MP Board Exam 2024 New Ruels : जानिए क्या करना चाहिए अब आपको

MP Board Exam 2024 New Ruels : दोस्तों हर साल माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड परीक्षा आयोजित करने से पहले कुछ दिशा – निर्देश जारी करता है, जिसे सभी को फॉलो करना ज़रूरी होता है l कभी ये आदेश शिक्षकों के लिए होता है तो कभी विधार्थियों के लिए और कभी कभार परीक्षा सञ्चालन की देख-रेख के लिए होता है l ऐसे में आपको बता दें कि वर्ष 2024 में जारी होने वाली परीक्षा के लिए भी कुछ आदेश जारी हुआ है, जिसे सभी को जान लेना चाहिए l

MP Board Exam 2024 New Ruels

दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि MP Board Exam 2024 New Ruels क्या है और किसके लिए हैं, और आगामी वर्ष यानी कुछ ही दिनों में आयोजित होने जा रही परीक्षा के लिए विधार्थियों को क्या क्या बातों का ध्यान रखना चाहिए l दोस्तों अगर आप भी इस साल कक्षा 10वीं अथव  कक्षा 12वीं की परीक्षा देंगे तो इस पोस्ट को आखिर तक पढ़ें l इस पोस्ट में विधार्थियों के लिए भी हम कुछ MP Board Exam 2024 New Ruels बताएँगे l

Join

MP Board Exam 2024 New Ruels overview

TitleMP Board Exam 2024 New Ruels
OrganizationMadhya Pradesh Board of Secondary Education, Bhopal
BoardMP Board
Class10th & 12th
Session2023-24
Exam ModeOffline
Exam MonthFebruary 2024
Article typeBoard exam Rules
Official websitempbse.nic.in

MP Board Exam 2024 New Ruels क्या है

दोस्तों माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल द्वारा जारी होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए कुछ आदेश मंडल ने जारी किया है l जिसे सभी को जानना ज़रूरी है l आपको बता दें कि इस बार मंडल ने नक़ल और पेपर लीक होने की खबर को लेकर भी आदेश जारी किया है l जिसमे बताया गया है कि पुलिस साइबर कैफ़े को आदेश दिया गया है कि अब से सोशल मीडिया के ग्रुप में निगरानी रखी जाए, क्योंकि कुछ लोग सोशल मीडिया पर पेपर लीक होने की अफवाह भी फैलाते है, यदि कोई ऐसा मामला पेश आता है तो अधिकारी उस पर सख्त से सख्त कार्यवाही करेंगे l

MP Board Exam 2024 New Ruels विधार्थियों के लिए

दोस्तों आपको बता दें कि MP Board Exam 2024 New Ruels फ़िलहाल विधार्थियों के लिए तो जारी नहीं किये गए है l हाँ लेकिन फिर भी सावधानी बरतने हेतु विधार्थियों को परीक्षा की अवधि हमारे द्वारा बताए जा रहे कुछ विशेष बातों को ज़रूर अपना लेना चाहिए :

  1. परीक्षा के ख़त्म होने तक अब विधार्थी को मोबाइल और दोस्ती यारी बंद कर देना चाहिए
  2. पहले पेपर के एक दिन पहले ही विधार्थी को एडमिट कार्ड, पानी की बोतल, और पैन इंस्ट्रूमेंट इत्यादि तैयार रख लेना है
  3. यदि आपका सेंटर आपके घर से दूर है तो साधन (गाड़ी, बस, ऑटो) का बंदोबस पहले ही कर लें
  4. सोशल मीडिया में परीक्षा सम्बन्धी फेक न्यूज़ से खुद भी बचे और अपने दोस्तों को भी बचाए

 

Join Whatsapp GroupClick Here
PH Home Pagephysicshindi।com