MP Board Exam Time Table 2022 Pdf download | MP Board 10th 12th Time Table 2022 Out Now | एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं टाइम टेबल 2022 पीडीएफ़

MP Board Exam Time Table 2022
MP Board Exam Time Table 2022

MP Board 10th 12th Time Table 2022 Out Now | एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं टाइम टेबल 2022 पीडीएफ़ | MP Board Exam Time Table 2022 Pdf download

MP Board Exam Time Table 2022 :- मध्य प्रदेश लोक शिक्षण संचनालय ने आज दिनांक 22 नवंबर 2022 को कक्षा 10वीं तथा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए टाइम टेबल की घोषणा कर दी है, जिससे कि छात्र अपनी बोर्ड परीक्षा 2022 की तैयारी में लग जाएं। इस बार मध्य प्रदेश बोर्ड ने परीक्षा फरवरी के महीने में कराने का फैसला लिया है, जो कि हर साल से लगभग 20 दिन पहले है। प्रत्येक वर्ष बोर्ड परीक्षा का आयोजन मार्च के महीने में किया जाता था। लेकिन इस साल कोविड 19 को ध्यान में रखते हुये बोर्ड ने यह फैसला लिया है। जिसके लिए MP Board Exam Time Table 2022 की घोषणा कर दी है।

कक्षा 9th अर्धवार्षिक परीक्षा 2021 के सभी पेपर तथा सोल्यूशंस पीडीएफ़ डाउनलोड क्लिक here

Join

कक्षा 10th अर्धवार्षिक परीक्षा 2021 के सभी पेपर तथा सोल्यूशंस पीडीएफ़ डाउनलोड क्लिक here

कक्षा 11th अर्धवार्षिक परीक्षा 2021 के सभी पेपर तथा सोल्यूशंस पीडीएफ़ डाउनलोड क्लिक here

कक्षा 12th अर्धवार्षिक परीक्षा 2021 के सभी पेपर तथा सोल्यूशंस पीडीएफ़ डाउनलोड क्लिक here

MP Board Exam Time Table 2022 इतना जल्दी क्यू घोषित किया गया-

एमपी बोर्ड ने कक्षा दसवीं तथा कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए MP Board Exam Time Table 2022 की घोषणा कर दी है। इस टाइम टेबल के अनुसार बोर्ड परीक्षा 2022 का आयोजन हर साल से लगभग 15 दिन पहले किया जा रहा है, बोर्ड ने यह टाइम टेबल 22 नवंबर 2022 को घोषित कर दिया है। बोर्ड परीक्षा 2022 का आयोजन फरवरी के महीने में 17 फरवरी 2022 से कराया जाएगा तथा बोर्ड परीक्षा 2022 का आयोजन इतना जल्दी कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए कराया जा रहा है,

क्योंकि पिछले 2 साल से बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन नहीं हो पाया है और कोरोना की तीसरी लहर मार्च के महीने में आने की आशंका जताई जा रही है, जिसको ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने यह फैसला ले लिया है तथा बोर्ड परीक्षा 2022 का आयोजन फरवरी के महीने में ही कराने का निर्णय ले लिया है, जो भी छात्रों के हित में साबित होगा। जिसके लिए MP Board Exam Time Table 2022 की घोषणा कर दी गई है।

MP Board Exam Time Table 2022

माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश भोपाल की वर्ष 2022 की हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी / हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम परीक्षा / शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण एवं विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डी.पी.एस.ई.) के परीक्षा कार्यक्रम ( MP Board Exam Time Table 2022 ) संलग्न प्रेषित किए जा रहे हैं। कृपया परीक्षा ( MP Board Exam Time Table 2022 ) कार्यक्रमों को शाला के बाहर नोटिस बोर्ड पर परीक्षार्थियों के सूचनार्थ ऐसे स्थान पर चस्पा करने की व्यवस्था करें,

जहां इन्हें सर्व संबंधित जन सुविधापूर्वक देख सकें, कक्षा अध्यापक द्वारा शाला के संबंधित परीक्षार्थियों को उनसे संबंधित परीक्षा विषय, प्रश्न-पत्र, दिनांक, दिवस और समय अंकित करवाने की व्यवस्था करें। जिससे की MP Board Exam Time Table 2022 से संबंधित खबर छात्रों को आसानी से पता लग सके।

MP Board Exam Time Table 2022
MP Board Exam Time Table 2022

मण्डल द्वारा संचालित समस्त परीक्षाएँ प्रातः 10.00 से 01.00 बजे के मध्य परीक्षा कार्यक्रमानुसार सम्पन्न होंगी जो की MP Board Exam Time Table 2022 में बताया गया है। कृपया इसकी सूचना परीक्षार्थियों को विशेष रूप से अंकित करवा दें। प्रत्येक परीक्षार्थी को उसकी परीक्षा का पूर्ण कार्यक्रम ( MP Board Exam Time Table 2022 ) एवं समय ज्ञात हो, इसका कृपया विशेष ध्यान दें। स्मरण रहे कि नियमित / स्वाध्यायी / दृष्टिहीन, मूकबधिर (दिव्याग) परीक्षार्थियों की परीक्षाएँ समान रूप से एक ही तिथि, दिवस एवं समय में सम्पन्न होगी परीक्षा कार्यक्रम MP Board Exam Time Table 2022 मण्डल की वेबसाईट पर भी देखें

MP Board Exam Time Table 2022 के मुख्य निर्देश-

MP Board Exam Time Table 2022 के लिए एमपी बोर्ड ने महत्वपूर्ण निर्देश जारी कीये है- जिसका सभी छात्रों को पता होना बेहद जरूरी है, यह निर्देश MP Board Exam Time Table 2022 से संबंधित है जो कि निम्नलिखित है-

  1. MP Board Exam Time Table 2022 में परीक्षा केन्द्र पर समस्त परीक्षार्थियों की धर्मल क्रीनिंग की जायेगवी, अतः समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रातः 8:30 बजे तक उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 15 मिनट पूर्व के पश्चात् किसी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
  2. MP Board Exam Time Table 2022 में परीक्षा केन्द्र पर सभी छात्रों को अपने नाक, मुँह को मास्क / नकान / कपड़े से ढक कर रखना एवं फिजिकल डिस्टेंस नियमों का पालन सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा परीक्षार्थी अपने साथ हैड सेनिटाइजर की छोटी बोतल अवश्य रखें।
  3. MP Board Exam Time Table 2022 में अभिभावक अपने बच्चों को कोविड 19 संक्रमण से बचने के लिए उनके द्वारा बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी देंगे तथा यह भी सुनिश्चित करेंगे कि उनके बच्चे बीमार ना हो।
  1. MP Board Exam Time Table 2022 में परीक्षार्थी यथासंभव स्वयं का पेयजल बोतल में लेकर आये।
  2. MP Board Exam Time Table 2022 में इस कार्यक्रम को कृपया भलीभांति नोट कर लें परीक्षाकाल में शासन द्वारा यदि कोई सार्वजनिक अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है, तो भी परीक्षायें यथावत कार्यक्रमानुसार सम्पन्न होगी।
  3. MP Board Exam Time Table 2022 में नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षायें उनके विद्यालय में दिनांक 12 फरवरी से 25 मार्च 2022 एवं स्वाध्यायी छात्रों की प्रायोगिक परीक्षायें उन्हें आवंटित परीक्षा केन्द्र पर दिनांक 18 फरवरी से 20 मार्च 2022 के मध्य संचालित की जाएगी। इनकी तिथिया तथा समय ज्ञात करने के लिये प्राचार्य / केन्द्राध्यक्ष से संपर्क स्थापित रखा जाये आवश्यकता पड़ने पर प्रायोगिक परीक्षा अवकाश के दिनों में भी आयोजित की जा सकेगी।
  4. MP Board Exam Time Table 2022 में परीक्षा केन्द्र पर समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रातः 9:30 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा परीक्षा कक्ष में प्रातः 6:45 बजे के पश्चात किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
  5. MP Board Exam Time Table 2022 में परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनिट के (प्रात 9:50 बजे से पूर्व छात्रों को उत्तर पुस्तिका एवं 05 मिनिट के (प्रातः बजे से पूर्व प्रश्न-पत्र दिये जायें। मण्डल, आवश्यकता होने पर तिथि एवं समय में कभी भी बिना पूर्व सूचना के परिवर्तन कर सकता है,
  1. MP Board Exam Time Table 2022 में माध्यमों से संसूचित करेगा। 10. हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी के नियमित एवं स्वाध्यायी छात्रों के लिये प्रायोगिक विषयों को छोड़कर समस्त विषय के प्रश्न पत्र 80 अंकों का होगा एवं स्वाध्यायी छात्रों के लिए 50 अंकों के प्राप्तांक का 100 प्रतिशत अधिभार देकर अंकसूची प्रदाय की जायेगी।

MP Board Exam Time Table 2022 पीडीएफ़ कैसे डाउनलोड करें-

एमपी बोर्ड ने बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए टाइम टेबल की घोषणा कर दी है जिसके तहत 17 फरवरी से बोर्ड परीक्षाएं स्टार्ट हो जाएंगे। छात्रों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है कि एमपी बोर्ड एग्जाम टाइम टेबल 2022 को कैसे डाउनलोड किया जाए। तो छात्र अगर MP Board Exam Time Table 2022 को डाउनलोड करना चाहते हैं तो सभी छात्र MP Board Exam Time Table 2022 को दो तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं, एक तो सभी छात्र एमपी बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर के टाइम टेबल को डाउनलोड कर सकते हैं।

अथवा आप हमारी इस वेबसाइट के माध्यम से भी टाइम टेबल को डाउनलोड कर सकते हैं। जिसकी लिंक आपको नीचे मिल जाएगी, उस लिंक पर क्लिक करके MP Board Exam Time Table 2022 को आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हो

कक्षा 12 वार्षिक परीक्षा 2022 का टाइम टेबल पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें

कक्षा 10 वार्षिक परीक्षा 2022 का टाइम टेबल पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें

MP Board Exam Time Table 2022 ( MP Board 10th Date Sheet 2022: Subject-wise Time Table )

DateSubjects
Friday, 18 February, 2022Hindi
Tuesday, 22 February, 2022Mathematics
Thursday, 24 February, 2022Urdu
Saturday, 26 February, 2022Social Science
Wednesday, 2 March, 2022Science
Saturday, 5 March, 2022English
Tuesday, 8 March, 2022Sanskrit
Wednesday, 9 March, 2022Marathi, Gujarat, Punjabi, Sindhi
Painting (Only for Deaf & Dumb students)
Music (Only for Blind Students)
Thursday, 10 March, 2022NSQF (National Skill Qualification Framework)

MP Board Exam Time Table 2022 ( MP Board 12th Date Sheet 2022: Subject-wise Time Table )

DateSubjects
Thursday, 17 February, 2022English
Saturday, 19 February, 2022Hindi
Monday, 21 February, 2022Physics / Economics / Animal Hus. Milk trade Poultry Farming & Fishery / Element of Science / History of Indian Art / Vocational Paper 1
Wednesday, 23 February, 2022Biotechnology / Indian Music
Thursday, 24 February, 2022Biology
Friday, 25 February, 2022Political Science / Vocational Paper 2
Monday, 28 February, 2022Chemistry / History / Business Studies / Ele. of Science & Maths Useful for Agriculture  / Drawing & Painting / Home Management, Nutrition & Textile / Vocational Paper 3
Thursday, 3 March, 2022Mathematics
Friday, 4 March, 2022Sociology / Psychology / Agriculture (Humanities Group) / Home Science (Arts Stream) / Drawing & Designing / Book-Keeping & Accountancy / Environmental Education and Rural Development + Entrepreneurship (Vocational)
Monday, 7 March, 2022Informatic Practices
Wednesday, 9 March, 2022Geography / Crop. Production & Horticulture  / Still Life & Design / Anatomy Physiology & Health
Thursday, 10 March, 2022Urdu / Marathi
Friday, 11 March, 2022NSQF (National Skill Qualification Framework) / Physical Education
Saturday, 12 March, 2022Sanskrit

महत्वपूर्ण जानकारियाँ —

“बोर्ड परीक्षा के लिए TIPS & TRICKS के लिए यहाँ पर क्लिक करें। ”

एमपी बोर्ड मॉडल पेपर्स डाउनलोड करने के लिए यहाँ पर क्लिक करें 

एमपी बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा सिलेबस पीडीएफ़ डाउनलोड क्लिक here

एमपी बोर्ड त्रैमासिक परीक्षा 2021 के सभी पेपर पीडीएफ़ डाउनलोड click here


mp board 10th 12th time table 2022 out Now | MP Board 10th 12th Time Table 2022 PDF | MP Board Exam Time Table 2022 PDF Download

Madhya Pradesh Public Teaching Concertural This time Madhya Pradesh Board has decided to get the exam in the month of February, which is about 20 days before every year. Each year the board exam was organized in the month of March. But keeping this in mind this year Kovid 19 has taken this decision. For which mp board is announced to 2022 .

MP Board Exam time table 2022 so early Q declared

MP Board is announced 2022 has been announced. Please arrange the examination ( MP Board Exam Time Table 2022 ) Arrange the programs on the notice board outside the school. The news related to the students related to the mp board exam time table 2022 Easily know.

MP Board exam time table 2022 Key directions –

  • Mp Board Exam Time Table All students at the examination center to cover their nose, mouth mask / cloth / clothes and follow the physical distance rules will be compulsory with them.
  • mp board in 2022 Parents will give information about the precautions that will be taken by their children to avoid 19 infections and also ensure that their children are not sick.
  • Mp Board Exam Time Table Experimental examinations of regular candidates in their school from February 12 to 25 March 2022 and the experimental examinations of self-employed students In order to know their dates and time, contact the Principal / Central Principal should be established when the experimental examination will be held in the days of holiday.
  • MP Board exam time table will be present at all examinations at 9:30 in the examination room at the examination center in the examination room, no entry to any student after 6:45 pm

एमपी बोर्ड की सभी महत्वपूर्ण खबरों के लिए आप विज़िट करते रहिए physicshindi.com वेबसाईट पर तथा इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर अवश्य करें।