MP Board Copy Checking Funny Answer 2022: परीक्षार्थियों ने उत्तर पुस्तिकाओं में लिखी कहानी

MP Board Copy Checking Funny Answer 2022 – बीते कुछ वर्षों से करोना संक्रमण के कारण नागरिकों के जिस तरह कारोबार में परेशानी हुई है , घर की आर्थिक स्थिति में परेशानी हुई है l इसी तरह छात्र-छात्राओं की पढ़ाई में भी काफी नुकसान हुआ है l जिसका प्रूफ आज हम आपको इस पोस्ट में देने वाले हैं l दोस्तों माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश की बोर्ड परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं l परीक्षा समाप्त होने के बाद कॉपियों का मूल्यांकन भी शुरू किया जा चुका है तथा अब कार्य प्रगति पर है और जल्द ही रिजल्ट आने की संभावना है l लेकिन कॉपी चेकिंग के दौरान कई छात्र-छात्राओं की चोरी पकड़ी गई l

MP Board Copy Checking Funny Answer 2022

बताया जा रहा है कि छात्रों ने सवालों के जवाब ऐसे- ऐसे लिखे हैं जिसे पढ़कर लोग हैरान हैं l छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में इस तरह से मजाक मस्ती में सवालों के जवाब लिखे हैं जैसे यह कोई परीक्षा नहीं बल्कि हंसी-खेल की प्रतियोगिता है l विशेषज्ञों का कहना है कि यह सब ऑनलाइन पढ़ाई करने के कारण हुआ है ऑनलाइन पढ़ाई करने से छात्र-छात्राओं के लिखने की आदत छूट गई थी और वह किसी भी सवाल की जवाब को ठीक से याद नहीं कर पाते थे, लिखने की आदत छूटने से उनकी हैंडराइटिंग में भी काफी असर पड़ा है जो कि आप नीचे देख सकते हैं l

Join

छात्रों द्वारा उत्तर पुस्तिका में लिखे गए कुछ वाक्य

‘सर, मेरे घर में सबको कोरोना हो गया था। इस कारण पढ़ाई नहीं कर पाया हूं। आप पास कर देंगे तो साल बच जाएगा। आपको और आपके बच्चों को भगवान खुश रखेगा।’ ‘कोरोना में पिता की मौत हो गई है, घर मुझे चलाना पड़ता है। इसलिए पढ़ाई ठीक से नहीं हो पाई है। आपकी मेहरबानी होगी तो पास हो जाऊंगा।’

ये कुछ बहाने हैं जो कक्षा दसवीं और बारहवीं के परीक्षार्थियों ने अपनी उत्तर पुस्तिकाओं में लिख मूल्यांकन करता हूं पर भावनात्मक रूप से दबाव बनाने का प्रयास किया। हालांकि शिक्षकों पर इस तरह के वहानों का कोई प्रभाव नहीं पड़ा। इसके साथ ही कुछ परीक्षार्थियों ने किसी प्रश्न के उत्तर में कहानी लिख कर कापी भरने का प्रयास भी किया।

उल्लेखनीय है कि इंदौर जिले में दसवीं और बारहवीं कक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाएं जांचने का काम मालव कन्या विद्यालय में चल रहा है। बारहवीं की पूरी उत्तर पुस्तिकाएं जांची जा चुकी हैं। अब केवल दसवीं कक्षा की संस्कृत और अंग्रेजी की कुछ उत्तर पुस्तिकाएं बाकी है। यह काम भी इसी सप्ताह पूरा हो जाएगा। करीब 550 शिक्षक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर रहे हैं।

इस वर्ष उत्तर पुस्तिका में अधिक संख्या में हुई गलती

मूल्यांकन में जुटे एक शिक्षक ने नाम नहीं छापने का अनुरोध करते हुए बताया कि वैसे तो हर बार इस तरह के मामले सामने आते हैं, लेकिन इस बार इनकी संख्या ज्यादा थी। उत्तर पुस्तिकाओं के अंत में परीक्षार्थियों ने इस तरह के नोट लिख दिए हैं। इसके अलावा कापी भरने के लिए मन से कहानी लिखने का काम भी परीक्षार्थी करते हैं। अचानक मूल्यांकन करते-करते इस तरह की कापी सामने आने पर हम लोग उसे जोर से पढ़ कर दूसरे साथियों को सुना देते हैं। इससे कुछ समय के लिए हंसी का माहौल भी बन जाता है।

उन्होंने बताया कि इसके पीछे का एक प्रमुख कारण यह है कि जिस परीक्षार्थी ने आखिरी बार 7वीं की परीक्षा आफलाइन दी थी, उसे अब दसवीं में परीक्षा हॉल में आने का मौका मिला है। यही हाल बारहवीं के बच्चों का भी है। उन्होंने आखिरी आफलाइन परीक्षा 9वीं ! कक्षा की 2010 में दी थी। बच्चों को लिखने की आदत छूट गई है।

MP Board Copy Checking Funny Answer 2022
MP Board Copy Checking Funny Answer 2022

 

छात्रों ने कॉपी में लिखी मनगढ़ंत कहानी

  • सबसे अधिक कोरोना को जिम्मेदार ठहराया गया है।
  • मा की बीमारी, घर के आर्थिक हालात भी एक प्रमुख बहाना था।
  • परीक्षार्थियों ने यह भी लिखा कि उन्हें उम्मीद थी कि इस बार भी ऑनलाइन परीक्षा हो जाएगी।
  • परीक्षार्थियों ने सवाल के जवाब लिखते समय बीच में सवाल फिर से लिख दिए l
  • कई परीक्षार्थियों ने जवाब को लंबा करने के लिए उनके विषय से  हटकर कुछ अन्य लिख दिया।

कुछ नहीं मिलने वाला छात्रों की इन करतूत से

अधिकारियों के अनुसार हमारी मूल्यांकन व्यवस्था ही ऐसी है कि जिसमें किसी प्रकार ढिलाई नहीं हो सकती है। कोई भी उत्तरपुस्तिका तीन स्तर से होकर गुजरती है। इसमें पहले मूल्यांकन कर्ता उसकी जाच करता है। इसके बाद उप मुख्य परीक्षक उसकी जांच करता है। इसके बाद मुख्य परीक्षक भी इस पर हस्ताक्षर करता है। इसके अलावा मूल्यांकन केंद्र में पर्यवेक्षक भी लगातार घूमते रहते है। इससे गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं रहती है।

छात्रों की कहानी-शिक्षकों की परेशानी

वर्षों से मूल्यांकन कर रहे शिक्षकों के अनुसार इस बार सबसे अधिक परेशानी यह है कि बीते दो साल से आनलाइन पढ़ाई कर रहे परीक्षार्थियों की लिखने की आदत छूट गई है। उनकी हैंडराइटिंग खराब हो गई है। हिंदी विषय में परीक्षार्थियों की पकड़ कमजोर हो गई है। उत्तर पुस्तिकाओं में सबसे अधिक मात्रा की गलती और दूसरी गलतिया हिंदी के पर्चे में ही सामने आई है।

पहले भी हो चुकी है यह हरकतें

दोस्तों इस तरह की गलती केवल वर्ष 2022 में नहीं बल्कि के पहले भी बीते कुछ वर्षों में छात्र-छात्राओं द्वारा यह हरकतें की जा रही हैं l कई बार तो पाया गया है कि छात्रों ने अपनी उत्तर पुस्तिका में ₹100 के नोट भी चिपका दिए हैं l नीचे आप देख सकते हैं कि छात्रों ने पिछले वर्ष कैसी-कैसी करतूत उत्तर पुस्तिका में की l

MP Board Copy Checking Funny Answer

तो दोस्तों आप ने देख लिया है कि बीते कुछ वर्षों में भी यह हरकतें छात्र-छात्राओं द्वारा की गई है लेकिन इस वर्ष ऐसी हरकतें बहुत अधिक मात्रा में छात्र-छात्राओं ने अपनी उत्तर पुस्तिकाओं में की है l उनके मन में जरूर यह सवाल आ रहा होगा कि इन छात्र-छात्राओं का आखिर होगा क्या तो दोस्तों जितने भी सवालों के जवाब इस तरह से दिए गए हैं उनके नंबर नहीं जोड़े जाएंगे l हो सकता है कि कार्यवाही भी की जाए l

Class 10th &12th Result Check Link

 

FAQs about MP Board Copy Checking Funny Answer 2022

1. यह गलती इंसान से छात्राओं ने की है?

दोस्तों मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वीं एवं 12वीं के छात्र – छात्राओं द्वारा यह हरकतें की गई l

2. क्या छात्रों की इस गलती से उन्हें फेल कर दिया जाएगा?

दोस्तों इस के बारे में तो हम नहीं बता सकते l लेकिन इतना जरूर है कि छात्रों ने जिन – जिन सवालों के ऐसे जवाब दिए हैं उनके एक भी नंबर काउंट नहीं किए जाएंगे l

3. छात्रों की इस गलती का जिम्मेदार कौन है?

दोस्तों इसके जिम्मेदार कोई नहीं , बल्कि यह ऑनलाइन पढ़ाई करने का नतीजा है बाकी तो छात्र-छात्राओं की यह सब बहाने हैंl

Telegram GroupClick Here
PH Home PageClick Here