवेदन ऑफलाइन कर सकते हैं।
  • वर्ष 2003 एवं इसके पहले के वर्षों के संशोधन आदेश दिन से तीन माह बाद नहीं लिए जाएंगे।
  • वर्ष 2003 तथा बाद के वर्षों से संबंधित प्रतिलिपि, फोटो कॉपी, दस्तावेज एवं संशोधन संबंधी आवेदन पहले की तरह ऑनलाइन हिमानी होंगे

FAQs about MP Board marksheet correction update 2022

1. मध्य प्रदेश बोर्ड दस्तावेज सुधार की प्रक्रिया क्या है ?

Ans. दोस्तों इसके लिए आप हमारी दूसरी पोस्ट पर विजिट करें, जहां हमने इससे संबंधित सभी जानकारी दी है l

2. कक्षा दसवीं की मार्कशीट में सुधार कैसे करें ?

Ans. इसके लिए आप दिए गए लिंक पर क्लिक करें l CLICK HERE

3. क्या हम मार्कशीट में जन्मतिथि सही करवा सकते हैं ?

Ans. जी हां दोस्तों आप मार्कशीट में जन्मतिथि भी सही करवा सकते हैं l

TELEGRAM GROUPCLICK HERE
PHYSICSHINDI HOMECLICK HERE

About Touseef 3649 Articles
Tauseef was born in Deharadoon, Uttarakhand. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Nainitaal.