MP Board Fake Marksheet Scam 2023: पेपर लीक के बाद अब ₹1500 में बोर्ड की मार्कशीट में 85% का Scam

MP Board Fake Marksheet Scam 2023 आज हम आपको यहां पर मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से आयोजित करवाए जाने वाले बोर्ड परीक्षा के संबंध में MP Board Fake Marksheet Scam 2023 के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं. आप सभी को बता दें कि जिस प्रकार से व्हाट्सएप पर पहले पेपर को लेकर ऑनलाइन बिक्री की खबरें सामने आ रही थी. उसी भांति अब MP Board Fake Marksheet Scam 2023 को लेकर लगाता है. एक बड़ा दावा किया जा रहा है, जिसमें 85% अधिक अंक दिलाने के नाम पर बोर्ड के विद्यार्थियों के साथ ठगी की जा रही है.

यही नहीं व्हाट्सएप मैसेज की सहायता से 10वीं 12वीं के बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों और उनके पेरेंट्स को 85% से अधिक अंक वाली फेक मार्कशीट देने का दावा किया जा रहा है. लेकिन इस प्रकार की अंक तालिका केवल एकमात्र होगी क्योंकि इस प्रकार की मध्य प्रदेश बोर्ड की Fake Grade 12th Certificate आपके लिए किसी भी प्रकार  से उपयोगी नहीं होगा. कुछ विद्यार्थियों के द्वारा बताए जाने पर डीवी के द्वारा जिन फेक व्हाट्सएप नंबर  के माध्यम से मैसेज किए गए थे उनकी जांच की जा रही है.

MP Board Result 2023 Kaise Check Kare

MP Board Result 2023 Kab Aayega

MP Board Result Date & Time

MP Board 10th 12th Result

MP Board 10th-12th Result Date and Time

MP Board Fake Marksheet Scam 2023

MP Board Fake Marksheet Scam 2023: मध्यप्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से आयोजित की जाने वाली 10वीं 12वीं की परीक्षाओं को लेकर एक बड़ी अपडेट जारी करते हुए कहा गया है कि जिस प्रकार से पहले ऑनलाइन पेपर लीक को लेकर लगातार जालसाजी की जा रही थी. उसी तरह से अब नए नए व्हाट्सएप नंबर उसे बोर्ड कक्षा के विद्यार्थियों और उनके पेरेंट्स को व्हाट्सएप मैसेज करके कहा जा रहा है, कि यदि  85% से अधिक अंक वाले वार्षिक तैयार करनी हो तो एडमिट कार्ड और ₹15000 की राशि भेजनी होगी.

ऐसे में जालसाजी के द्वारा बातचीत के दौरान यह भी कहा गया है. कि यदि वह ₹15000 और एडमिट कार्ड देते हैं तो उन्हें जल्द से जल्द रिजल्ट तैयार करके इच्छा अनुसार अंक तैयार करके दिए जाएंगे  ऐसे में इस  खबर को लेकर काफी ज्यादा असमंजस में पड़ी हुई माध्यमिक शिक्षा मंडल जांच के लिए जुटी हुई है. व्हाट्सएप मैसेज के दौरान  जालसाजी और से बातचीत के दौरान बीवी ने पता किया है कि वह ₹15000 की मांग और एडमिट कार्ड चाहते हैं जिसके बदले में रिजल्ट तैयार करके देंगे.

MP Board Fake Marksheet Scam 2023 Overview

 

Article Name  MP Board Fake Marksheet Scam 2023
Board Name  Board OF Secondary Education
Class 10th &12th 
Type Of Article  Latest Update 
State  Madhya Pradesh
Website mpbse.nic.in

 

Join

Fake Grade 12th Certificate

मध्यप्रदेश में फेंक परसेंटेज बढ़ाने को लेकर काफी ज्यादा खबरें वायरल हो रही है ऐसे में बताया जा रहा है, कि डीबी मैं इस पूरी वार्तालाप के बीच जब एक व्हाट्सएप मैसेज करने वाले व्यक्ति से वार्तालाप की तो पता चला. कि वह भोपाल के ही माध्यमिक शिक्षा मंडल के ऑफिस से सूचना प्रदान कर रहा है 85% अंक वाली फेक मार्कशीट तैयार करने से पहले ₹15000 की मांग की है जिसको देने के बाद ही आपको  अंकतालिका उपलब्ध हो पाएगी. जब डीवी के द्वारा अन्य सवाल पूछे गए तो वार्तालाप करता ने सवालों के किसी भी प्रकार का जवाब नहीं दिए और.

अंत में सारे व्हाट्सएप मैसेजेस को हाथो हाथ डिलीट कर दिए. इधर जब बोर्ड के अधिकारियों से वार्तालाप हुई तो पता चला कि उन्हें इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं है यहां तक कि उनका कहना है, कि माध्यमिक शिक्षा मंडल कि इस प्रकार की व्यवस्था है. कि कोई भी व्यक्ति या गिरोह हो  85% से अधिक अंक वाली मार्कशीट बनाना तो दूर किसी भी विद्यार्थी की फेल की मार्कशीट भी नहीं बना सकता.

 

MP Board Fake Marksheet Scam
MP Board Fake Marksheet Scam

 

Latest News of Fake Marksheet 

बोर्ड कक्षा के रिजल्ट को तैयार करने से जुड़ी इस व्हाट्सएप की बात को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि हम तक अभी तक इस प्रकार की कोई सूचना नहीं पहुंची है ना ही हम इस बात से किसी भी प्रकारकी जानकारी जानते हैं बोर्ड के अधिकारियों द्वारा यह भी कहा गया है कि टेलीग्राम पर  ऑनलाइन पेपर देखने की खबर  के बारे में हम अवश्य जानते हैं लेकिन  इस प्रकार  ₹15000 की राशि लेकर बोर्ड कक्षा का रिजल्ट तैयार करना इस खबर के बारे में अभी तक किसी भी प्रकार की जानकारी हमारे तक नहीं है.

Inter Fate Certificate

अगर आप जानना चाहते हैं कि आखिरकार व्हाट्सएप पर फैले इस मैसेज में क्या लिखा हुआ तो आपको बता दें कि इस मैसेज में लिखा गया था “कि दसवीं बारहवीं की उन सभी विद्यार्थियों को एक महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहना चाहते हैं कि जो भी विद्यार्थी 85% अंक वाली अंक तालिका प्राप्त करना चाहते हैं तो उन्हें अपने एडमिट कार्ड और ₹15000 की राशि देनी होगी तो उन्हें 2 दिन में 85% अंक वाले अंक तालिका बहुत ही आसानी से मात्र 2 दिन में उपलब्ध हो जाएगी”  इस मैसेज को पढ़ने के बाद कई विद्यार्थियों तक यह खबर पहुंची तो कई विद्यार्थी इसके नुकसान भी झेल चुके हैं जिन विद्यार्थियों को अपने फेल होने की संभावनाएं दिख रही थी उन्होंने तो ₹15000 की राशि का भुगतान करके ठगे भी जा चुके हैं. हालांकि आला अधिकारियों द्वारा इस खबर की पूरी जानकारी एकत्रित की जा रही है.

FAQs Related to MP Board Fake Marksheet Scam 2023

मध्य प्रदेश बोर्ड फेक मार्कशीट न्यूज़ क्या है?

इस खबर को लेकर बताया जा रहा है मध्य प्रदेश के विद्यार्थियों से ₹15000 और एडमिट कार्ड के बदले  85% अंक वाली मार्कशीट दी जाएगी.

मध्य प्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं कब आयोजित करवाई गई?

मध्य प्रदेश बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन अंतिम मार्च में करवाया गया था जिसके रिजल्ट बहुत जल्द घोषित होने वाले

Official Website mpbse.nic.in
Join Whatsapp Group Click Here
PH Home Page physicshindi.com