MP Board High School Copy Checking 2023: उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य हुआ तेज, जल्द हो सकता है रिजल्ट जारी 

MP Board High School Copy Checking
MP Board High School Copy Checking

MP Board High School Copy Checking 2023: जैसा कि आप सभी जानते हैं कि माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा दसवीं की परीक्षा 27 मार्च को ही समाप्त हो गई है। जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं जल्द ही समाप्त होने वाली है। ऐसे में एमपी बोर्ड के पेपर चित्र पुस्तिकाओं के मूल्यांकन (MP Board High School Copy Checking 2023) के कार्य ने तेजी पकड़ ली है। वहीं दूसरी ओर यह भी खबर आ रही है, कि मंगलवार को परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करते समय शहर संभाग बिजली कंपनी के अधिकारियों ने यह कहकर मूल्यांकन केंद्र की बिजली विक्छेदित कर दी थी कि 80000 का बिल बकाया है जिसके अभी तक पैसे जमा नहीं किए गए हैं। हालांकि बाद में बिजली कनेक्शन जोड़ने का कार्य किया गया और बिजली बहाल हो सकी। बीते बुधवार के दिन कक्षा दसवीं के हिंदी और संस्कृत विषय के पेपर की कॉपियों का मूल्यांकन (MP Board High School Copy Checking 2023) किया गया।

MP Board High School Copy Checking 2023

माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा दसवीं और बारहवीं की कॉपियों की चेकिंग का कार्य (MP Board High School Copy Checking 2023) और तेज कर दिया गया है। कक्षा 12वीं की परीक्षाओं का जल्द ही समापन होने वाला है, जबकि कक्षा दसवीं की परीक्षाएं 27 मार्च को ही समाप्त हो चुकी है। बुधवार के दिन कक्षा दसवीं की हिंदी और संस्कृत विषय की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। जिसमें हिंदी के पेपर की कॉपियों की संख्या 21498 थी, जिन्हें जांचने में 27 परीक्षक लगे जबकि संस्कृत विषय की कॉपियों की संख्या 20315 थी, जिसे चेक करने के लिए 42 परीक्षक जुटे थे। इसी तरह से कक्षा बारहवीं के पॉलिटिकल साइंस अर्थशास्त्र अंग्रेजी बायलॉजी सहित अन्य विषयों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य (MP Board High School Copy Checking 2023) किया गया। 

Join

MP Board 9th 11th Copy Check News

MP Board 10th 12th Exam Paper Leak

MP Board 5th 8th Exam Cancel News

MP Board Nakal News

MP Board Exam Rule

MP Board 5th 8th Time Table Change

MP Board High School Copy Checking 2023 Overview 

 

Article MP Board High School Copy Checking 2023
Category MP Board Exam 2023
Place India
State Madhya Pradesh
Class10th 12th
Year2023
websitempbse.nic.in

 

MP Board Copy Check News

कक्षा 10वीं और 12वीं के मूल्यांकन का कार्य 19 मार्च से शुरू कर दिया गया था। इसके मूल्यांकन का कार्य अब और भी तेज कर दिया गया है। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का कार्य सही समय से पूरा हो सके इसके लिए संबंधित विभाग ने अधिक से अधिक परीक्षा को की ड्यूटी लगाई है। गौरतलब है कि पेपर की कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य काफी तेजी से कराया जा रहा है।

मूल्यांकन अधिकारी सुधीर कुमार बांडा ने बताया कि मूल्यांकन में तेजी लाई जा रही है। हालांकि शिक्षकों की कमी की वजह से मूल्यांकन का कार्य कुछ प्रभावित हो रहा है लेकिन माना जा रहा है कि समय पर मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया जाएगा। जिले में एमपी बोर्ड कक्षा दसवीं की हिंदी और संस्कृत विषय की 41813 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य करने के लिए काम में जुटे हुए हैं। विभाग समय से मूल्यांकन का कार्य समाप्त कर परीक्षा का रिजल्ट घोषित करना चाहता है इसलिए मूल्यांकन के कार्य को तेजी से करने के आदेश जारी कर दिए है। 

 

MP Board High School Copy Checking
MP Board High School Copy Checking

 

MP Board 10th 12th Exam Copy Check Status

SubjectNumber of Answer Sheet InvigilatorNo of Checked Answer Sheet Remaining Answer Sheet 
हिंदी 0360021266027990
अंग्रेजी129042858627042
रसायन शास्त्र 32901021021188
अर्थशास्त्र2498024980
भौतिक शास्त्र 4829244437382
विज्ञान3299032990
एनिमल हाउस92481018967352
एलिमेंट साइंस 2520419755
टोटल66920972296143959

 

MP Board 9th 11th Exam 2023 Update

एमपी बोर्ड कक्षा नवी और ग्यारहवीं की परीक्षाएं कल से शुरू होने जा रही है हालांकि कक्षा ग्यारहवीं की परीक्षाएं कल से शुरू होंगी जबकि कक्षा नौवीं की परीक्षाओं का आयोजन 1 अप्रैल से किया जाएगा। पूर्व में कक्षा नवी और ग्यारहवीं की परीक्षाओं के आयोजन के लिए 20 मार्च की तिथि घोषित की गई थी लेकिन बाद में इसमें संशोधन कर परीक्षाओं की तिथि में बदलाव कर दिया गया।

इस समय प्रदेश में कक्षा पांचवी आठवीं एवं 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है, जबकि कक्षा दसवीं की 27 मार्च को ही समाप्त हो चुकी हैं। कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के पहले चरण का मूल्यांकन 15 मार्च से शुरू कर दिया गया था जबकि दोनों ही कक्षाओं के दूसरे चरण का मूल्यांकन 5 अप्रैल से शुरू किया जाएगा। विभाग के आदेश अनुसार परीक्षाओं का मूल्यांकन का मूल्यांकन कार्य एवं ऑनलाइन पोर्टल पर अपडेट करने का कार्य मई माह तक पूर्ण करना है।

FAQs related to MP Board High School Copy Checking 2023

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in है। 

एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं के परीक्षा कब खत्म होगी?

एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षाओं का समापन 5 अप्रैल को किया जाएगा।

Official Websitempbse.nic.in
Join Whatsapp GroupClick Here
PH Home Pagewww.physicshindi.com

About Touseef 3649 Articles
Tauseef was born in Deharadoon, Uttarakhand. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Nainitaal.