Mp board exam 2022 | कक्षा 10वीं के 18 फरवरी और 12वीं की 17 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं
मध्यप्रदेश में मप्र बोर्ड दसवीं की वार्षिक परीक्षा 18 फरवरी से और कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षा 17 फरवरी से आयोजित की जाएगी। माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने वर्ष 2022 की दसवीं व बारहवीं परीक्षा की समय सारिणी जारी कर दिया है। वहीं बारहवीं व्यावसायिक पाठ्यक्रम परीक्षा/शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण, विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डीपीएसई) के परीक्षाा कार्यक्रम घोषित किए हैं। सभी परीक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच आयोजित की जाएंगी।
सुबह 10 बजे से शुरू होगी परीक्षा
फरवरी में ठंड होने के कारण सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक परीक्षा आयोजित की जा रही है। कक्षा 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी से 11 मार्च तक और बारहवीं की परीक्षा 17 फरवरी से 12 मार्च 2022 तक आयोजित की जाएंगी। दसवीं का पहला पेपर हिंदी का होगा। वहीं बारहवीं का पहला पेपर अंग्रेजी का होगा। इसी तरह शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षा (द्वि वर्षीय पाठ्यक्रम) के प्रथम वर्ष की परीक्षा 18 फरवरी से और द्वितीय वर्ष की 19 फरवरी से तथा विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डीपीएसई) (द्वि वर्षीय पाठ्यक्रम) के प्रथम वर्ष की परीक्षा 18 फरवरी से और द्वितीय वर्ष की परीक्षा 19 फरवरी 2022 से आयोजित की जाएगी। कोविड के कारण विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर डेढ़ घंटे पहले पहुंचना होगा, थर्मल स्क्रीनिंग के साथ-साथ सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन करते हुए अंदर प्रवेश दिया जाए। विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 8:30 बजे तक उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा कक्ष में 9:45 बजे के बाद किसी भी विद्यार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।