MP Board Final Exam News: बोर्ड परीक्षाओं के लिए तैयारियां हो गई हैं शुरू 

MP Board Final Exam News: जैसा कि आप सभी जानते हैं कि दसवीं और बारहवीं के अर्धवार्षिक परीक्षा है, आयोजित की जा रही। वहीं माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से 10वी और 12वी की MP Board Exam 2023 परीक्षा के बेहतर रिजल्ट्स को लेकर 11 और 13 जनवरी 2023 को स्थाई शिक्षा समिति की बैठक में समीक्षा की जाएगी। MP Board Final Exam News के अनुसार इस बैठक में शिक्षा समिति की अध्यक्ष सुष्मिता सिंह भी बालों से परीक्षा की तैयारी को लेकर चर्चा करेंगे बताया जा रहा है.

कि 1 जनवरी 2023 को जिला पंचायत के सभागार में हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्य और सभी बीईओ के साथ बैठक होगी 13 जनवरी 2023 को सुबह 11:00 बजे से हाई स्कूल प्राचार्य और विकासखंड शिक्षा अधिकारी से परिक्षाओं को लेकर चर्चा की जायेगी। जिला अधिकारी द्वारा जारी किए गए आदेश में बताया गया कि बीते सत्र में और 12वीं के परीक्षा परिणाम त्रैमासिक एवं छमाही परीक्षा के परिणाम सीएम राइस स्कूलों के उत्कृष्ट परिणामों को लेकर किए जा रहे हैं नवाचार कमजोर छात्रों की तैयारी प्रायोगिक कार्यों की वस्तु स्थिति पर चर्चा होगी।

Dummy Admit Card 2023 print date

MP Board 10th 12th result pattern change

MP Board Paper Pattern Change

MP Board 8th 5th Board Exam High Court News

MP Board Final Exam News

बोर्ड परीक्षाओं का समय नजदीक आ रहा है जिसमें MP Board Final Exam News की मिल रही खबरों के अनुसार केंद्राध्यक्ष और परीक्षा आयोजक परीक्षा थी तैयारियां करने में व्यस्त हैं। MP Board Final Exam News के साथ यह भी बताया जा रहा है की प्रदेश में ठंड भी बड़े चली है जिसके कारण परीक्षा का आयोजन समय बदल कर सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक कर दिया गया।

देश के दसवीं और बारहवीं MP Board Half Yearly Exams चल रही है। जिसमें उन्हें 8:30 बजे तक परीक्षा केंद्र के अंदर दाखिल होना है। शिक्षा का समय सुबह 9:00 बजे का है जबकि बच्चों को आधे घंटे पहले ही परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना है ताकि वह परीक्षा संबंधित अन्य गतिविधियों को संपन्न कर सकें। अगर 8:45 के बाद कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर पहुंचता है तो उसे अंदर आने की अनुमति नहीं प्रदान की जाएगी ऐसे में बच्चों को परीक्षा केंद्र पर समय पर पहुंचना होगा।

MP Board Final Exam News overview

Topic Details
Article  MP Board Final Exam News
Category MP Board Exams 2023
Place  India 
Exam Date  Updated soon
Year 2023
Website  mpbse.mponline.gov.in

 

MP Board Final Exam Latest News

गौरतलब है कि 2 जनवरी से कक्षा दसवीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जा चुकी है इस बार यह परीक्षाएं काफी लेट आयोजित हो रही है जबकि पहले यह परीक्षाएं नवंबर से दिसंबर माह के बीच में ही आयोजित करवा दी जाती थी इस साल बाल्कन कार्यक्रम के चलते लोक शिक्षण संचनालय ने परीक्षा समय सारणी में काफी संशोधन किए जिसके बाद अब यह परीक्षाएं 2 जनवरी से आयोजित की जा रही है।

Join

सी बीच मध्य प्रदेश बोर्ड फाइनल परीक्षाओं का भी टाइम टेबल जारी किया जा चुका है और प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीख घोषित की जा चुकी है। सारी बच्चों को अर्धवार्षिक परीक्षा देने के तुरंत बाद से ही करनी होगी इस बार बोर्ड कक्षा के विद्यार्थियों को 3 महीने में 3 पेपर देने होंगे जिसमें पहले उन्हें अर्धवार्षिक परीक्षाएं देनी होंगी इसके बाद प्रैक्टिकल प्री बोर्ड और फिर फाइनल बोर्ड परीक्षाएं। 

MP Board Final Exam News
MP Board Final Exam News

 

Madhya Pradesh Final Board Exams

मध्य प्रदेश की परीक्षाएं जल्दी आयोजित होने वाली है। MP Board Final Exam News के अनुसार परीक्षा में दसवीं बारहवीं के विद्यार्थियों को परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले ही पेपर दे दिया जाएगा जिससे बच्चे अच्छी तरह से प्रश्नपत्र को समझ सकेंगे और उन्हें पेपर हल करने के लिए 10 मिनट एक्स्ट्रा मिल जाएंगे। परीक्षा के दौरान बच्चों को किसी भी अवांछित गतिविधि या फिर किसी प्रकार के प्रतिबंधित चीजें परीक्षा सेंटर के अंदर नहीं लानी है।

बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र के अंदर इलेक्ट्रॉनिक वॉच केलकुलेटर मोबाइल जैसी चीजें लाना प्रतिबंधित है। बच्चे पानी के लिए पारदर्शी बोतल का प्रयोग कर सकते हैं। मध्यप्रदेश की MP Board 10th Class Exam 1 मार्च से आयोजित होंगी जो की 27 मार्च को एनएसएफक्यू के पेपर पर खत्म होंगी। वहीं MP Board 12th Class Exam 2 मार्च से हिंदी के पेपर से शुरू होंगी जो की 1 अप्रैल को संस्कृत के पेपर पर संपन्न किए जायेंगे। 

MP Board 10th Class Exam Time Table 

Date Subject
1 मार्च  हिंदी
3 मार्च  उर्दू
7 मार्च सामाजिक विज्ञान
11 मार्च गणित
14 मार्च संस्कृत
17 मार्च अंग्रेजी
20 मार्च विज्ञान
25 मार्च  मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिंधी
27 मार्च NSQF

 

MP Board 12th Class Exam Time Table 

Date Subject 
2 मार्च हिंदी
4 मार्च अंग्रेजी
6 मार्च  फिजिक्स, अर्थशास्त्र, एनिमल हस्बेंड्री, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास
10 मार्च बायलॉजी
13 मार्च बायोटेक्नालॉजी, गायन वादन, तबला पखावज
15 मार्च राजनीति शास्त्र
18 मार्च केमिस्ट्री, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, ड्राइंड एंड पेंटिग
21 मार्च मेथमेटिक्स
24 मार्च समाज शास्त्र, मनोविज्ञान, कृषि, होम साइंस, ड्राइंग एंड डिजाइनिंग, बुक कीपिंग
27 मार्च  इन्फॉरमेटिव प्रैक्टिसेस
28 मार्च  भूगोल, क्रॉप प्रोडेक्शन एंड हर्टिकल्चर, स्टिल लाईफ एंड डिजाइन
29 मार्च उर्दू
31 मार्च  NSQF, शारीरिक शिक्षा
1 अप्रैल  संस्कृत

 

FAQs related to MP Board Final Exam News

MP Board 10th Class Exam कब से होंगी?

MP Board 10th Class Exam 1 मार्च से शुरू होंगी।

MP Board 12th Class Exam कब से शुरू होंगी?

MP Board 12th Class Exam 2 मार्च 2023 से शुरू होंगी।

Join Whatsapp Group Click Here
PH Home Page Click Here