एमपी बोर्ड: कोविड संक्रमण को देखते हुए 136 केंद्र बढ़ाए, इस बार 4 हजार सेंटरों पर परीक्षा
MP Board Exam 2022 Center List : एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की कक्षाओं में कोरोना का असर साफ दिख रहा है। गत वर्ष की अपेक्षा दोनों कक्षाओं में 1.47 लाख स्टूडेंट्स कम हो गए हैं। हालांकि बोर्ड ने संक्रमण को देखते हुए फिजिकल डिस्टेंसिंग के लिए लगभग 136 सेंटर बढ़ा दिए हैं। इस तरह लगभग चार हजार सेंटरों में दोनों पिछले चार साल में 10वीं एवं 12वीं कक्षाओं के 17.90 लाख स्टूडेंट परीक्षा देंगे। 2020 में 3,864 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी।
10वीं की परीक्षाएं 18 और 12वीं की 17 फरवरी से शुरू होंगी। अधिकारियों के मुताबिक, 15 जनवरी के बाद एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। छात्र मंडल की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा एडमिट कार्ड स्कूलों में भी भेजे जाएंगे। विद्यार्थियों के बीच दो गज की दूरी का पालन हो सके, इसके लिए ऐसे स्कूलों का चयन किया गया है, जिसमें कक्षों की संख्या अधिक है।

डेढ़ घंटे पहले शुरू हो जाएगी एंट्री
अधिकारियों के अनुसार, परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पहले विद्यार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। यदि किसी विद्यार्थी को बुखार या सर्दी-जुकाम मिलता है, तो उनके लिए आइसोलेशन कक्ष बनाए गए हैं। विद्यार्थियों को डेढ़ घंटे पहले परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचना होगा।
बोर्ड के परीक्षा के समय में भी बदलाव
बोर्ड ने परीक्षा के समय में भी बदलाव किया है। इस साल दोनों कक्षाओं की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक होगी। छात्र-छात्राओं को 8.30 बजे तक परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना होगा, ताकि थर्मल स्क्रिीनिंग हो सके। परीक्षा के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य होगा। विद्यार्थियों को सेनिटाइजर एवं पानी की बोतल भी साथ लयनी होगी।
परीक्षा फॉर्म में सुधार का अंतिम मौका-
इधर बोर्ड ने छात्रों के परीक्षा फॉर्म में सुधार के लिए सिर्फ 15 जनवरी तक का वक्त दिया है जिसके तहत आज आपके पास अंतिम दिन है। हालांकि विशेष लेट फीस 10 हजार रुपए के साथ परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख 17 जनवरी तक है। अधिकारियों के मुताबिक, संशोधन प्रकरण की संख्या कम से कम हो, इसके लिए कियोस्क पर परीक्षा आवेदन पत्र की त्रुटियों में सुधार की तारीख को बढ़ाया गया है।
अंतिम चार साल का रिकार्ड – छात्रों के आवेदन
2021-2022 | 17.90 लाख |
2020-2021 | 17.32 लाख |
2019-2020 | 19.39 लाख |
2018-2019 | 18.59 लाख |