MP Board ladli laxmi yojana 2022 : अब मिलेगी छात्रवृत्ति, जानिए कैसे

MP Board ladli laxmi yojana 2022
MP Board ladli laxmi yojana 2022

कन्या विद्यार्थी के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आई है l जिला शिक्षा अधिकारी इंदौर द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना के तहत जितने भी कन्या विद्यार्थी आती हैं उन्हें स्कॉलरशिप की सुविधा दी जाएगी l तो अगर आपने भी लाडली लक्ष्मी योजना में पंजीकृत कराया है अपनी बेटियों को, तो आपको भी शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति दी जाएगी l विशेष रुप से लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत नए वर्ष 2022-23 के लिए कक्षा छठवीं, 9वी, 11वीं तथा 12वीं में प्रवेश लेने वाली बालिकाओं को (यदि वह पात्र हैं) छात्रवृत्ति शिक्षा पोर्टल के माध्यम से दी जाएगी l

MP Board ladli laxmi yojana 2022

आज की पोस्ट में हम आपको MP Board ladli laxmi yojana 2022 के बारे में बताएंगे l साथ ही बताएंगे कि आप इससे किस प्रकार फायदा उठा सकते हैं l दोस्तों आपने लाडली लक्ष्मी योजना के बारे में जरूर सुना होगा l तो अगर आप ने अपनी बेटी या बहन का लाडली लक्ष्मी योजना में पंजीकरण कराया है, तो आपको इससे बहुत सारे लाभ मिलेंगे, जिनमें से एक लाख उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्रवृत्ति भी दी जाएगी l दोस्तों कक्षा छठवीं, 9वी, 11वीं एवं 12वीं में प्रवेश लेने वाली बालिकाओं को स्कॉलरशिप दी जाएगी l जिसमें उनकी पात्रता के अनुसार शिक्षा पोर्टल से छात्रवृत्ति का भुगतान किया जाएगा l

Join

MP Board ladli laxmi yojana 2022 overview

TitleMP Board ladli laxmi yojana 2022
SchemeLadli Laxmi Yojana
BeneficiaryFemale student
benefitsscholarship
StateMadhya Pradesh
Locationspecially Indore MP
Notified byDistrics Education Officer (Indore)
Class6th, 9th, 11th, 12th

MP Board ladli laxmi yojana 2022
MP Board ladli laxmi yojana 2022

MP Board ladli laxmi yojana 2022

लाडली लक्ष्मी योजना में पंजीकृत बालिकाओं को शिक्षा पोर्टल के माध्यम से छात्रवृत्ति का भुगतान करने के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी इंदौर ने आदेश जारी किया है l उपरोक्त विषय एवं संदर्भ में लेख है कि लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत शिक्षण सत्र 2022-23 में कक्षा 6 टी 9 वी एवं 11 वी तथा 12 वी में प्रवेश लेने वाली बालिकाओं को पात्र के अनुसार छात्रवृत्ति का भुगतान शिक्षा पोर्टल के माध्यम से किया जाना है।

ladli laxmi yojana scholarship 2022

समग्र छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष जो छात्रवृत्ति दी जाती है वे शासन स्तर से वित्तीय वर्ष के अंतिम त्रैमास में दी जाती है, जबकि लाडली लक्ष्मी योजना छात्रवृत्ति का भुगतान नवीन शैक्षणिक सत्र के प्रारंभ में ही उनके समग्र छात्रवृत्ति हेतु दर्ज बैंक खातों के माध्यम से किया जाना है। शासन के उरोक्त निर्देशों के कार्यान्वयन परिपेक्ष्य में आप अपने स्तर से निम्न लिखित कार्यवाही सुरक्षित करें l

  1. समग्र पोर्टल पर दर्ज समस्त छात्रों (कक्षा 1 से 12) के वर्तमान सत्र के परीक्षा परिणाम घोषित हो चुके है अतः आप अविलम्ब सभी विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम समग्र पोर्टल पर दर्ज करवाकर कक्षा उन्नति करें ताकि सभी छात्र पात्रतानुसार वर्ष 2022-23 में नई कक्षाओं में दिखाई दे सकें।
  2. उपरोक्तानुसार कार्यवाही होने के बाद ही लाडली लक्ष्मी योजना के तहत लाभानवित होने वाली छात्राए कक्षा 6 टी 9 वी एवं 11 वी तथा 12 वी में शिक्षण सत्र 2022-23 में दिखाई दे सकेगी एवं उन्हें योजना का लाभ यथा समय दिया जा सकेगा।
  3. कक्षा उन्नति का समस्त कार्य आप अपने मोबाईल से / समग्र शिक्षा योजना के अंतर्गत प्रदाय टेबलेट / कम्पयुटर पर बेहद आसानी से एवं कम समय में केसे कर सकते है इसका वीडीयों भी जिला स्तर के जिला शिक्षा के चारो वाहटस्अप ग्रुप ( रमसा / डी.ई.ओ./ प्राचार्य / समग्र छात्रवृत्ति) पर उपलब्ध है। जिसको देख कर कक्षा उन्नति का कार्य आसानी से किया जा सकता है।

कृपया उपरोक्त कार्य को गम्भीरता से लेकर कार्यानवित करें वर्तमान में शासन स्तर पर एवं वरिष्ठालय द्वारा इस योजना की लगातार समीक्षा की जा रही है किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी।

FAQs about MP Board ladli laxmi yojana 2022

1. ladli laxmi yojana के अंतर्गत छात्रवृत्ति कैसे दी जाएगी?

Ans. दोस्तों ladli laxmi yojana 2022 के तहत आपको शिक्षा पोर्टल के माध्यम से छात्रवृत्ति का भुगतान किया जाएगा l

2. क्या इंदौर की हर बालिका को इसका लाभ मिलेगा?

Ans. जी नहीं! दोस्तों इसका लाभ केवल उन्हीं बालिकाओं को मिलेगा जिन्होंने ladli laxmi yojana 2022 में रजिस्ट्रेशन करा लिया है l

3. जारी नोटिस कहां के लिए है?

Ans. दोस्तों जिला शिक्षा अधिकारी इंदौर ने इस नोटिस को जारी किया है l

JOIN TELEGRAM GROUPCLICK HERE
PHYSICSHINDI HOMECLICK HERE

 

About Touseef 3649 Articles
Tauseef was born in Deharadoon, Uttarakhand. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Nainitaal.