दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है कि मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा इस बार फरवरी के माह से ही आयोजित की जाएगी और हर साल की तरह इस बार भी अब माशिमं ने परीक्षा को लेकर सख्ती बरती है l आपको बता दें कि इस बार परीक्षा केंद्र में तो सख्ती होगी ही होगी इसके अलावा सोशल मीडिया के जितने भी एजुकेशनल ग्रुप हैं उनमे भी माशिमं नज़र रखेगा l आपने सुना होगा कि कई बार प्रदेश में पेपर लीक होने की अफवाह उड़ाई जाती है l लेकिन इस बार यदि कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही हो सकती है l
MP Board Exam Social Media पर होगी अधिकारियों की नज़र
दोस्तों आज के न्यूज़ पेपर में आपने बोर्ड परीक्षा को संचालित करते हुए माशिमं के आदेश को ज़रूर पढ़ा होगा जिसमे मंडल ने साइबर पुलिस को पत्र भी लिखा है कि परीक्षा होना है और इस बीच सोशल मीडिया में कोई भी तरह की प्राइवेसी वाली चीज़ें लीक न हो और इस पर सख्ती से लोग पालन करें l आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला l
इस बार सोशल मीडिया ग्रुपों पर भी रहेगी नजर
सायबर पुलिस को भी पत्र लिखा है पिछली बार पेपर की गोपनीयता भंग हुई थी। यह सोशल मीडिया पर परीक्षा के पूर्व वायरल होने लगे थे। इस बार मंडल ने सायबर पुलिस को भी सोशल मीडिया के ग्रुप पर नजर रखने के लिए कहा है। पेपर लीक या बोर्ड परीक्षा जैसे मिलते-जुलते नामों वाले ग्रुप पर नजर रखी जाएगी। मंडल के अधिकारियों ने बताया कि कॉपियों के मूल्यांकन के लिए भी प्लानिंग की जा रही है। इस बार कोशिश रहेगी कि जल्द परिणाम घोषित किए जाएं क्योंकि इस साल लोकसभा चुनाव भी होना है।
MP Board Exam overview
Title | MP Board Exam Social Media पर होगी अधिकारियों की नज़र |
Organization | Madhya Pradesh Board of Secondary Education, Bhopal |
Board | MP Board |
Class | 10th & 12th |
Session | 2023-24 |
Exam Mode | Offline |
Exam Month | February 2024 |
Article type | Board exam News |
Official website | mpbse.nic.in |
10वीं-12वीं की परीक्षा में हर सब्जेक्ट के 4 सेट होंगे
प्रदेश में हाई स्कूल और हायर सेकंडरी परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए 150 से ज्यादा फ्लाइंग स्क्वॉड बनेंगे। एक स्क्वाड में तीन से चार सदस्य होंगे। यह स्क्वाड माध्यमिक शिक्षा मंडल (मशिमं) के अलावा जिला शिक्षा अधिकारी और स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बनाए जाएंगे। इसी के साथ प्रत्येक विषय के पेपर के चार सेट तैयार किए गए हैं।
प्रवेश पत्र के कोड स्कैन कर सकेंगे
मंडल परीक्षार्थियों को दिए जो वाले प्रवेश पत्र में क्यूआर कोड भी रहेगा। इसमें संबंधित छात्र से संबंधित डिटेल रहेगी। फ्लाइंग स्क्वाड के सदस्य चाहें तो शक होने पर इसे स्कैन कर सकेंगे। गौरतलब है कि परीक्षा कक्ष में केवल फ्लाइंग स्क्वाड के सदस्यों को ही मोबाइल ले जाने की अनुमति रहेगी क्योंकि यह पेपर बंटने के बाद पहुंचेंगे। अन्य किसी को भी मोबाइल रखने की अनुमति नहीं होगी। इनमें केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष सहित परीक्षा कार्य में लगे अन्य कर्मचारी शामिल हैं।
विधार्थी हो जाए सावधान
दोस्तों यदि आप भी इस वहम में है कि परीक्षा होने से पहले पेपर लीक हो जाएगा और आपको मिल जाएगा तो ये आप बहुत बड़ी झूटी आस में है l इस बार ऐसा कुछ नहीं होने वाला है l और यदि होता भी है तो जो लोग भी उसमे शामिल होंगे सबसे के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो सकती है l तो बेहतर है कि ज़रा सा मार्क्स के लिए अपना फ्यूचर दाव पर न लगाए और मेहनत से अपने आपको काबिल बनाये l यदि आप अभी भी मेहनत करके कम नंबर ले आते हैं तो इससे आपके पास आत्मविश्वास की ताकत होगी और भविष्य में आप किसी भी परीक्षा को अपने बलबूते पर मेहनत से पास कर सकेंगे l
Join Whatsapp Group | Click Here |
PH Home Page | physicshindi।com |